हाय गाइज वेलकम बैक आपका अपने चैनल पे बहुत ही ज्यादा स्वागत है गाइज आज की इस वीडियो में हम बात करेंगे iphone11 के rc8 पे कैसे अपडेट कर सकते हैं सो गाइज आरसी अपडेट और स्टेबल अपडेट में डिफरेंस आपको कोई भी देखने को नहीं मिलता आप दोनों में से किसी भी अपडेट को इंस्टॉल कर सकते हो बस फर्क इतना रहता है कि अपडेट का जो साइज़ है आरसी अपडेट उसका साइज आपको बड़ा देखने को मिलता है एज कंपैरेटिव स्टेबल अपडेट के मुकाबले में सो गाइ iphone11 अपडेट का साइज़ है वह आपको स 6 2gb देखने को मिल जाएगा तो गाइस आरसी अपडेट को इंस्टॉल करने से पहले अपने डिवाइस को पहले आपको प्रिपेयर करना है कुछ आपको इंपॉर्टेंट टिप्स फॉलो करनी है ताकि आपकी बैटरी भी ड्रॉप ना हो उसके साथ आपकी परफॉर्मेंस भी आपके डिवाइस की आपको बढ़िया देखने को मिले एप्लीकेशंस क्रैश ना हो तो इसलिए कुछ इंपोर्टेंट टिप्स मैं आपको सबसे पहले शेयर करूंगा सो सबसे पहले गाइस आपको जाना है सीधा सेटिंग्स में और मेक श्यर रखें कि आपके पास वाई-फाई कनेक्शन होना चाहिए अगर वाईफाई नहीं आपके पास आप किसी अपने दोस्त के घर जाकर अपडेट कर सकते हो अगर उसके घर में वाई-फाई अवेलेबल है तो तो मोबाइल डाटा पे अपडेट नहीं होगा क्योंकि अपडेट का साइज काफी बड़ा है इसलिए वाई-फाई को ही प्रेफर करना पड़ेगा आपको सेकंड स्टेप यह है कि आपको अपने डिवाइस की स्टोरेज को एक बार चेक आउट कर लेना है तो कई यूजर्स के पास 64gb वेरिएंट रहता है से 15gb तक की फ्री स्पेस चार्ज कर लो तो जैसे ही आप चार्ज कर लो पहले ही अपडेट के अपने डिवाइस को तो क्या होगा कि आपकी बैटरी इतनी गर्म नहीं होगी वाइल अपडेटिंग अगर बहुत से यूजर्स ऐसे करते हैं कि अपने डिवाइस को अपडेट के टाइम पे चार्जिंग पे सेट कर देते हैं तो उसके साथ आपका जो डिवाइस है वो काफी ज्यादा हीट प्रोड्यूस करता है डबल हीट होता है आपका डिवाइस उस टाइम पे क्योंकि 20 वाट का फास्ट चार्जर आप यूज कर रहे होते हो उस टाइम के ऊपर भी आपका डिवाइस हीट होता है चार्जिंग और अपडेट के टाइम प भी थोड़ा बहुत हीट करता है इसलिए पहले ही प्रिपेयर करो अपने डिवाइस को उसके बाद अगर आपकी एप्लीकेशंस क्रैश ना हो आपके डिवाइस पे तो आपको पहले ही अपने एप्लीकेशंस को अप टू डेट कर लेना है अपडेट्स के ऊपर जाओ और यहां पर आपको यह सारी एप्लीकेशंस अपडेट कर लेनी है जो भी अपडेट मांग रही होंगी सो जैसे ही आप अपडेट कर लोगे अपनी एप्लीकेशंस को इसके साथ आपको कोई भी एप्लीकेशंस का क्रैश इशू देखने को नहीं मिलेगा उसके बाद आपको एक स्ट्रांग बैकअप क्रिएट करना है अपने आईक्लाउड में जाकर और यहां पर आपको बैकअप नाउ की ऑप्शन के ऊपर टैप करना है और बैकअप नाउ के ऊपर टैप करो आपके सामने यह अपडेट का साइज शो कर देगा कि कितना बैकअप का साइज है आपके डिवाइस के ऊपर तो उसके बाद जैसे ही आपका डिवाइस बैकअप क्रिएट कर लेगा उसके बाद आपको जाना है जनरल पे सॉफ्टवेयर अपडेट्स पे ऑटोमेटिक अपडेट्स में आपको तीनों ऑप्शंस को इनेबल करना है और बीटा अपडेट्स में जाकर आपको पब्लिक बीटा को सेलेक्ट कर देना है और आपके सामने आओ 18 का आरसी अपडेट शो हो जाएगा आ के iphone11 के आ अपडेट पे आई होप आपको यह वीडियो पसंद आई होगी अगर वीडियो पसंद आई तो प्लीज लाइक कर दें चैनल को भी सब्सक्राइब कर दें साथ में बेल नोटिफिकेशन को प्रेस कर दें ताकि आपको अपने चैनल की हर नई वीडियो की नोटिफिकेशन मिलती रहे सो मिलते हैं गाइस अगली वीडियो में सो थैंक्स फॉर वाचिंग थैंक यू सो मच