breathless review | respira series review

दोस्तों ब्रेथलेस का सीजन वंद देख कर के मैंने खत्म कर दिया है और इस सीजन को देखने के बाद मेरा एक्सपीरियंस कैसा रहा यह सीजन आपको देखना चाहिए कि नहीं देखना चाहिए इस बारे में ही बात करेंगे सबसे पहले बात करते हैं सीरीज की कहानी की तो सीरीज में दिखाया गया है एक अस्पताल जहां पे कुछ डॉक्टर हैं अब वह अपने मरीजी को कैसे देख रहे हैं कैसे नहीं देख रहे हैं वही आपको इस सीरीज में देखने को मिलेगा दोस्तों इस सीरीज के अंदर आपको एक के बाद एक मरीज देखने को मिलता है पूरी सीरीज में एक मरीज आएगा दूसरा जाएगा एक आएगा दूसरा जाएगा एक आएगा दूसरा जाएगा इस तरीके से आपको ऐसा लगने लगेगा मैं कोई मूवी नहीं देख रहा हूं बल्कि किसी अस्पताल में बैठा हूं ये सीरीज नॉर्मल इंसान यानी कि जो आम जिंदगी जी रहे हैं उनको तो पसंद नहीं आएगी लेकिन जो डॉक्टर लाइन में है उनको अच्छी लग सकती है इस सीरीज के अंदर एक वीकनेस हो रहा है इसमें आपको सीन देखने को मिलेंगे न्यूड भी एंड सेक्स भी तो फैमिली के साथ तो आप नहीं देख सकते मुझे ये सीरीज काफी लेंथी और बोरिंग सी ही लगी है तो अगर आप ये चीज देखना चाहते हैं तो देख सकते हैं ये सीरीज आपको बाकी मैं इस सीरीज को दूंगा पांच में से दो स्टार मुझे यह सीरीज कुछ खास नहीं लगी है मैं आपसे मिलता हूं नेक्स्ट वीडियो में तब तक के लिए अपना ख्याल रखें जय हिंद

Share your thoughts