इस सैनिक ने कैप्टन को धोका दिया #shorts#movie #drama #facts #youtube #tv #comedy#popular

Published: Sep 07, 2024 Duration: 00:00:57 Category: Entertainment

Trending searches: you tube tv
जब उस आदमी को अपने पैरों के नीचे लैंडमाइन का पता चला तो उसने ना सिर्फ अपने साथी को वार्निंग नहीं दी बल्कि वो उस पर आगे बढ़ गया लेकिन अगले ही पल निश्चित ही उसके पीछे चल रहे टीम के साथी ने उस पर कदम रख दिया कैप्टन बुरी तरह डर गया उसने हसने की हिम्मत नहीं की उसके पैरों के नीचे की लैंडमाइन किसी भी समय फस सकती थी उसने जैक पर बचाने की उम्मीद से नजर डाली लेकिन दोनों के बीच आमतौर पर खराब रिश्ते थे जैक उस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देना चाहता था इस मौके का फायदा उठाते हुए जैक ना सिर्फ बचाने के लिए आगे नहीं बढ़ा बल्कि उसने अपने हाथों से पिस्तौल निकाल ली कैप्टन ने चाहे कितनी भी रिक्वेस्ट की हो जैक ने नहीं बचाया जैक को इस तरह दूर जाते देख उसे पछतावा हुआ उसने शुरू में उसके साथ अच्छे रिश्ते क्यों नहीं बनाए लेकिन अब बहुत देर हो चुकी थी जल्द ही जैक के वहां से जाने के बाद कुछ ही देर में पीछे से तेज शोर हुआ जंगल में बॉम की आवाज सुनकर जैक ने आखिरकार इस बोट से छुटकारा पा लिया फिर वो घने जंगल में घुस गया जल्द ही वो इस ऑपरेशन की जगह पर पहुंच गया जब वो वहां से सैकड़ों मीटर दूर था वो चौकन्ना हो गया वो शांत खड़ा हुआ एक स्नाइपर राइफल लगाई और गोली को लोड किया हसने की हिम्मत तक नहीं की इतनी दूर से उसे देखा वो जानता था कि दूसरी तरफ भी एक बड़ा स्नाइपर छिपा हुआ है टारगेट पर अचानक ग्लव को हिलते देख जैक ने उसकी पोजीशन का अनुमान लगाया

Share your thoughts