फिलिस्तीन इजराइल तनाजा 7 सितंबर 20224 के बाद अपने 12वें महीने में दाखिल हो गया है फिलिस्तीन के साथ क्या हुआ और क्या किया गया यह तो सबको पता ही है आज हम बात करेंगे इजराइल की बदहाली और वहां के बिगड़ते हालात की तकरीबन 12 महीने से इजराइल ने अपनी पूरी ताकत फिलिस्तीन में झोंक रखी है जिसकी वजह से इजराइल में हद से ज्यादा महंगाई बढ़ चुकी है साथ ही इजराइल की इकोनॉमी भी धीरे-धीरे तबाही की तरफ बढ़ रही है इजराइल की जो तस्वीर सारी दुनिया में बनी हुई थी कि इजराइल बहुत ताकतवर मुल्क है इजराइल का यह गुरूर भी मिट्टी में मिल चुका है गुजिदराड़ा हरा किया और उसके कुछ ही दिन बाद दोबारा नेतनयाहू हुकूमत के खिलाफ तकरीबन 8 लाख लोग सड़कों पर उतर आए इजराइली आवाम में इस बात का गुस्सा भरा हुआ है कि इतना वक्त गुजर जाने के बाद भी कैद किए गए इजराइली लोग आज तक आजाद नहीं हो सके