अब शादी ब्याह और त्यौहारों का मौसम आ चुका है तो साथ ही सोशल मीडिया पर भी डांस वाले मजेदार वीडियो लगातार नजर आने लगे हैं अक्सर वीडियो ऐसे होते हैं जिसमें लड़के या लड़कियां डांस कर बवाल मचाते नजर आती हैं इससे अलग यहां ब्लू साड़ी में महिला ने हरियाणवी गाने पर इतना बेजोड़ डांस किया कि वी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा वो खुलकर डांस करती और उस पल को एंजॉय करती नजर आ रही है [संगीत]