IC 814 : The Kandahar Hijack Review | FILMI Dhanak

Published: Aug 31, 2024 Duration: 00:02:05 Category: People & Blogs

Trending searches: kandahar hijack
जिसके बाद इसे अफगानिस्तान के कंधार ले जाया गया यह हाईजैक 7 दिन तक चला था इस वेब सीरीज की कहानी कैप्टन देवी शरण और श्री जॉय चौधरी की किताब फ्लाइट ऑफ फियर अ कैप्टन स्टोरी पर आधारित है यह वेब सीरीज [संगीत] है और इसमें एक्टिंग की बात करें तो काफी बड़े-बड़े कलाकार इस सीरीज में शामिल हुए हैं जिन्होंने अपनी-अपनी जगह पर काफी अच्छा रोल प्ले किया है अब बात करते हैं कि क्यों देखें यह सीरीज तो यह सीरीज आप इसलिए देख सकते हैं कि यह एक सच्ची घटना पर आधारित है जिससे कहीं ना कहीं आपको यह अनुभव होगा कि सच में ऐसा भी होता है क्या अभी तक आपने जो भी सीरीज देखी हैं तो उस मामले में यह सीरीज अब तक की सबसे ज्यादा दिनों तक हाईजैक किया गया इस प्लेन को तो यह सच्ची घटना पर आधारित है फिलहाल के लिए जब मैंने सीरीज को देखा तो कहीं ना कहीं इसमें ओवर एक्टिंग नहीं है आपको यह नहीं लगेगा कि फिल्म जो है सिर्फ एक हीरो है एक हीरोइन है ऐसा कुछ नहीं है बस स्टोरी चलती जाती है लेकिन स्टोरी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है कहीं ना कहीं डर यह लगता है कि अब आगे क्या होगा तो कुल मिला के सीरीज को मैं 3.5 स्टार दूंगी अगर आपने यह सीरीज देखी है तो अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें फिलहाल के लिए वीडियो को यहीं पे स्टॉप करती हूं मिलूंगी मैं एक नेक्स्ट वीडियो में तब तक के लिए बायबाय

Share your thoughts