जब उस आदमी को अपने पैरों के नीचे लैंडमाइन का पता चला तो उसने ना सिर्फ अपने साथी को वार्निंग नहीं दी बल्कि वो उस पर आगे बढ़ गया लेकिन अगले ही पल निश्चित ही उसके पीछे चल रहे टीम के साथी ने उस पर कदम रख दिया कैप्टन बुरी तरह डर गया उसने हसने की हिम्मत नहीं की उसके पैरों के नीचे की लैंडमाइन किसी भी समय फस सकती थी उसने जैक पर बचाने की उम्मीद से नजर डाली लेकिन दोनों के बीच आमतौर पर खराब रिश्ते थे जैक उस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देना चाहता था इस मौके का फायदा उठाते हुए जैक ना सिर्फ बचाने के लिए आगे नहीं बढ़ा बल्कि उसने अपने हाथों से पिस्तौल निकाल ली कैप्टन ने चाहे कितनी भी रिक्वेस्ट की हो जैक ने नहीं बचाया जैक को इस तरह दूर जाते देख उसे पछतावा हुआ उसने शुरू में उसके साथ अच्छे रिश्ते क्यों नहीं बनाए लेकिन अब बहुत देर हो चुकी थी जल्द ही जैक के वहां से जाने के बाद कुछ ही देर में पीछे से तेज शोर हुआ जंगल में बॉम की आवाज सुनकर जैक ने आखिरकार इस बोट से छुटकारा पा लिया फिर वो घने जंगल में घुस गया जल्द ही वो इस ऑपरेशन की जगह पर पहुंच गया जब वो वहां से सैकड़ों मीटर दूर था वो चौकन्ना हो गया वो शांत खड़ा हुआ एक स्नाइपर राइफल लगाई और गोली को लोड किया हसने की हिम्मत तक नहीं की इतनी दूर से उसे देखा वो जानता था कि दूसरी तरफ भी एक बड़ा स्नाइपर छिपा हुआ है टारगेट पर अचानक ग्लव को हिलते देख जैक ने उसकी पोजीशन का अनुमान लगाया