happen if a man swallowed a live snake? #shorts #snake #3danimation

Published: Sep 03, 2024 Duration: 00:00:33 Category: Education

Trending searches: snake
क्या होगा अगर कोई इंसान जिंदा सांप निगल जाए क्या वह बच पाएगा जब इंसान सांप को निकलता है तो सांप को लगेगा कि वह किसी बिल में जा रहा है और वह बिना किसी प्रतिक्रिया के शांति से अन्न प्रणाली से होकर पेट तक पहुंच जाएगा लेकिन यहां से खतरा शुरू होता है हमारे पेट में इतना मजबूत एसिड होता है कि वह सोने को भी घोल सकता है यह एसिड सांप की त्वचा को जलाने लगेगा जिससे सांप चिड़चिड़ा हो जाएगा और बचने के लिए वो पेट की दीवारों को काटने लगेगा सांप अपना जहर छोड़ देगा जिसमें एक शक्तिशाली हेमो टॉक्सिन होता है ये जर तेजी से खून को जमाने लगेगा जिससे रक्त हृदय जैसे महत्त्वपूर्ण अंगों तक नहीं पहुंच पाएगा कुछ मिनटों में इस दर्दनाक और भयानक तरीके से मौत हो जाएगी

Share your thoughts