नमस्कार दोस्तों पैरा ओलंपिक 20224 के आठवें दिन भारतीय दल का काफी जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला और भारत ने एक और मेडल जीतकर मेडल टैली में लगा दी है लंबी छलांग तो दोस्तों इस वीडियो में आज आपके लिए पैरा ओलंपिक 20224 की नई मेडल टैली बताने वाले हैं और भारतीय टीम ने अभी तक कितने मेडल जीतकर मेडल टैली में किस स्थान पर बनी हुई है लेकिन उससे पहले अगर आप इस ओलंपिक में भारत के खिलाड़ियों के प्रदर्शन से भी अदि खुश है तो इस वीडियो को लाइक एंड चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलिए जी हां दोस्तों अगर लेटेस्ट मेडल टैली की बात करते हैं तो इसमें 10वें स्थान पर जर्मनी की टीम है जिसने नौ गोल्ड नौ सिल्वर 15 ब्रॉन्ज मेडल सहित 33 मेडल जीते हैं तो वहीं नौवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है जिसने 14 गोल्ड 12 सिल्वर 19 ब्रॉन्ज मेडल सहित 45 मेडल जीते हैं तो वहीं आठवें स्थान पर ब्राजील है जिसने 15 गोल्ड 18 सिल्वर और 19 ब्रोंज मेडल सहित 62 मेडल जीते हैं तो वहीं सातवें स्थान पर यूक्रेन बनी हुई है जिसने 15 गोल्ड 20 सिल्वर 26 ब्रोंज मेडल सहित 61 मेडल जीते हैं तो वहीं छठवें स्थान की बात करें तो इटली है जिसने 16 गोल्ड 11 सिल्वर 27 ब्रोंज मेडल सहित 54 मेडल जीते हैं तो वहीं पांचवें स्थान पर फ्रांस की टीम बनी हुई है जिसने 17 गोल्ड 22 सिल्वर 22 ब्रोंज मेडल सहित 61 मेडल जीते हैं तो वहीं चौथे स्थान पर नीदरलैंड है जिसने 21 गोल्ड 10 सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल साय 36 मेडल जीते हैं तो वहीं तीसरे स्थान पर अमेरिका की टीम है जिसने 27 गोल्ड 33 सिल्वर 17 ब्रोंज मेडल सहित 77 मेडल जीत ली है तो वहीं दूसरे स्थान पर ग्रेट ब्रिटेन की टीम बनी हुई है जिसने अभी तक इस ओलंपिक में 36 गोल्ड 29 सिल्वर 19 ब्रॉन्ज मेडल सा 84 मेडल जीते हैं तो भाई पहले स्थान की बात करें तो चीन की टीम है जिसने 74 गोल्ड 55 सिल्वर 37 ब्रॉन्ज मेडल सहित 166 मेडल अभी तक जीत लिए हैं तो वहीं अगर हम भारतीय टीम के स्थान की बात करते हैं तो भारत ने अभी तक पांच गोल्ड न सिल्वर 11 ब्रोंज मेडल सहित 25 मेडल के साथ मेडल टैली में 16वें स्थान पर बनी हुई है