पांच वर्षों के बाद पहली मर्तबा बाबर आजम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के टॉप 10 में शामिल नहीं है लास्ट टाइम दिसंबर 2019 में बाबर आजम 13वें नंबर पर थे और उसके बाद टॉप 10 में कहीं ना कहीं रहे आईसीसी की रैंकिंग में मगर अब वो 12वें नंबर पर आ चुके हैं तो दिसंबर 2019 के बाद पहली मर्तबा ऐसा हुआ है कि वो टॉप 10 से निकले वैसे मेरे से सच पूछे तो मैं आईसीएससी रैंकिंग को को बहुत ज्यादा वेटेज नहीं देता उसकी बहुत ही बेहतरीन एग्जांपल ये है कि t20 के अंदर आपको बुमरा टॉप 10 में नजर नहीं आ र हैं जबकि वनडे में उनका आठवां नंबर है और इसमें किसी को कोई शक नहीं है कि बुमरा इस वक्त वर्ल्ड बेस्ट बॉलर है और वो आईसीसी रैंकिंग में नजर नहीं आ र हैं अगर वो नहीं है तो फिर एक्चुअली में ये कंप्यूटर जनरेट रैंकिंग होती है मैंने इसके ऊपर दो बार बिलॉग किया था कि रैंकिंग कैसे बनाई जाती है इनका एक सॉफ्टवेयर है आईसीसी का उसके अंदर डाला जाता है जो भी बॉलर की परफॉर्मेंस और जब से यू नो वो खेल रहा होता है इसमें एक रीजन हम ये कह सकते हैं कि बुमरा बीच में यू नो के जो कंपट क्रिकेट है बस वही खेलते हैं छोटी मोटी टीम के खिलाफ नहीं जैसे जिंबाब्वे के खिलाफ खेले हैं इंडिया तो वो बुमरा नहीं खेले हैं अभी श्रीलंका के खिलाफ बुमरा नहीं खेले हैं तो कोई बड़ा इवेंट आता है तभी खेलते हैं एक रीजन ये कह सकते हैं वो कम मैचेस खेलते हैं शायद इसलिए वो रैंकिंग में नहीं आ रहे हैं बट इनका एक कंप्यूटर जनरेट सिस्टम है जिसके अंदर वो डालते हैं कि बॉलर ने एक मैच में फर्ज किया एक मैच खेलिया किसी बॉलर में तो डाल देते हैं कि एक मैच खेला किसके खिलाफ खेला वो डाल देते हैं पिच कि जहां पे खेला गया वो डालते हैं फिर डालते हैं कि उस मैच में स्कोर कितना हुआ तो वो भी डाला जाता है कितना स्कोर हुए तो उसके मुताबिक जो रैंकिंग बनती है वो कंप्यूटर खुद निकाल के दे देता है कि इसकी इतनी रैंकिंग बनती है एक मैच में तो यूं करके ये रैंकिंग बनाई जाथ और हर हफ्ते जारी करता है आईसीसी रैंकिंग और इस बार क्योंकि बाब आजम लगातार 15 इनिंग्स में 50 रन भी नहीं कर पाए आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इसलिए वो टॉप 10 से बाहर हो चुके हैं पाकिस्तान के सिर्फ एक बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं वो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 10वें नंबर पर हैं जबकि जोय रोट ये अगर आप इस तरह से देखें तो मुझे लगता है कि टेस्ट की रैंकिंग को अगर आप देखें तो शायद थोड़ा बेहतर रहेगा क्योंकि टेस्ट आज जब से ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शुरू हुई है हर टीम अपनी कंपीटेटिव टीम ही खिलाती है कोई यू नो के वनडे और टी-20 के अंदर ऐसा होता है जब एशिया कप या वर्ल्ड कप नहीं हो रहा या चैंपियंस ट्रॉफी नहीं हो रही तो सब टीमें एक्सपेरिमेंट करती है मगर टेस्ट के अंदर मूमेंट ऐसा नहीं होता क्योंकि हर मैच ही इंपोर्टेंट होता है तो इसके रैंकिंग को मैं काफी हद तक बेहतर मानता भी हूं और आप उसमें निकाल के भी देखिए जोय रूट नंबर वन पर हैं केन विलियमसन टू पे हैं डोरल मिचल थ्री पे हैं स्ट्रफ स्मिथ चार पर हैं पांच पे पांचवे पे हैरी ब्रुक हैं रोहित शर्मा फिर छठे पे आते हैं जैसवाल जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बहुत शानदार इनिंग खेली थी दो-तीन इनिंग्स एक्चुअल में खेली हैं वो सेवंथ पे हैं विरात कोहली एथ पर है उस्मान ख्वाजा नाइंथ पर हैं मोहम्मद रिजवान 10थ पर है तो यह हेलो ब शन जो है वो 11 और फिर बाबर आजम का नंबर आता है 12थ तो ये है आईसीसी की अगर हम बैटिंग की रैंकिंग की बात करें अगर सेम हम आईसीसी बॉलिंग की बात करें तो एवन जो हैं वो नंबर वन पर खड़े हैं ये सबसे खास बात है हेजलवुड नंबर टू पर है इंडिया के जसप्रीत बुमरा तीन पर हैं वही मैंने आपको बोला कि जो वो सब मैचेस खेलते हैं वहां पे रैंकिंग का डिफरेंस जरूर आएगा तो आपको नजर भी आया और अगर आप टॉप 10 बॉलर्स की बात करें तो पाकिस्तान का कोई बॉलर शामिल नहीं है 11थ में आकर पाकिस्तान का एक ही बॉलर शामिल है वो है शाहीन अफरीदी यानी टॉप 10 के अंदर टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में कोई पाकिस्तानी बॉलर नहीं है स्वाय शहीन अफरीदी के जो कि 11थ नंबर के ऊपर आता है और सेम हम अगर वनडे की रैंकिंग करें तो बाबर आजम बैटिंग में नंबर वन जरूर मौजूद हैं मगर उसके बाद तीनों बल्लेबाज जो भारत के हैं उनका कब्जा इसमें रोहित शर्मा शुमन गिल और विराट कोहली हैं ये बिल तरतीब दूसरे तीसरे और चौथे नंबर पर आते हैं अगर t-20 की हम बात करें तो बाबर आजम पांचवें नंबर पर हैं ट्रेविस हेड इधर पहले नंबर पर है सूर्य कुमार जादव दूसरे नंबर पर है फील्ड सॉ तीसरे पे है जैसवाल चौथे पे हैं जो वर्ल्ड कप ही नहीं खेले हैं रिजवान जो है यहां पर छठे नंबर पर हैं बटलर सातवें पर हैं और हैरान कुन तौर पर रोहित शर्मा जो सबसे तगड़ा खेले है वो मुझे नजर ही नहीं आ रहे हैं तो यह है मतलब टी20 वनडे मुझे लगता है कि शायद इतनी इंपोर्टेंट नहीं है जितनी टस क्योंकि सब टीमें अपनी मेन करेक्टर्स के साथ खिलाती हैं सेम अगर आप वंडे की बॉलिंग की तरफ आ जाए आप तो इसमें मुझे हैरानी है क्योंकि उसमें आप देख लीजिए ना कि खेले नहीं है जसप्रीत मुसली इसमें यहां पर आठवें नंबर पर हैं मगर आप बाकी भी बड़े-बड़े बॉलर हैं जिसके अंदर शामी मोहम्मद शामी काफी हसे से नहीं खेल रहे हैं वो भी 12वें नंबर के ऊपर हैं इसके अलावा मिचल स्टार्क नहीं है इसमें र बादा नहीं है टॉप 10 के अंदर ये बड़ी हैरान कुन बात है केशव महाराज पहले नंबर पर हैं जोश हजल वुड दूसरे पर हैं एडम जंप तीसरे पर हैं कुलदीप जादव चौथे पर हैं और फिर एक नबिया के स्कूल्स हैं वो पांचवे नंबर पर हैं मोहम्मद नबी छठे पर हैं शाहीन अफरीदी वाहिद बॉलर हैं जो टेस्ट वनडे टी-20 में अ कहीं ना कहीं पाकिस्तान में सबसे टॉप पर आ रहे हैं यहां पर वनडे की हम बात करें तो वो सातवें नंबर पर हैं जसप्रीत मुमरा आठवें नंबर पर हैं ट्रें बॉल नाइ पर हैं मोहम्मद सराज 10थ नंबर के ऊपर हैं तो यह है और t-20 की हम बात करें तो -20 के अंदर आदिल राशिद का कब्जा है और टॉप 10 के अंदर कोई पाकिस्तानी बॉलर नहीं है पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी यहां पर 13वें नंबर पर हैं यह एक खास बात है और मैं हैरान हूं टी-20 वर्ल्ड कप में बुमरा ने इतनी अच्छी बॉलिंग की सब कुछ हुआ बट उनका नाम नहीं है अकील हुसैन दूसरे पर हैं राशिद खान तीसरे पे मोती वेस्ट के जो हैं वो चौथे पर हैं हस रंगा पांचवे पर है हेजलवुड छठे पर है एन नोकिया सातवें पर है एडम जंपा आठवें पर है फजल हक फूकी बहुत अच्छी बॉलिंग की इसमें कोई शक नहीं है वो नाइंथ पर है ठसाना दव पर है बिश्नोई 11 पर है वर्ल्ड कप नहीं खेले वो अक्षर पटेल खेले हैं वो बवे पर है फिर शाहीन अफरीदी का 13वां नंबर आता है अगर मैं ढूंढूं अर्शदीप सिंह 16 नंबर पर आते हैं तो 20 तक मुझे समझ नहीं आ रही बुमरा कहां चले गए आई डोंट नो आई डोंट नो आई एम सरप्राइज्ड मतलब समय से बाहर है मैं कहीं पढ़ने में गलती तो नहीं कर रहा हूं मैं लेट मी कंफर्म नहीं है भमरा नहीं है यह मुझे समझ नहीं आ रही मतलब रैंकिंग पे इसलिए लोग बहुत से एतराज भी उठाते हैं कि यार ये आपकी कौन सी रैंकिंग है जिसके अंदर मेन कई प्लेयर्स हैं जो नहीं खेल रहे वन के तो मानता हूं मुमरा वर्ल्ड कप के बाद छोटी-छोटी सीरीज तो नहीं खेले हैं बट t-20 वर्ल्ड कप अभी खत्म हुआ इतने मैचेस खेले हैं वो टेस्ट रैंकिंग की बात करें ऑस्ट्रेलिया नंबर वन इंडिया नंबर टू पर है इंग्लैंड नंबर थ्री पे है साउथ अफ्रीका चार पर है न्यूजीलैंड पांचवे पर है न्यूजीलैंड सॉरी श्रीलंका छठे पर है वेस्ट इंडीज सा सातव पर है पाकिस्तान आठवें पर है बांग्लादेश ना पर बांग्लादश तो ऊपर आ गया था पाकिस्तान से तो बांग्लादेश नाइन नंबर पर है पाकिस्तान दो रैंकिंग नीचे आया छठे पर था पाकिस्तान तो दोस्तों ये है टोटल जो रैंकिंग चल रही है इस वक्त इंडिया का कब्जा है ओडीआई में इंडिया का कब्जा है टी20 में टेस्ट में वो दूसरे नंबर पर है तो ये है दोस्तों सारी जो आईसीसी ने अभी ताजा रैंकिंग जारी की है उसके मुताबिक और सबसे खास बात कि जो बहुत मैटर करता जिनके लिए रैंकिंग बहुत से क्रिकेट फैंस ऐसे हैं जो बहुत इसको वेटेज देते हैं अगरचे मैं नहीं देता टेस्ट को मैं जरूर देता हूं मगर ओडीआई को मैं इतना नहीं देता तो टेस्ट रैंकिंग में बाब आजम पांच वर्षों में पहली दफा टॉप 10 से बाहर हो चुके हैं इस बार आप अपनी राय कमेंट के सत में जरूर बताइएगा मेरी तरफ से इतनी इजाजत दीजिए अल्लाह हाफिज