Milke bhi hum na mile।। 08 SEPTEMBER ।। रेवा नेदिया राघव की बच्ची को जन्म।।

रेवा ने दिया राघव के बच्चे को जन्म ठाकुर साहब के उड़े होश जी हां दोस्तों सीरियल मिलके भी हम ना मिले में आ चुका है काफी बड़ा ट्विस्ट दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि राघव ने रेवा से जबरदस्ती शादी कर ली थी पर रेवा इस शादी को स्वीकार नहीं करती थी क्योंकि उसकी शादी पहले भी हो चुकी थी लेकिन उसका पति मर चुका था जिसके कारण रेवा विधवा हो गई थी राघव ने यह बात जानते हुए भी राघव ने रेवा से शादी कर ली क्योंकि राघव रेवा को बचाना चाहता था अगर वह ऐसा नहीं करता तो ठाकुर साहब रेवा को मार देते लेकिन राघव के होते हुए रेवा पर कोई भी उंगली नहीं उठा सकता था और इसीलिए राघव ने रेवा से शादी की थी वहीं दोस्तों अब राघव और रेवा की लाइफ में आने वाली है खुशियां वहीं दूसरी ओर आप सबको देखने को मिलेगा कि अब कहानी में 1 साल का लीप देखने को मिलेगा उसके बाद आप सब देखेंगे कि रेवा की एक प्यारी सी छोटी सी बच्ची होने वाली है वहीं दूसरी ओर ये सब देखकर ठाकुर साहब काफी ज्यादा गुस्सा होंगे क्योंकि ठाकुर साहब चाहते थे कि राघव और रेवा का कोई बेटा हो इसीलिए अब ठाकुर साहब और रेवा के बीच में दूरियां बढ़ने वाली है और साथ ही साथ सभी परिवार वाले रेवा को पसंद नहीं करेंगे यह सब देखकर राघव भी काफी ज्यादा परेशान होगा और ऐसे में अब राघव ठाकुर साहब और अपने परिवार वालों की परवाह ना करते हुए अभी-अभी दुनिया में अपनी बच्ची को लेकर काफी खुश होगा

Share your thoughts