तो क्या elon musk के कारण sunita williams को वापस नहीं लाया जा रहा? #shorts #nasa #spacex #news

सुनकर थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन सुनीता विलियम्स को बोइंग स्टार लाइनर से एलॉन मस्क के कारण वापस नहीं लाया जा रहा बिल्कुल सही सुना आपने सुनीता विलियम्स जो इतने दिनों से स्पेस में फंसी हैं उन्हें 6 महीने और इंतजार करना पड़ेगा बोइंग स्टार लाइनर में सेफ्टी को लेकर कुछ दिक्कतों के कारण नासा ने बिना इंसान के उसे वापस बुलाने का फैसला किया है अब सोचने वाली बात यह है कि सुनीता विलियम्स की मदद कौन करेगा और यहां एंट्री मारी है एलोन मस्क के स्पेसएक ने स्पेस एकस का क्रू ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट अब सुनीता विलियम्स और बाकी एस्ट्रोनॉट्स को धरती पर सही सलामत वापस लाने की जिम्मेदारी लेगा स्पेसएक का क्रू ड्रैगन अपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और भरोसे के लिए जाना जाता है तो एस्ट्रोनॉट्स की सुरक्षित वापसी के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है तो दोस्तों सुनीता विलियम्स बोइंग स्टार लाइनर से नहीं बल्कि एलन मस्क के स्पेस एकस से आ रही हैं स्पेस की ऐसी ही मजेदार खबरों के लिए हमारे साथ बने रहे धन्यवाद

Share your thoughts