बेलारूस में आप कंपनी खोलना चाहते हैं तो कंपनी खोलने में कितने पैसे लगते हैं क्या खर्च है क्या प्रोसीजर है कितने प्रकार की कंपनियां होती हैं खोलना कितना कठिन है और उसके फायदे क्या-क्या हैं चलिए इस वीडियो में इस बारे में बातें करते हैं दोस्तों आप सभी का हार्दिक स्वागत है मैं हूं आपका साथी आपका दोस्त मेरा नाम है प्रियांशु झा दोस्तों आप स का हार्दिक स्वागत है मैं हूं आपका साथी आपका दोस्त मेरा नाम है प्रियांशु झा कई साथियों ने मुझे लिखा कि वो अक्सर दुबई के लोग भी थे मतलब दुबई के लोग मतलब भारतीय जो दुबई में रहते हैं या हमारे पड़ोसी देश के जो दुबई में रहते हैं जैसे दुबई में हम कंपनी खोल लेते हैं और कंपनी खोल के रेसिडेंसी मिल जाती है तो क्या बेलारूस में भी ऐसी कंपनी खोलने प रेसिडेंसी मिल जाती है क्या बेलारूस में भी कंपनी को हर साल रिन्यू करना पड़ता है हालांकि वीडियो मैंने बनाया है लेकिन उसके अलावा बेलारूस में कितने प्रकार की कंपनियां होती हैं उसकी कॉस्टिंग क्या होती है उसके लिए और क्या-क्या कागज चाहिए इस बारे में हम बातें करेंगे कैपिटल कितना होना चाहिए अच्छा जो भी मैं आपको सलाह देने वाला हूं यह मेरा निजी अनुभव है क्योंकि मैं ने भी जब सबसे पहले बेलारूस आया था तो सबसे पहले मैंने एक कंपनी खोली थी उस जमाने में जब 14 साल पहले होता यह था कि विदेशियों के लिए अलग कंपनी होती थी और उनको मिनिमम 20000 यूरो इन्वेस्ट करना पड़ता था जी हां मैंने 20000 यूरो सबसे पहले इन्वेस्ट किए थे उस कागज के लिए उस जमाने में हम सिंपल एलएलसी नहीं खोल सकते थे तो उस जमाने में मैंने जो कंपनी खोली थी विदेशियों के लिए एक विशेष कंपनी होती थी आज से 14 साल पुरानी बात तो वो खोली और उसको खोलने के लिए मुझे 20000 यूरो का इन्वेस्टमेंट करना पड़ा था है ना तो उसके बाद कानून बदले ग्लोबलाइजेशन ज्यादा हुआ और जो एलएलसी है है ना जिसे बेलारूस में ओ ओ ओ भी कहा जाता है है ना और इंग्लिश में एलएलसी लिखते हैं और बिलार से टी ए ए ता लिखते हैं पता नहीं सही प्रोनाउंस नहीं कर पा रहा हूं अगर गलती हो तो क्षमा कीजिएगा लेकिन ओओ कहते हैं या एलएलसी कहते हैं और आजकल मेम आर्टिकल में एलएलसी इंग्लिश में लिखने का भी कल्चर आ चुका है तो जब आप बेलारूस में कोई भी कंपनी खोलते पहले जमाने हमारे जमाने में जब हमने शुरू की थी तब इतने पैसे लगते थे फिर बाद में उन्होंने ये रूल बनाया कि हर आदमी जो है वो कंपनी सेम सभी नागरिकों मतलब लोकल नागरिक की तरह खोल सकता है एलएलसी पहले कैपिटल इतना महंगा था अब क्या है आप कैपिटल चाहे तो एक यूरो से भी मतलब एक डॉलर की कैपिटल से भी आप कंपनी खोल सकते हैं लेकिन आपकी कंपनी का एक सामान्य कैपिटल तो होना चाहिए मतलब एकदम जीरो कैपिटल आप रखेंगे तो बहुत अच्छा नहीं है लेकिन कानून में ऐसी कोई प्रावधान नहीं है कि आप कम कैपिटल की कंपनी नहीं खोल सकते हैं आप खोल सकते हैं तो आज हम ज्यादा बातें करते हैं किस विषय के बारे में एलएलसी जिसके बारे में लोग कहते हैं अरे बड़ी कूल कंपनी है कई यूट्यूब भी कह रहे हैं मेरे पास एलएलसी कंपनी का लाइसेंस तो एलएलसी कंपनी खुलती कैसे है है ना क्योंकि मैं भी एक एलएलसी कंपनी खोल चुका हूं है ना और मैं उसका फाउंडर भी रहने के बाद मैं आपको ये अनुभव मतलब मेरा निजी अनुभव है ये तो एलएलसी कंपनी में क्या-क्या होता है एलएलसी कंपनी कोई बहुत सुपर कूल कोई सुपर डॉक्यूमेंट नहीं होता जैसे सामान्य एलएलसी कंपनी होती है वैसी होती है लेकिन इसमें दो बातें हैं अगर अगर आप खाली कंपनी व्यापार के लिए खोल रहे हैं तो आपके लिए बहुत ज्यादा आसानी होती है लेकिन जैसे कि अगर मैं एक कंपनी खोलूं मगर मेरे पास बेलारूस की ऑलरेडी रेसिडेंसी है या बेलारूस का कोई नागरिक खोले मेरी बीवी एक कंपनी खोले है ना वो बेलारूस की नागरिक है तो उसे इमीग्रेशन की कोई सर्विस नहीं लेनी है उसे सिर्फ कंपनी खोलनी है अकाउंट खोलना है उसका बिजनेस करना है उससे जो भी बिजनेस होगा तो उनको इमीग्रेशन की कोई सुविधाएं नहीं चाहिए तो उनके लिए शक्ति कम है जांच कम है और कम संसाधन में वो अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं जो भी लोक आदमी है उसको खर्चे भी कम है लेकिन अगर आप एक कंपनी खोलना चाह रहे हैं और कंपनी के बाद आप वहां पे वर्क परमिट भी लेना चाह रहे हैं और आप उसमें रेसिडेंस परमिट भी लेना चाह रहे हैं आप उसके डायरेक्टर बनना चाहते हैं और आप बेलर उसके नागरिक नहीं है आपके पास पीआर भी नहीं है तो इस स्थिति में आप पे सख्ती ज्यादा होगी आपके संसाधन आपको ज्यादा करने पड़ेंगे और आपके खर्च भी ज्यादा होंगे तो याद रखिए जब आपको दो लोग मिले अगर आपको एक बेल रेशन मिले और एक विदेशी मिले तो आप समझ लीजिए कि बेला रशन ने उससे 10 गुना कम पैसे खर्च किए होंगे उस कंपनी को खोलने के जितना एक विदेशी ने खर्च किए होंगे सबसे पहली बात तो कंपनी खोलने के लिए चाहिए क्या कंपनी खोलने के लिए सिर्फ आपको आपके पासपोर्ट का ट्रांसलेशन चाहिए बेल रेशन है तो उनको पासपोर्ट का ट्रांसलेशन की जरूरत नहीं है मुझे मेरे पीआर का कार्ड से ही कंपनी मैं खोल सकता हूं मुझे उसको ट्रांसलेट कराने की जरूरत नहीं है लेकिन अगर आप विदेशी हैं तो आपके पासपोर्ट का ट्रांसलेशन जो कि नोटराइज्ड है उसकी जरूरत पड़ेगी और आपकी जरूरत पड़ेगी और जब आप जाएं तो आप वकील के साथ जाएंगे और वहां जाने के बाद में सबसे पहले आप कंपनी का नाम चुनते हैं आप न पहले जमाने में सिर्फ ऑफलाइन होता अब आप ऑनलाइन नाम भी चुन सकते हैं आपका वकील आपकी मदद करेगा आपको वकील की जरूरत तो पड़ने ही वाली है विदेश में कई लोग खुद भी काम कर लेते हैं लेकिन वो लोकल लोग ही होते हैं तो उनका और पैसा बच जाता है तो वकील की सेवाएं तो आपको लेनी पड़ेंगी अगर आप लोकल वकील की सेवाएं लेंगे तो वो बहुत कम पैसों में खोल लेगा लेकिन अगर आप किसी ब्रांडेड वकील की सेवाए लेंगे तो उसका बिल कितना भी बढ़ सकता है आप आप मतलब हो सकता है आपको कोई बहुत इंटरनेशनल कंपनी की सेवाएं ले अंस्टन यंग जैसी या ऐसी कोई बड़ी कंपनी मैं मतलब एक एग्जांपल दे रहा हूं मैं किसी पर्सनल कंपनी प नहीं नहीं जा रहा हूं एक नाम एग्जांपल के तौर पे लिया बड़ा नाम है तो आप उनकी सेवाएं लेंगे तो उनकी सर्विसेस भी महंगी हैं आप किसी बेलारूस के ब्रांडेड वकील की सेवाएं लेंगे किसी नमरी एजेंट की सेवाएं लेंगे बहुत सारे लोगों की सेवाएं ले सकते हैं आपके ऊपर निर्भर करता है या लोकल किसी लॉयर के लेकिन लोकल लॉयर आपसे इंग्लिश में बात नहीं करेगा लेकिन उसकी फीस कम होगी तो आप कंपनी बनाने के लिए सबसे पहले चाहिए आपको नाम नाम ऑनलाइन या ऑफलाइन आप सिटी एग्जीक्यूटिव कमेटी है वहां जाते हैं और वहां जाकर के सबसे पहले आपको नाम लेना होता है और आपके तीन ऑप्शन देने पड़ते हैं आपको तो जो भी ऑप्शन आपका अवेलेबल है तीनों में से आमतौर पे एक मिल जा आता है वह आपको मिल गया जैसे ही नाम आपका अप्रूव होता है उस नाम से आपको उस कंपनी का सबसे पहले एक लीगल एड्रेस का लेटर ऑफ गारंटी इशू करवाना पड़ेगा किसी ऑफिस प्रोमास के आप किसी घरेलू एड्रेस पर कंपनी नहीं खोल सकते हैं तो आपको जरूरत पड़ेगी एक कमर्शियल एड्रेस की और कमर्शियल एड्रेस में आप जाकर के और बेलारूस में वर्चुअल एड्रेस नहीं चलता है लेकिन खरा पाती लोग क्या करते हैं एक बड़ा कमरा ले लिया उसमें बहुत सारी डिस्क लगा दी उस को ए बी सीडी लिख लिया तो जो लोग आपको लोकल आदमी है क्योंकि लोकल आदमी को इमीग्रेशन कुछ करना नहीं है तो उनका वो ए बी सीडी मतलब रूम नंबर 236 ए बी सी डी ई जड कर लिया 26 डिस्क लगा ली एग्जांपल के तौर पे तो ऐसे भी एड्रेस बनाते हैं और वो सस्ते में उनको पड़ती है लेकिन जब अगर आप उस पे कोई इमीग्रेशन लेने वाले हैं तो आप जब फिजिकल वेरिफिकेशन होगा तो आप वहां पे पहली बारही उड़ जाएंगे मतलब आपको उड़ा दिया जाएगा क्योंकि आपका कोई भी काम नहीं हो तो याद रखिए आप दो अलग-अलग लोग हैं लोकल आदमी खोल रहा है वो बहुत सस्ते कम में हो रहा है और अगर आप विदेश है उसके बाद आपको इमीग्रेट भी करना है तो आपके लिए स्टैंडर्ड्स बहुत हाई होते जाएंगे उसकी कॉस्ट भी बढ़ती जाएगी तो उसके बाद आपको ऑफिस का एड्रेस के साथ में ऑफिस का कांट्रैक्ट चाहिए आपको वो दोनों चीजें लेकर के और आप मेमोरेंडम आर्टिकल लेकर के जो आपका वकील तैयार करेगा वो लेकर के आप उसकी कॉपियां लेकर के जाएंगे और वो वहां पे जाएंगे और बाद में कंपनी र आपका जो भी टाइम आएगा उस उस समय पे आपकी कंपनी आपकी रजिस्टर हो जाएगी रजिस्टर होते ही आपको उस मेम आर्टिकल पे स्टीकर लग जाएगा और सर्टिफिकेट कभी-कभी सेम डे मिल जाता है या दूसरे दिन तीसरे दिन जो कंपनी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिल जाता है लेकिन जो स्टैंप है स्टैंप में ही रजिस्ट्रेशन नंबर आ जाता है मतलब वो हो चुका है प्रिंट होने में कभी-कभी क्यूू के हिसाब से डिपेंड करता है कभी-कभी सेम डे मिल जाता है कभी-कभी नेक्स्ट डे मिल जाता है मतलब कोई बहुत देर नहीं लगती जो कंपनी का सर्टिफिकेट है लेकिन जब आपका स्टैंप लग गया मतलब उसी दिन से आपकी कंपनी रजिस्टर हो चुकी है अब आपकी कंपनी हो गई कंपनी होते ही अब आप बैंक अकाउंट नहीं खोल सकते हैं आप कंपनी के मालिक हैं अच्छा विदेशी कंपनी का 100% मालिक भी हो सकता है आप कंपनी के आपको किसी स्पंस लोकल स्पों सर की जरूरत नहीं है अब आप कंपनी के मालिक हैं और मालिक को बैंक अकाउंट खोलने का अधिकार नहीं है तो मालिक को उस कंपनी का एक सीईओ नियुक्त करना पड़ेगा जिसे बेलारूस में डायरेक्टर कहा जाता है हमारे यहां पे डायरेक्टर एक बोर्ड में 10 डायरेक्टर हो सकते हैं लेकिन बेलारूस में उसे डायरेक्टर नहीं कहा जाता उसे फाउंडर या शेयर होल्डर किया कहा जाता है जैसे अगर मैं मेरी कंपनी में हम दो पार्टनर हैं तो हम दोनों को दो कंपनियों का फाउंडर या दो दो दो शेयर होल्डर कहा जाएगा है ना तो वैसे ही आप कंपनी में आप और चाहे तो वो मालिक भी डायरेक्टर बन सकता है या किसी तीसरे आदमी को भी हायर कर सकते हैं तो आपको योग्यता के हिसाब से उस कंपनी के लिए सीईओ को हायर करना पड़ेगा आप जिस बिजनेस का आपने कंपनी खोला है उसके वि उसका विशेषज्ञ आपको हायर करना है आपको कंपनी खोलते वक्त बताना पड़ता है आप क्या मेजर एक्टिविटी करने वाले हैं लेकिन मेमना आर्टिकल में सभी चीजें लिखी हैं तो कोई प्रतिबंधित चीजें छोड़ कर के लगभग आप सभी चीजें जो है आप अपनी कंपनी में कर सकते हैं मतलब ऐसा कोई नहीं है कि आप अरे आप हर एक्टिविटी के लिए नई कंपनी खोलने की जरूरत है मतलब आपने रेस्टोरेंट भी खोल लिया उसी में इंपोर्ट एक्सपोर्ट भी कर रहे हैं उसके बाद उसी में ही ट्रेडिंग भी कर रहे हैं और उसमें ही कोई दूसरा काम कर लिया उसी में ही आपने रियल एस्टेट भी खरीद लिया उस कंपनी के नाम प तो हर चीजें आप कर सकते हैं कोई विशेष प्रतिबंधित ना हो तो तो आप बिल्कुल एक ही कंपनी पे सभी काम कर सकते हैं अब अगली बात यह है कि अब आप कंपनी का अकाउंट कब खुलेगा जब आप अपनी कंपनी के लिए किसी को डायरेक्टर नियुक्त करेंगे डायरेक्टर नियुक्त करने के लिए आपको क्या चाहिए डायरेक्टर न्युट करने के लिए जो भी अगर वो बेलारूस का लोकल नागरिक है तो आपको उस लोकल नागरिक को कोई विशेष अनुमति की जरूरत नहीं है लेकिन अगर आप खुद उस कंपनी का डायरेक्टर बनना चाहते हैं सीईओ बनना चाहते हैं तो आपको विशेष परमिट लेना पड़ेगा डिपार्टमेंट ऑफ माइग्रेशन से है ना जिसे स्पेशलाइज सेनिया कहा जाता है तो वोह आपको लेना पड़ेगा जिसकी प्रोसेस लगभग लगभग ऑफिशियल टाइम तो 15 दिन का है लेकिन लगभग लगभग आपको एक महीने का समय लग जाता है है ना तो आप एक महीने के समय की तैयारी रहिए आपके वर्क परमिट के आने लिए डॉक्यूमेंट तैयार करेंगे ये करेंगे और हर समय ये रूल चेंज होता रहता है क्योंकि डायरेक्टर के अलावा अगर आप खुद मालिक हैं और आप डायरेक्टर अपॉइंट्स के लिए जा रहे हैं है ना मतलब कंपनी में डिप्टी डायरेक्टर या फाइनेंस के हेड या किसी दूसरे पोस्ट में किसी फॉरेनर को रखना चाहते हैं या आप बनना चाहते हैं तो आपको लेबर में भी जाना पड़ेगा वहां के 14 दिन भी लगाने पड़ेंगे फिर 15 दिन यहां लगाना पड़ेगा थोड़ा सा कॉम्प्लिकेटेड है आपको वकील की जरूरत जरूर पड़ने वाली है तो आप ये याद रखिए कि ऐसे कंपनी खोलेंगे फिर अगर आप विदेशी हैं तो आपको जब तक वो परमिट नहीं आएगा तब तक आप अपने आप को डायरेक्टर नहीं बना सकते आपने लोकल आदमी को डायरेक्टर बना लिया तो वो तत्काल डायरेक्टर बन गया फिर आप उस डायरेक्टर के अपॉइंटमेंट लेटर के की कॉपी के साथ में आप उसकी कॉपी जो वकील है आपका सिटी एग्जीक्यूटिव कमेटी को जमा भी कर देगा और आप बैंक जाएंगे और बैंक में जाके खाता खोलेंगे अब आपकी कंपनी एक्टिवेट हो गई लेकिन साथ में आपकी कंपनी में एक चीज और होने की जरूरत है कि आपकी कंपनी का टैक्स की रिस्पांसिबिलिटी कौन लेगा अगर लोकल है तो वो खुद लेता है लेकिन अक्सर विदेशी जो में होते हैं उनको किसी सीए की जरूरत पड़ती है जिसे कि बुलट कहा जाता है अब आपको जरूरत है बुलट की यानी सीए की जिसे बुक कीपर यानी अकाउंटेंट बगाल तर शब्द बुक कीपर से मैच करता हुआ है तो आपको एक बुक कीपर की यानी अकाउंटेंट की जरूरत पड़ती है और उसकी क्वालिफिकेशन के हिसाब से उसकी फीस होती है अगर आपका बड़ा काम है तो आपको इनहाउस रखना पड़ेगा जॉब पे इंडिया की तरह ही और नहीं तो आप उससे कांट्रैक्ट ले सकते हैं मगर उसका भी लेटर आपको लगाना पड़ेगा कि आपकी कंपनी की टैक्स की जिम्मेदारी कौन ले रहा है क्योंकि विदेशी अक्सर ऐसा क अरे मुझे तो पता नहीं मुझे तो भाषा ही समझ में नहीं आई तो आप विदेशी हैं तो आपको एक बगाल तर की सर्विस की सेवाएं भी लेनी पड़ेगी और अगर आप जो लोकल हैं वो खुद ही लिखते हैं कि हां मैं अपने टैक्स की जिम्मेदारी खुद लेता हूं तो लोकल लोग खुद भी जमा करते हैं और बड़े काम हो तो बगाल तरर रखते हैं अगर छोटी कंपनी है छोटी कंपनी मतलब काम कम है तो खुद ही रिस्पांसिबिलिटी ले लेते हैं लेकिन अगर आप चाहें तो आप बलट की सर्विस ले सकते हैं और विदेशी को तो लेने की जरूरत पड़ने ही वाली है अगर आपको बल्टर कांट्रैक्ट नहीं है तो भी आपका काम नहीं होगा तो ये तीन-चार चीजें कंपनी का ऑफिस एड्रेस नाम विदेश विदेशी हैं तो वर्क परमिट और अकाउंटेंट ये सभी चीजों की जरूरत पड़ेगी अच्छा इसमें एक और ट्रिक है वो ट्रिक यह है जो पहले जमाने में नहीं होती थी लेकिन अभी बहुत ज्यादा हो रही है वो यह है कि जब आप स्पेशल परमिट के लिए अप्लाई करते हैं विदेशी होने के कारण में मतलब अपने लिए आप कहते हैं कि मैं तो साहब मैं ही रहना चाहता कंपनी का मालिक बनने से आपको बेलारूस रहने बेलारूस में रहने की अनुमति नहीं मिलती वो कहते हैं मालिक को रहने की जरूरत ही क्या है डायरेक्टर संभालेगा आपका डायरेक्टर रहेगा लेकिन अगर आप डायरेक्टर बनके बेलारूस में रहना चाहते हैं तो आपका फिजिकल वेरिफिकेशन भी होता है मतलब आपकी कंपनी इमीग्रेशन वाले आप आपकी कंपनी का ऑफिस चेक करने आ सकते हैं आपने कहा मैं रेस्टोरेंट है तो रेस्टोरेंट देखने भी आ सकते हैं आपने कहा ऑफिस है ट्रेडिंग की कंपनी है तो आप एक वही मतलब डब्बे में चला रहे हैं ऐसा नहीं चलेगा वो आपको फिजिकल देखेंगे हां ऑफिस है कहां पे अकाउंटेंट बैठता है कहां आपका ट्रांस आप भाषा में बात कैसे करते हैं ट्रांसलेटर कहां है सेक्रेटरी का मतलब कुछ बेसिक सेटअप आपका है या नहीं है वो भी चाहिए और हर क्वार्टरली आपको आपका इनकम टैक्स का रिटर्न भी भरना है साल में जो क्लोजिंग होती है वो 31 दिसंबर की होती है तो वो सभी चीजें भी आपको ध्यान रखनी है मतलब कागजी कंपनी खाली खोलना चाहते हैं तो मत खोलिए जो लोग कागज में कंपनी खोलना चाहते हैं क्योंकि बेलारूस में एक चीज और है हर साल रिन्यू करने की जरूरत नहीं है आपने कंपनी एक बार बना ली वो सदैव के लिए मतलब मेरे खल से 25 30 साल का जो भी रूल होगा लेकिन सदैव माना जाता है उस समय के लिए हो गई लेकिन अगर आप खाली क्योंकि यहां पे ये रिन्यूअल करके आपसे पैसा नहीं लेना चाहते और आपको पता है कंपनी के ऑफिशियल रजिस्ट्रेशन की जो फीस है उसके वकील की फीस से कई गुना ज्यादा होती है बगाल तरर की फीस ऑफिशियल रजिस्ट्रेशन मुझे नहीं लगता कि 100 भी नहीं लगता होगा मतलब अगर आप खुद काम करो मतलब पीर बाबर जी खरबी की प्रिंटिंग खुद करो और सब कुछ आप खु तो $ भी नहीं लगता होगा लेकिन एक कंपनी खोलने में छोटी-छोटी चीजें ऑफिस का किराया बुगल तर करते करते करते वो हजारों डॉलर तक का खर्चा चला जाता है एक सामान्य स्थिति में डिपेंड है और बड़े ब्रांड की सेवाएं लेंगे ज्यादा सुविधाएं लेंगे तो और भी ज्यादा चला जाएगा तो यह जरूर याद रखिए कि कंपनी खोलना अगर एक एक बेलर ने खोली है तो उसने कोई भी खर्च नहीं और कंपनी होना कोई बड़ी बात नहीं है आजकल यूट्यू भी बहुत सारे आ गए हैं बेरस में और उनको इमीग्रेशन सर्विस देने का शौक है आप याद रखिए बेलारूस में इमीग्रेशन सर्विस देने आप नहीं दे सकते हैं इमीग्रेशन सर्विस देने के लिए आपके पास में इमीग्रेशन लॉ पड़ा हुआ आपको होना चाहिए तो ये लोग क्या करते हैं एक कंपनी खोलते हैं क्योंकि वो इमीग्रेशन के एक्सपर्ट है नहीं तो वो लोग ये करते हैं कि एक कंपनी खोलते हैं और एक किसी वकील से कांट्रैक्ट कर लेते हैं कि मैं आपसे सेवाएं लूंगा भले ले नहीं रहे हैं तो बोलते हैं आप इमीग्रेशन सर्विस कैसे दे रहे हैं नहीं नहीं ये वकील मेरे बोर्ड में है मतलब मैं इससे सेवाएं लेता हूं भले उससे लेने नहीं जा रहे हो और कंपनी का रजिस्ट्रेशन दे दिखा दिया तो कंपनी का रजिस्ट्रेशन का कोई कोई जादू नहीं है मतलब कंपनी होना कोई बहुत बड़ा काम नहीं है और खास तौर से अगर वो बेल रशियन है या कोई पीआर होल्डर है उसके लिए बहुत ही सस्ता काम है एक कंपनी खोलना बहुत ही आसान मतलब 2 मिनट में खोली जाती है है ना तो उसका कोई मतलब भी नहीं है कंपनी का मतलब यह है कि अगर आपकी कंपनी हो जैसे कोई आदमी कहता है कि मैं एक इमीग्रेशन सर्विस मेरी कंपनी का नाम बबन इमीग्रेशन सर्विसेस है है ना एक कंपनी खोल लूं और मैं कहूं कि मैं एकदम कूल हूं मेरा रजिस्ट्रेशन नंबर ये है उससे कोई कूल नहीं बन रहा हूं कूल कब बनेंगे आप अगर आपकी कंपनी का अगर आप इमीग्रेशन सर्विस देते हैं आपकी कंपनी का इन्विटेशन लेटर वीजा के लिए चलता है क्या अगर नहीं चलता तो उस कंपनी का कोई मतलब नहीं है उसके लिए साख की जरूरत पड़ती है तो जितने भी आज के जमाने में बेलारूस में बहुत सारे कुकुर मुत्तोंबलम सर्विस देना जरूर चाहते हैं लेकिन उनके इन्विटेशन प वीजा नहीं मिलता उनको आखिरी में मेरे पास आना पड़ता है कि भाई साहब है ना वीजा तो भाई ऐसी जब आपको कोई कहे ना कि मेरी कंपनी ऑफिशियल कोई काम करती है इमीग्रेशन सर्विसेस देती है तो आप कहे कि ऑफिशियल काम करती मैं आपके साथ कांट्रैक्ट करता हूं आप आपका इन्विटेशन इशू कीजिए मैं एंबेसी जाऊंगा वीजा मिलेगा गा क्या आपकी कंपनी ऑफिशियल है ना तो बस फिर वो बगले झांकने लग जाएंगे और कभी उन्होंने इन्विटेशन दे दिया तो रिजेक्ट हो जाएगा तो याद रखिए वीजा मिलना एक अलग चीज है है ना और उसकी साख बनाना अलग चीज है चिरंगे ये सब काम नहीं कर सकते हैं तो ये सब चीज समझिए अच्छा इसके अलावा एक दूसरी चीज भी होती है जैसे कि मेरे पास में भी है जिसे फर्म कहते हैं जिसे ईपे कहते हैं ईपे कौन-कौन बनाते हैं ईपे अपने हाथ का काम करने वाले कारीगर बनाते हैं जूते सिलने वाले लोग बनाते हैं स्टीज करने वाले लोग बनाते हैं कंप्यूटर सुधारने वाले लोग बनाते हैं वकील बनाते हैं कंसल्टेंट बनाते हैं और सीए जो है बगाल सर वो भी ईपे बनाते हैं मतलब जैसे भारत में भी आपने देखा होगा जो प्रोफेशनल लोग हैं जो खुद की सेवाएं देते हैं चाहे वो छोटा जूते सिलने का काम हो कंप्यूटर सुधारने का काम हो कंसल्टेंट हो या फिर अ वकील हो और या फिर वो अ सीए कंपनी हो वो भी ईपे बना के काम करती हैं तो याद रखिएगा जैसे भारत में भी फर्म होती है सीए की भी फर्म होती है है वकील की भी फर्म होती है वैसे ये काम चलते हैं दुकानदार तो फर्म एक अलग चीज होती है फर्म में ये होता है कि वो अनलिमिटेड लायबिलिटी की होती है आप जानते हैं एलएलसी का मतलब होता है अनलिमिटेड लायबिलिटी मतलब आप उस कंपनी से कोई डील आपने किया एलएलसी तो ज्यादा खतरनाक है आपने एलएलसी से कोई डील किया मान लो उस कंपनी के साथ में आपका कोई डिस्प्यूट हुआ तो वो कंपनी तक की बात खत्म हो जाएगी आपको उससे पैसे लेने हैं मगर कंपनी के पास एसेट नहीं है तो आप उसके मालिकों को शू नहीं कर सकते मालिक आपको कुछ नहीं देने वाला लेकिन अगर फर्म है तो अनलिमिटेड लायबिलिटी के लिए रजिस्टर होती है वो मालिक जिम्मेदार होता है तो ये दो फर्क है जैसे मेरे पास एक ईपे भी है जो कि मैं सलाहकार के रूप में भी रजिस्टर्ड हूं क्योंकि जब मैं फ्री जोन के लिए काम करता था तो मैंने पार्ट टाइम ये काम भी शुरू किया लेकिन मैंने एलएलसी भी खोल रखी ये मतलब ये और मैंने विदेशी कंपनी भी खोल रखी तो ये सभी चीजों का अनुभव सभी चीजों का अनुभव मेरे पास में है तो आपको अगर कोई कहे एलएलसी बनाना कोई बहुत कूल काम है नहीं एलएलसी बनाना कूल काम नहीं है मेहनत का काम है उसे परमिट लेना अगर आप विदेशी हैं तो है ना तो ये छोटी चीजें शायद आपके काम आएंगी आपके पैसे भी बचेंगे और अगर आपके पास में कोई सच में काम नहीं है तो आपको यह सभी चीजें मेंटेन करना बहुत महंगा पड़ेगा तो कंपनी खोलिए मत जब तक आप सच में कोई काम नहीं शुरू करना चाह रहे हैं तो खाली वीजा के लिए कंपनी मत खोलिए आप एक मुसीबत में फंस जाएंगे उससे बेहतर यह है कि आप उतने ही पैसों में कोई प्रॉपर्टी खरीदें और उसके साथ में कागज ले या कोई और दूसरा तरीका ढूंढे लेकिन कंपनी तभी खोले जब सच में आप कोई व्यापार करने वाले हैं तभी आप ये सभी खर्चों को उठाने में आपको कोई तकलीफ नहीं होगी यह मेरी सलाह है बाकी निर्णय आपको खुद करना है कि आप किस दिशा में जाने वाले हैं बस जुगाड़ मत कीजिएगा सीधे रास्ते प चलिए और बेहतर से बेहतर लोगों की सलाह लीजिएगा बड़े-बड़े अच्छे-अच्छे ब्रांड बेलारूस में काम करते हैं आप उनसे सलाह लीजिए अंग्रेजी भी बोलते हैं और सभी लोग हैं आप उनसे सलाह लीजिए बस याद रखिएगा सड़क के एजेंटों से बच के रहिएगा जिनकी कोई साख नहीं है मिलेंगे अगले वीडियो में तब तक के लिए जय हिंद दसवी दनिया चाओ चाओ