30 दंगे उत्तर प्रदेश के अंदर हो चुके हैं मोदया एक वर्ष में 30 बड़े बड़े दंगे ह हर दंगे में हिंदू प्रताड़ित हुआ है हिंदू जेल में बंद हुआ है और ये सरकार परंपरा की बात करती है किस परंपरा की बात इस सरकार कर रही है कि आतंकवादियों के खिलाफ दायर मुकदमों को वापस लेना कौन सी परंपरा का हिस्सा है और हम लोगों ने कह दिया है सत्ता के संरक्षण में पल रहे गुंडे माफिया अपराधी लुटेरे ये सब के सब मेहरबानी करके तो उत्तर प्रदेश छोड़ कर के चले जाए और अगर उत्तर प्रदेश में रहेंगे तो फिर उनके लिए दो जगह होंगी मुझे लगता है उस जगह कोई भी नहीं जाना चाहेगा देखिए एक्सीडेंट हो सकता [संगीत] है न्यायालय मेरिट के आधार पर फैसला करें फैसले को लागू हम करेंगे और किसी के माई के लाल पर हिम्मत है उत्तर प्रदेश में उपद्रव करके दिखा दे