Published: Jun 18, 2023
Duration: 00:10:24
Category: People & Blogs
Trending searches: when does the champions league start
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका पवन नेटवर्क के एक और एपिसोड पे इमेजिन कीजिए कर का मैच ऑस्ट्रेलिया बिग बश लीग की टीम फर्स्ट स्कॉरचर्स के साथ हो या फिर राजस्थान रॉयल्स वेस्टइंडीज के करीब बिन प्रीमियम लीग की टीम बरबेड़ोस के साथ मैच खेल कैसा रहेगा दोस्तों ऐसा एक मल्टी नेशन इंटर क्लब टूर्नामेंट पहले हो चुका है आईपीएल के सबसे पहले सीजन जो साल 2008 में हुआ था उसके तुरंत बाद इस टूर्नामेंट को अनाउंस कर दिया था और कुछ सालों के बाद इस टूर्नामेंट को स्क्रैप भी कर दिया था आज के इस वीडियो में हम जानेंगे की कैसे इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई इस टूर्नामेंट का रिस्पांस कैसे था और फिर किन कर्म की वजह से इस टूर्नामेंट को फाइनली डिस्कंटीन्यू किया गया बहुत इंटरेस्टिंग वीडियो होने वाला है दोस्तों अंत तक जरूर देखिएगा और हां अगर आपने अभी तक इस चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो मैं रिक्वेस्ट करता हूं सब्सक्राइब जरूर कीजिए चलिए जल्दी से इस वीडियो को शुरू करते हैं दोस्तों कई सालों की मेहनत और मोशकत के बाद फाइनली ललित मोदी ने साल 2007 में बीसीसीआई को कन्वेंस कर दिया की इंडिया में भी अपनी एक खुद की प्राइवेट फ्रेंचाइजी बेस्ट क्रिकेट लीग हनी चाहिए बोर्ड के इस हरिजनदी के बाद इंडिया के एक अपनी t20 लीग इंडियन प्रीमियम लीग स्टार्ट हुई जिसका फर्स्ट सीजन 2008 में कंडक्ट किया गया ये फर्स्ट एवर आईपीएल सीजन एक धमाकेदार सुपर हिट रहा फैंस को आईपीएल खूब पसंद आया लाखों लोग स्टेडियम में आईपीएल का मजा उठाते थे और करोड़ लोगों ने आईपीएल को टीवी पर देखा फैंस के लिए आईपीएल एक टोटल पैसा वसूल टूर्नामेंट बन गया था इसलिए का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस इतना जबरदस्त रहा की इन्वेस्टर्स ने जितना एक्सपेक्ट किया था उससे ज्यादा रिटर्न ए गया फोर आईपीएल वैसे हेयर तू स्ट अब एक सक्सेसफुल लीग के बाद ललित मोदी और बीसीसीआई ऐसे ही रुकने वाले तो नहीं थे जी तरह से ललित मोदी ने दुनिया भर में फाइल फुटबॉल का फ्रेंचाइजी बेस मॉडल क्रिकेट में भी ला दिया है और वो हिट भी हो गया तब उन्होंने सोचा की क्यों ना दुनिया के अलग-अलग देश से वहां की क्लब टीम्स को आईपीएल की टीम्स के साथ एक टूर्नामेंट में खेलिया जाए शायद फैंस को ये भी बहुत अच्छा लगेगा और आईपीएल के साथ एक और t20 लीग खड़ी हो जाएगी जो और भी ज्यादा पैसा जेनरेट कर पाएगा बाय डी वे यह कोई नया इन्वेंशन नहीं है फुटबॉल में ऐसा मल्टीनेशनल इंटर क्लब टूर्नामेंट बहुत पॉपुलर है इनफैक्ट फुटबॉल की वन ऑफ डी बिगेस्ट लीड जिसे यूईएफए चैंपियंस लीग कहते हैं उसे टूर्नामेंट में यूरोप के अलग-अलग कंट्रीज जैसे की इंग्लैंड जर्मनी फ्रांस स्पेन इटली ईटीसेटरा से टॉप क्लब टीम एक दूसरे के साथ कंपट करती है इनफैक्ट यूईएफए चैंपियंस लीग कई सदियों से चल रहा है उसका फर्स्ट सीजन 1952 में कंडक्ट किया गया था अब ललित मोदी और बीसीसीआई को यही मॉडल क्रिकेट में भी लाना था और वह भी एक ही साल में है तो फर्स्ट एवर आईपीएल सीजन जो 2018 में के महीने में खत्म होगा इसके खत्म होते ही बीसीसीआई को आप एक नया टूर्नामेंट ऑर्गेनाइज करना था जो की अब ग्लोबल लेवल पर हिट हो जाए क्योंकि टाइम इतना कम था तो प्लानिंग और स्ट्रेटजी में भी थोड़े लिमिटेशंस थे फनी ललित मोदी और बीसीसीआई इस लीग के लिए कोई यूनिक नाम भी नहीं सोच पे इसीलिए उन्होंने यूईएफए चैंपियंस लीग से कॉपी करके इस टूर्नामेंट को चैंपियंस लीग t20 का नाम दे दिया इस लीग को कंडक्ट करने के लिए बीसीसीआई ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ पारदर्शी कर ली अब फर्स्ट एवर चैंपियंस लीग t20 कब होने वाला था दिसंबर 2008 दोस्तों एक शॉकिंग बात बताओ अपने फर्स्ट एवर कल t20 के सीजन के शुरू होने के सिर्फ एक हफ्ते पहले इस टूर्नामेंट को कैंसिल कर दिया गया जी हां दोस्तों ओपनिंग सेरेमनी के सिर्फ एक हफ्ते पहले इंडिया ने अपने सबसे भयानक और दर्दनाक टेरर अटैक का सामना किया दोस्तों 26 नवंबर 2008 को 10 पाकिस्तान टेररिस्ट लोगों से कराची से मुंबई पहुंचने हैं मुंबई पहुंचकर यह लड़के हाथ में बंदूक लिए मुंबई के अलग-अलग टॉप लोकेशंस पे जाते हैं और वहां पहुंचकर यह डायरेक्ट पब्लिक पर ओपन फायर कर देते हैं इन लड़कों के पास एक-47 जैसे एडवांस कंस थे और ये ब्लाइंड्ली जो भी सामने दिखे सब पर गोलियां चला देते हैं इस भयानक टेररिस्ट अटैक की वजह से 174 इनोसेंट सिविलियन और पुलिसमैन की जान गई अंत में नोट टेररिस्ट मारे गए और एक टेररिस्ट अजमल कसाब पड़ा गया फिर भी इस भयानक अटैक के वजह से मुंबई क्या पुरी कंट्री हिल गई थी देश के सारे लोग शौक में थे एक बहुत दुखद समय था ऑब्वीजली देश का ऐसा बड़ा हाल देखकर बीसीसीआई ने सारे क्रिकेटर्स को हॉल कर दिया था इस टेरर अटैक के बाद कोई भी पाकिस्तान प्लेयर को इंडियन प्रीमियम लीग में अलाउड नहीं किया गया धीरे-धीरे वापस इस अटैक से उठा कुछ मीना के बाद अगले समर सीजन में फिर से आईपीएल का दूसरा एडिशन हुआ इस बार क्योंकि देश में जनरली इलेक्शंस थे तो आईपीएल को इंडिया से बाहर साउथ अफ्रीका में खेल गया आगे एक्सपेक्टेड आईपीएल 2019 भी सुपर हिट रहा इस आईपीएल के खत्म होते ही इस साल अक्टूबर के महीने में बीसीसीआई ने चैंपियंस लीग t20 का फर्स्ट सीजन इंडिया में कंडक्ट किया इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया न्यू और वेस्टइंडीज से टीम्स ने पार्टिसिपेट किया उसे साल के आईपीएल टेबल टॉपर्स डेक्कन चार्जर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स ने भी हिस्सा लिया ऑस्ट्रेलिया की एक टीम न्यू साउथ वेल चैंपियंस लीग t20 के इनॉग्रल सीजन के विनर रहे इसी तरह दोस्तों अगले कुछ सालों के लिए आईपीएल के बाद हर साल चैंपियंस लीग t20 होता था इस टूर्नामेंट को इंडिया के साथ-साथ दो बार साउथ अफ्रीका ने भी होस्ट किया इनिशियल कुछ हेयर्स में बीसीसीआई कोई पाकिस्तान टीम को इस टूर्नामेंट में अलाउ नहीं किया पर ओबवियस रीजंस लेकिन 2013 और 14 में सिर्फ इन दो सीजंस के लिए बीसीसीआई ने पाकिस्तान की टीम्स को भी अलाउ किया था भले ही इनॉग्रल सीजन में कोई आईपीएल टीम ने इस टूर्नामेंट को नहीं जीता लेकिन आने वाले सीजंस में सिर्फ आईपीएल टीम्स ने इस टूर्नामेंट को डोमिनेट किया छह में से कर बार इस टूर्नामेंट के विनर आईपीएल टीम्स थे वह भी दो बार चेन्नई सुपर किंग और दो बार मुंबई इंडियन दोस्तों इस टूर्नामेंट को पॉपुलर और एक्साइटिंग बनाने के लिए सभी बोर्ड्स ने काफी मेहनत की थी फिर भी दोस्तों आईपीएल टीम्स के अलावा बाकी के सारे टीम्स जो दूसरे देश के टॉप क्लब टीम्स थे वो टीम्स इतने दमदार नहीं थे इसका मेजर करण ये था की उन टीम्स में आईपीएल टीम्स के जैसे इंटरनेशनल सुपरस्टार नहीं थे एक और जहां पर सारे आईपीएल टीम्स अपने फूल स्क्वाड के साथ इंक्लूडिंग फॉरेन प्लेयर्स इस टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट कर रही थी वही दूसरी और इन साड़ी टीम्स के पास अपने लोकल प्लेयर्स के अलावा इंटरनेशनल प्लेयर्स की बहुत बड़ी कमी थी शायद ये सबसे बड़ा करण रहा होगा की सिक्स टाइम्स में से फोर टाइम्स आईपीएल टीम्स ने इस टूर्नामेंट को जीता जैसे-जैसे हर सीजन गुजरा गया ये काफी एविडेंस हो गया की एक टाइट इंटरनेशनल शेड्यूल और बैक तू बैक मैचेस के वजह से काफी प्लेयर्स में बन आउट होने लगा इसीलिए चैंपियंस लीग t20 का इतना इंपैक्ट नहीं रहा फैंस को इतना मजा नहीं आया काफी मैचेस वन साइड थे और काफी बार स्टेडियम भी खाली थे 2015 में अपने सिक्स सीजन के खत्म होने के बाद ऑर्गेनाइजर्स ने एक प्रेस रिलीज में अनाउंस कर दिया की अब से चैंपियंस लीग t20 को डिस्कंटीन्यू किया जाएगा का फाइनेंशियल सक्सेस नहीं हुआ इस टूर्नामेंट के दो मेंस स्पंस का पुल आउट करना इस बात का सबूत था की यह वेंचर ऑर्गेनाइजर्स के लिए एक लॉस मेकिंग वेंचर बन गया था सुनील मित्तल ऑन भारतीय एयरटेल जिन्होंने इस टूर्नामेंट के ऑर्गेनाइजर्स के साथ एक फाइव एयर डील साइन किया था सिर्फ दो सीजंस के बाद पुल आउट कर देती है और इसके बाद उसे समय का लीडिंग मोबाइल मैन्युफैक्चरर नोकिया ने भी 4 साल की डील साइन की लेकिन अपने फर्स्ट सीजन के बाद ही पुल आउट कर दिया दोस्तों वो समय ऐसा था जब हाथों में स्मार्टफोन तो था मगर अब तक डिजिटल रिवॉल्यूशन नहीं हुआ था ना ही कोई ओट प्लेटफॉर्म थे और ना ही जिओ रिवॉल्यूशन हुआ था वह ऐसा समय था जब सर क्रिकेट टेलीविजन पर देखा जाता था तो जब आईपीएल टीम्स खेलती थी तब तो टीआरपी ठीक थे लेकिन जब भी कोई मैच नॉन आईपीएल टीम्स का था तब व्यूअरशिप बहुत ज्यादा गिर जाति थी यह एक में करण था इस स्पॉन्सर पुल आउट कर दिया तो यह थी स्टोरी दोस्तों चैंपियंस लीग t20 टूर्नामेंट की कुछ सालों के लिए चली और फिर डिस्कंटीन्यू की गई चलिए मां लेते हैं की उसे समय बाकी साड़ी लीग के t20 टीम्स में इतना फायरपावर नहीं था इतना दम नहीं था की वे आईपीएल टीम्स के साथ कंपट कर पे लेकिन अब जब दुनिया भर में इतने सारे टॉप t20 लीग है और इतने सारे सुपरस्टार्स इन लिक्स को खेलने हैं इनफैक्ट हाल ऐसा है की रिसेंटली मुंबई इंडियन ने इंग्लैंड के बॉलर जोफ्रा आर्चर को खुला ऑफर दे दिया उन्होंने कहा की तुम इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने छोड़ दो और पूरे साल हमसे जुड़ जो हमारी अलग-अलग टीम के लिए दुनिया भर में t20 लीग खेलो क्या आपको लगता है झोपड़ा आर्चर को यह ऑफर लेना चाहिए कमेंट में लिखकर जरूर बताइए और यह भी लिखकर बताइए की क्या आप सही समय है चैंपियंस लीग को दोबारा लाने का या फिर कुछ और लिक्स को डेवलप किया जाए और जब इन लिक्स की टीम और तागड़ी और मजबूत हो जाएगी तब इन सब टीम्स को एक टूर्नामेंट में भिड़ना चाहिए आपका ओपिनियन मटर करता है कमेंट में जरूर लिखिए उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको ये वीडियो पसंद आया आपने इस वीडियो को लाइक तो किया ना और सब्सक्राइब वो भी जरूर कीजिए मैं ऐसे ही कुछ किस लता हूं नेक्स्ट टाइम थैंक यू