पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद 28 अगस्त से पेरिस पैरालंपिक की शुरुआत होने जा रही है जो कि 8 सितंबर तक चलेगा 11 दिन तक चलने वाले इस इवेंट में 22 खेलों में करीब 4400 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं भारत के 84 एथलीट 12 खेलों में पार्टिसिपेट करेंगे ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं पेरिस पैरालंपिक में भारत का पूरा शेड्यूल भारत पैरालंपिक गोल्ड जीतने वाले पैरा एथलीट इस ब भी हिस्सा रहे उसमें सुमित अंतिल पैरा एथलीट्स अवनी लेखरा पैराशूटिंग कृष्णा नगर पैरा बैडमिंटन और मनीष नरवाल पैराशूटिंग का नाम शामिल है इनसे सभी को इस बार भी पदक जीतने की उम्मीद है हम आपको पेरिस पैरालंपिक में भारत के पूरे शेड्यूल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें इवेंट्स का समय भारतीय समय अनुसार है तो चलिए देखते हैं 29 अगस्त को भारत का रहेगा यह पूरा शेड्यूल भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी दोपहर को बजे एक्शन में नजर आएंगे अरुणा ताय कुंडो में के 4447 किंग रा में एक्शन में होंगी यह इवेंट दोपहर को 1:30 से शुरू होगा वहीं ज्योति गढ एरिया सीव 3000 मीटर परस्यूट में साइकिलिंग इवेंट के क्वालिफिकेशन में शाम को 4:2 से भाग लेंगी मेडल मैच भी इसी दिन होगा सरिता शीतल देवी हरविंदर सिंह राकेश कुमार और श्याम स्वामी अचरी इवेंट में हिस्सा लेंगे