Zindagi ho gai wiran maa teray janay sa Syed Mohammed Raza Ali Abdi 2024

Published: Aug 27, 2024 Duration: 00:07:27 Category: Entertainment

Trending searches: ali abdi
मां तेरे जाने से जिंदगी हो गई वेरा मां तेरे जाने से अरे घर अब मुझे लगता है सुनसान घर मुझे लगता है सुनसान मां तेरे जाने से जिंदगी हो गई वरा मां तेरे जाने से तेरे होते [संगीत] तेरे होते हुए होते थे जमाने मेरे लगते हैं सब अभी अंजान मां तेरे जाने से बैठकर पास मेरे बात जहां तू करती थी बैठ कर पास मेरे बात जहां तू करती थी अरे सुना वो होगा दालान [संगीत] मां तेरे जाने से मुस्कुरा देती थी तू देख के नादम मुझको मुस्कुरा देती थी तू दे देख के नादम मुझको अरे खो गई वो तेरी मुस्कान मां तेरे जाने से मौत आज जाती मुझे मां तेरी खिदमत करते मौत आ जाती मुझे मां तेरी खिदमत करते अरे रह गया दिल में ये अरमान मां तेरे जाने से जाते जाते भी दुआ जीने की दी तूने मुझे जाते जाते भी दुआ जीने की दी तूने मुझे अरे अब हुई है तेरी पहचान मां तेरे जाने से सब एहसानों में सबसे बड़ा एहसान है मां का कि तूने शबीर पे रोना भी सिखाया मुझको तूने शबीर पे रोना भी सिखाया मुझको अरे याद कितने करू एहसान मां तेरे जाने से मां से लिपटे हुए रो ते हुए कहते थे हुसैन मां से लिपटे हुए रोते हुए कहते थे हुसैन जाती अब है ये मेरी जान मां तेरे जाने से बाद मेरे भी यूं ही मिलके सभी ऐसे रहे बाद मेरे भी यूंही मिलके सभी ऐसे रहे अरे याद आता है ये फर मान मां तेरे जाने से जिंदगी हो गई वेरा मां तेरे जाने से अरे घर अब मुझे लगता है सुनसान मां तेरे जाने से जिंदगी हो गई विरा मां तेरे जाने से

Share your thoughts