Kandahar Hijack: Why Was This Flight Targeted? | The Insight Guru | #Shorts

क्रिसमस की छुट्टियों के चलते काठमांडू की सुंदरता का आनंद ले चुके पर्यटक घर जाने के लिए बेताब थे फ्लाइट 814 जो काठमांडू से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली थी यात्रियों को सुरक्षित दिल्ली पहुंचाने के लिए तत्पर थी यात्रियों की जल्दबाजी में फ्लाइट में चढ़ने के बाद एयरपोर्ट पर कुछ अजीब चीजें घट रही थी जो यात्रियों की नजरों से बच गई सिक्योरिटी स्टाफ की अनुपस्थिति स्कैनिंग मशीन का खराब होना और फ्लाइट के जल्दबाजी में उड़ान भरना इन सभी चीजों ने भारतीय इतिहास के सबसे भयावह हाईजैकिंग को जन्म दिया था यात्रियों को इस खतरनाक स्थिति की बनत भी नहीं थी दोपहर 3:00 बजे पायलट देवी शरण ने फ्लाइट की उड़ान की घोषणा की और फ्लाइट 814 काठमांडू से दिल्ली के लिए उड़ चली

Share your thoughts