स्त्री टू फिल्म में श्रद्धा कपूर का गला दबाता हुआ सर कटा लेकिन यहां नोटिस कीजिए कि सरकटे का हाथ कितना बड़ा है आखिर इतना बड़ा हाथ सरकटे का कैसे हो सकता है तो यह है असली सर कटा देख सकते हैं इस सीन को फिल्म आने से पहले इसकी प्रैक्टिस की गई थी यानी कि गले का नाप लिया गया था तभी तो इतना बड़ा हाथ है सुनील कुमार का जिन्होंने सरकटे का रोल निभाया था तो दोस्तों आइए नजर डालते हैं स्त्री टू फिल्म के शूटिंग सींस की कि इस बेहतरीन फिल्म की शूटिंग किस तरीके से की गई थी लेकिन आपसे तहे दिल से गुजारिश है कि चैनल को जरूर सब्सक्राइब कीजिएगा ताकि और भी बेहतरीन वीडियो हम आपके लिए लाते रहे तो दोस्तों सबसे पहले उस किरदार की बात करेंगे जिसने पूरी फिल्म में आंतक मचाया था जी हां सर कटा और सर कटे का आतक सर कटे का किरदार निभाने वाले हैं सुनील कुमार और यह जम्मू के हैं 7 फुट 7 इंच की कद काठी और मेकर्स को हूबहू ऐसा ही व्यक्ति चाहिए था जो कि सरकटे का किरदार निभा सके इसलिए इन्हीं से मेल खाता हुए चेहरे का एक स्केच बनाया गया और इन सींस में तो आप देख सकते हैं दोस्तों यह जो सीन है ये एंडिंग का सीन है जब श्रद्धा कपूर सर कटे के साथ लड़ रही होती है इस सीन में सुनील कुमार ने डबल बॉडी सूट पहना हुआ है बाद में मेकस ने वीएफ एक की मदद से इसे खतरनाक लुक दे दिया गया है आप देख सकते हैं किस तरीके से सुनील कुमार को यहां पर दिखाया गया है फिल्म के शुरुआत में आपने देखा होगा कि एक कटा हुआ सर एक लड़की को चंदेरी गांव से उठाकर ले जाता है इस सीन की शूटिंग ऐसे की गई है एक डमी सर बनाया गया है ताकि वीएफ एक की मदद से उसमें सुनील कुमार का लुक दिया जा सके और आप देख सकते हैं किस तरीके से कैमरे की मदद से मेकर्स ने यह सीन फिल्माया है दोस्तों फिल्म में दिखाया गया है कि सरकटे की दुनिया एक अलग दुनिया है जहां पर एक साधारण व्यक्ति नहीं प सकता फिल्म की एंडिंग में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव उस दुनिया में एंटर करते हैं उस दुनिया में एंटर करने का यह वीडियो दिखाया गया है जहां पर वीएफएक्स का सहारा लिया गया है दोस्तों शायद आप यह नहीं जानते होंगे कि स्त्री के पहले भाग में स्त्री का रोल निभाया है फ्लोरा सैनी ने लेकिन इसके सेकंड पार्ट में फ्लोरा सैनी स्त्री बनी हुई नजर नहीं आई है यह रोल निभाया है एक्ट्रेस भूमि राज गोर ने फिल्म की एंडिंग में जब सर कटा श्रद्धा का पूर का गला दबाता है तब वह अपनी मां को पुकारती है तब भूमिराज गौर की एंट्री इस तरह से होती है लेकिन इस एंट्री को फिल्म आने से पहले भूमिराज गौर ने इसकी काफी रिहर्सल की थी जो कि आप इन सींस में देख सकते हैं दोस्तों फिल्म का गाना आज की रात बहुत ही पॉपुलर हुआ जिसमें तमन्ना भाटिया का हमें ग्लैमरस लुक नजर आया लेकिन इस डांस को और इस गाने को फिल्म आने से पहले तमन्ना भाटिया ने इसकी काफी रिहर्सल की है इन सींस को देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं तभी जाकर यह गाना बहुत बड़ा हिट साबित हुआ और सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें तमन्ना भाटिया का हमें एक अंदाज ग्लैमरस लुक नजर आया जो लोगों ने काफी पसंद किया और फिल्म का दूसरा गाना भी काफी हिट रहा जिसमें श्रद्धा कपूर राजकुमार राव और अन्य कलाकार नजर आए जो थी खाई थी कसम वो निभाई नहीं इस गाने की शूटिंग भी बहुत बेहतरीन तरीके से की गई है यहां पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव का अंदाज आप इस गाने में देख सकते हैं बहुत ही बेहतरीन तरीके से इन दोनों ने इस गाने में जान डाल दी है और फिल्म का यह गाना जिसमें हमें दिखाई दिए थे भेड़िया यानी कि वरुण धमन जो कि श्रद्धा कपूर को इंप्रेस करते हुए नजर आ रहे हैं और गाने का फल है खूबसूरत काफी अच्छे तरीके से दोनों ने अपनी लव केमिस्ट्री इस गाने में शेयर की है तो दोस्तों यह थे स्त्री फिल्म के कुछ बिहाइंड द सींस आपको यह फिल्म कैसे लगी और कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा और चैनल को जरूर सब ब्राइब कीजिएगा ताकि और भी बेहतरीन वीडियो हम आपके लिए लाते रहे तो चलते हैं और मिलते हैं एक और नए वीडियो के साथ