क्या जिंदा है ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा? #osamabinladen #terrorist #bhfyp #youtubeshorts #hamza

Published: Sep 13, 2024 Duration: 00:00:56 Category: News & Politics

Trending searches: osama bin laden
11 सितंबर 2001 यह वह तारीख है जब खुक आतंकवादी ओसामा बिन लादेन ने हमला कर अमेरिका को दहला दिया था उस वक्त अमेरिका की दो सबसे ऊंची इमारतों पर हमला किया गया था हमले में 3000 लोग मारे गए थे अमेरिका के साथ-साथ दुनिया भर में भी यह सबसे बड़ा आतंकवादी हमला था जिसके बाद अमेरिकी सील कमांडोज ने पाकिस्तान में घुसकर मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को 2011 में मार गिराया था वहीं साल 2019 में उसके बेटे हमजा बिन लादेन के मारे जाने की खबरें भी आई थी लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि वह जिंदा है और एक बार फिर से पूरी दुनिया में आतंकवाद की लहर पैदा करने के लिए साजिशें कर रहा है द मिरर की रिपोर्ट्स के अनुसार ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा जिंदा है और आतंकी संगठन अलकायदा के विस्तार की कोशिश में जुटा है रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हमजा के साथ उसका भाई अब्दुल्ला बिन लादेन भी सक्रिय है इस बारे में नेशनल मोबिलाइजेशन फ्रंट ने रिपोर्ट तैयार की है

Share your thoughts