उफान पर है इस समय भी शहर में बारिश का दौर जारी है कैचमेंट क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश से सीसारमा बुजा नदी उफान पर है तो मदार छोटा और मदार बड़ा तालाब की चादर से पानी का वेग लगातार बढ़ रहा है उदयपुर के मदार सायरा गोगुंदा से लेकर खेरवाड़ा में कई पूलिया पर पानी बहने से रास्तों के संपर्क कट गए हैं इधर जल संसाधन विभाग ने कहा है कि पिछोला झील के लबालब होने के बाद भी सीसारमा नदी से पानी की आवक तेजी से बढ़ रही है ऐसे में कभी भी स्वरूप सागर के गेट खोले जा सकते हैं