क्या केवल पूजा से मिलेगा ज्ञान? ✨ 🧠| Can Worship Alone Bring True Knowledge? #shorts #saraswati

एक साधक हर दिन देवी सरस्वती की पूजा करता था लेकिन उसे लगता था कि उसे कुछ हासिल नहीं हो रहा है उसने देवी से प्रार्थना की हे मां सरस्वती मैं इतनी मेहनत से आपकी पूजा करता हूं फिर भी मुझे विद्या का आशीर्वाद क्यों नहीं मिल रहा साधक केवल पूजा करना ही पर्याप्त नहीं है विद्या प्राप्त करने के लिए समर्पण और ध्यान की आवश्यकता होती है जब तक तुम मन से नहीं पढ़ोगे और सीखने का प्रयास नहीं करोगे तब तक विद्या का आशीर्वाद तुम्हें प्राप्त नहीं होगा साधक ने देवी सरस्वती की बात समझी और सच्चे मन से अध्ययन करने लगा जल्द ही उसे ज्ञान की प्राप्ति होने लगी

Share your thoughts