क्या होगा अगर कोई इंसान जिंदा सांप निगल जाए क्या वह बच पाएगा जब इंसान सांप को निकलता है तो सांप को लगेगा कि वह किसी बिल में जा रहा है और वह बिना किसी प्रतिक्रिया के शांति से अन्न प्रणाली से होकर पेट तक पहुंच जाएगा लेकिन यहां से खतरा शुरू होता है हमारे पेट में इतना मजबूत एसिड होता है कि वह सोने को भी घोल सकता है यह एसिड सांप की त्वचा को जलाने लगेगा जिससे सांप चिड़चिड़ा हो जाएगा और बचने के लिए वो पेट की दीवारों को काटने लगेगा सांप अपना जहर छोड़ देगा जिसमें एक शक्तिशाली हेमो टॉक्सिन होता है ये जर तेजी से खून को जमाने लगेगा जिससे रक्त हृदय जैसे महत्त्वपूर्ण अंगों तक नहीं पहुंच पाएगा कुछ मिनटों में इस दर्दनाक और भयानक तरीके से मौत हो जाएगी