Congress Had Given 1 Cr. 40 Lakh Rupees To Rahul Gandhi For Lok Sabha Elections | Rajeev Kumar

[संगीत] नमस्कार कैपिटल टीवी का खास शो राहुल का अग्निपथ देख रहे हैं आप मैं हूं आपके साथ पूजा राहुल गांधी को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है खुलासा यह है कि केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से जीतने वाले राहुल गांधी को पार्टी फंड से 1 करोड़ 4 लाख की रकम मिली थी कांग्रेस ने दोनों जग से चुनाव लड़ने की खातिर राहुल गांधी को 7070 लाख की धनराशि दी थी यह बेरा कांग्रेस ने खुद चुनाव आयोग को सौंपा है तो इस फंड का आखिर क्या हुआ बताएंगे आपको साथ ही बता दें अर्जुन पासी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है तो पत्र में क्या कुछ है इस पर भी चर्चा करेंगे पर इसी बीच मायावती ने राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है मायावती ने भारत डोजो यात्रा को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि यह गरीबी से जूझ रहे लोगों के साथ एक मजाक है और खेलों का राजनीतिकरण हानिकारक है तो कैसे राहुल गांधी चारों तरफ से फस गए हैं आज इसी पे चर्चा करेंगे मेरे साथ स्टूडियो में मौजूद हैं कैपिटल टीवी के एक्सक्यूटिव एडिटर राजीव जी सर आपका बहुत-बहुत स्वागत है सर कांग्रेस पार्टी ने जो चुनाव आयोग को बेरा दिया है कि राहुल गांधी के लिए 7-7 लाख का इस्तेमाल हुआ है यह वाकई में इतना है या इससे ज्यादा है देखिए यह तो बहुत छोटी सी रकम है जो राहुल गांधी के लिए कहा गया है इसलिए कहा गया कि खर खर्च का हिसाब ज्यादा बड़ा है ऐसे लिमिटेशन है हर कैंडिडेट का कि कितना खर्च किया जा सकता है लोकसभा चुनाव में अभी लिमिटेशन को थोड़ा बढ़ा दिया गया था यानी कि 0 लाख रप तक खर्च किया जा सकता है लेकिन यह 0 लाख रप को फिर से फिर से रिवाइज किया गया और रिवाइज करने के बाद यह लगा कि हर जगह पर चुनाव में खर्च के लिमिटेशन बढ़ाया नहीं जा सकता तो बड़े राज्यों के लिए 90 लाख और छोटे राज्यों के लिए 75 लाख किया गया एक लोग लोकसभा चुनाव में खर्च करने के लिए अब कांग्रेस यह जो बेवरा दे रही है यह बेवरा तो उस हिसाब का है कि कांग्रेस ने अपने फंड से राहुल गांधी को ₹ लाख वायनाड में भी दिया और ₹ लाख रायबरेली में भी दिया अब दोनों जगह के खर्चों को देखिए ₹ लाख तो किशोरी लाल शर्मा को भी दिया गया अमेठी में भी लेकिन इन दोनों जगह पर खर्च को देखिए कि क्या राहुल गांधी वास्तव में सिर्फ 7 लाख रप खर्च किए वायनाड की बात सोचिए कि वायनाड में एक नया अभियान चलाया था राहुल गांधी और उनकी टीम ने वहां पर मुसलमानों की जनसंख्या ज्यादा है तकरीबन 55 से 60 पर मुस्लिम वहां पर हैं वायनाड कंसी में वायनाड डिस्ट्रिक्ट में तो 70 पर मुसलमान है लेकिन वायनाड जो लोकसभा का इंस्टेंसी है उसमें 55 से 60 पर मुसलमान है और वहां के मुसलमान पूरे केरल के मुसलमानों के बात देखिए तो वहां पर केरल में 40 पर से ज्यादा मुस्लिम जो है युवा और मिडिल एज के लोग वह अरब के देशों में काम करते हैं तो वह चुनाव के लिए अगर अपने पैसे से वोट करने आएंगे तो सऊदी अरब से दुबई कुवैत इराक ईरान से उन जगहों से आने जाने का खर्च कितना होगा यह सिंगापुर नहीं है सिंगापुर आने जाने में बैंकॉक आने जाने में आपको 0000 से कम तक का टिकट मिल जाएगा फ्लाइट का लेकिन वहां से तो एक तरफ से कम से कम 20 से 25000 लगते हैं अब वो कोई एक व्यक्ति आए वहां वोटिंग करने के लिए फिर जाए और उसके लिए 500 से ज्यादा खर्च करें आने जाने में सिर्फ तो कोई वोट करने नहीं आएगा और जब वोट करने नहीं आएगा तो राहुल गांधी के वायनाड की स्थिति यह हो जाती कि मुस्लिम 55 पर है लेकिन वोट देने वाले लोगों की संख्या 15 से 20 पर होती इसके लिए एक नया अभियान शुरू किया गया था और तरीके इनके पार्टनर पार्टियों ने किया यह पार्टनर पार्टियां जो इनकी है मुस्लिम लीग केरल की वो मुस्लिम लीग के कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन ने अरब देशों में चुन चुनकर वायनाड से पहले वोटर लिस्ट लिया और वहां पर देखा कि कौन से देश में कितने वायनाड के लोग जो मुसलमान है वो रह रहे हैं और उस लिस्ट के साथ इसके कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन जो है उसने अभियान चलाया वहां पर इकट्ठा किया गया वायनाड के मुसलमानों को और उनको कहा गया कि सब्सिडाइज रेट पर आपको घर जाने आने का खर्च देंगे और आप स्पेशल फ्लाइट से जाइए चार्टर फ्लाइट बुक किए गए थे वहां पर और उस समय यह खबर आई भी थी अब चार्टर फ्लाइट से उन लोगों को वायनाड लाया गया उनको पैसे दिए गए यहां खर्च करने के लिए और फिर उन लोगों को लगा कि परिवार से मिल लेंगे 10 दिन का पैकेज भी मिल जाएगा और यही नहीं 10 दिन का वहां जो उनका काम का नुकसान होगा यानी पैसे वहां से नहीं मिलेंगे कंपनियों से उसकी भरपाई भी की जाएगी यह कांग्रेस और मुस्लिम लीग की योजना थी मुस्लिम लीग का सपोर्ट कांग्रेस इन्हीं कामों के लिए लेती है केरल में तो इसलिए उसमें कितना खर्च हुआ होगा यह अनुमान लगाया जा सकता है कि अगर 1 लाख से ढ़ लाख लोगों को बुलाया गया वाय नट बाहर से यानी कि अरब कंट्री से तो उस पर कितना करोड़ रुपया खर्च किया गया होगा ताकि राहुल गांधी को जिताया जा सके तो यह तो जो कहा गया है कि 70 लाख रप पार्टी फंड से मिला यह तो बहुत छोटी रकम है क्योंकि इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने ही कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा जो राहुल गांधी की हुई थी उस पर हम 1 करोड़ रुप खर्च किए वो भी तो राहुल गांधी पर खर्च था यह तो इलेक्शन में 7 लाख रप की बात है यह बहुत छोटी सी रकम है इसलिए चुनाव आयोग अभी इस पर इन्वेस्टिगेशन कर रही है वहां से कई रिपोर्ट्स आए हैं खासकर वायनाड से राय बरेली से ऐसी स्थिति नहीं नहीं रही बहुत ज्यादा वहां पर ऐसा परसेप्शन ऐसा माहौल बनाया गया था और उत्तर प्रदेश में इनके हेलीकॉप्टर को रोका नहीं गया इसलिए और रायबरेली में राहुल गांधी ने ज्यादा प्रचार भी नहीं ज्यादा प्रचार भी नहीं किया था लेकिन एक और खबर थी उस समय जब चुनाव पर हम लोग चर्चा कर रहे थे उस समय भी इस बात की चर्चा की गई थी कि राहुल गांधी केरल जा रहे थे उसके बीच में इन्होंने कर्नाटक में और फिर कर्नाटक से आगे इनको जाना था केरल इनके हेलीकॉप्टर के अचानक चेकिंग हुई थी और वो स्क्वाड था इलेक्शन कमीशन का उसने चेक किया क्यों क्योंकि इंफॉर्मेशन मिली थी कि राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर में कुछ और नहीं कैश है ये बैग्स हैं भले ही क्या पकड़ा गया उससे पहले इनको जानकारी मिल गई क्योंकि सिस्टम तो इसके पास भी है और यह सरकारें जो चल रही है इस सरकार में जो अधिकारी हैं उसमें से 101 पर तो ऐसे हैं जो कांग्रेस की सरकारों के समय से कांग्रेस के भक्त रहे हैं इनके सपोर्ट से काम करते रहे हैं और उन उनको इस बात की उम्मीद है कि आगे जब कांग्रेस की सरकार आएगी या फिर राज्यों में जहां कांग्रेस की सरकारें हैं वहां से हमें कुछ बेनिफिट मिलेगा इसीलिए यह कांग्रेस को राहुल गांधी को सपोर्ट करते हैं तो अब यह हलफनामे के बाद और जो कांग्रेस पार्टी ने इलेक्शन में किए गए खर्च का बेरा दिया कैंडिडेट के लेवल पर उसमें राहुल गांधी की मुसीबत और बढ़ने वाली है क्योंकि इन्होंने जो खर्च किए हैं उससे काफी कम खर्च दिखाया गया है ऐसा भी हो सकता है कि इसमें तो अगर आपने 70 लाख 80 लाख 85 लाख खर्च किया जो मैक्सिमम लिमिट है 90 लाख की उससे कम खर्च सब लोग दिखाते हैं और जब यह खर्च बढ़ जाता है उसमें कोई सामने में ऐसी रिपोर्ट आ गई इलेक्शन कमीशन के पास कोई सबूत आ गया कि इसमें खर्च ज्यादा हुआ है जैसे कि एक और घटना है उस समय वायनाड की जब इन लोगों के ट्रक जप्त किए गए थे जी उस समय इसलिए जब्त किए गए क्योंकि वहां पर चुनाव इनके खिलाफ कौन लड़ रही थी अनी राजा अनी राजा कौन सीपीआई के डी राजा की पत्नी और कांग्रेस की सरकार वहां पर केरल में तो है नहीं सरकार वहां कम्युनिस्ट पार्टी की है तो कम्युनिस्ट पार्टी के सरकार में इंफॉर्मेशन उन लोगों को भी मिला था कि राहुल गांधी के क्षेत्र में यानी वायनाड में ट्रकों से भर भर कर बांटे जा रहे हैं खाने पीने का सामान घरों में राशन यह पैकेट बना हुआ था कि हर घर में जाकर एक पैकेट दो यानी कि एक महीना का राशन हो चीनी हो चाय पत्ती हो कॉफी हो सारी चीजें वो पैकेट में बना कर दिया जा रहा था इसमें आठ 10 ट्रक भी जप्त किए गए थे तो यह सारी रिपोर्ट अभी सरकार के तरफ से यानी केरल की सरकार के तरफ से भी आ रही है और इलेक्शन कमीशन इस परे इन्वेस्टिगेशन कर रहा है एक बार पकड़ा गया तो फिर ब्लैकलिस्ट यानी कि आगे अगला चुनाव आप नहीं लड़ सकते ऐसी संभ भावना होती है इसलिए राहुल गांधी के ऊपर जो यह बात कही गई है कांग्रेस ने कहा कि हम तो बहुत कम पैसा दिए हैं 70 लाख में ही राहुल गांधी चुनाव लड़ लिए ये 70 लाख नहीं कम से कम 7 करोड़ से ज्यादा की रकम है और इस पर अभी जांच होगी आगे भी होगी बिल्कुल और झूठ बोलने पे तो कार्रवाई भी बहुत जरूरी है सर लेकिन सर इन दिनों पूरे देश में कोलकाता कांड को लेकर इतनी राजनीति हो रही है हर बड़े-बड़े नेता का बयान आ रहा है हालांकि विपक्ष इसमें चुप है लेकिन राहुल गांधी कोलकाता कांड को लेकर कुछ नहीं कह रहे हैं कोलकाता नहीं जा रहे हैं लेकिन अर्जुन पासी को लेकर बड़े एक्टिव हो गए हैं वो कह रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी भी लिखी है कह रहे हैं कि इस परे कार्रवाई होनी चाहिए वो न्याय की मांग कर रहे हैं बिल्कुल न्याय की मांग कर रहे हैं और न्याय की मांग इनको स्वीकार कर ली गई है जी योगी ने मान लिया है कि ठीक है अर्जुन पासी का जो हत्यारा है जो आरोपी है विशाल सिंह उसको आप कह रहे हैं कि राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है लेकिन राजनीतिक संरक्षण दे कौन रहा है ये राहुल गांधी जो कूद कूद कर कह रहे हैं दलितों की बात से क्या राय बरेली में इनको सिर्फ दलितों ने वोट दिया था यह गारंटी लेंगे कि कांग्रेस के संरक्षण में वो नहीं है अगर योगी के संरक्षण में होता तो योगी के ऊपर सवाल उठाने का इन लोगों के पास क्षमता नहीं थी यही विपक्षी पार्टियों की सरकारें हैं और विपक्षी पार्टियां हैं जो अभी सुप्रीम कोर्ट में याचिका लेकर पहुंची है किसके खिलाफ याचिका है राजस्थान मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के खिलाफ कि वहां की सरकार जो बुलडोजर एक्शन चला रही है है बुलडोजर का उपयोग कर रही है बुलडोजर जस्टिस है वहां पर इसको प्रतिबंधित किया जाए याचिका सुप्रीम कोर्ट में है और सुप्रीम कोर्ट में अगर इन लोगों ने याचिका दायर की है तो इसका मतलब है कि आपको लगता है कि यूपी की सरकार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कारवाई कर रही है यह सिलेक्टिव कारवाई नहीं है यह सबके खिलाफ कारवाई है लेकिन वो आरोपी है और आरोपी अगर फरार है तो यह तो सवाल होता है कि कहीं योगी आदित्यनाथ यह ना कह दे उत्तर प्रदेश पुलिस को एक वारंट देकर भेज दें कि हमें जानकारी मिली है कि वह जो आरोपी है राय बरेली का वोह 10 जनपद में छिपा हुआ है और 10 जनपद में छापेमारी हो जाए क्योंकि इन लोगों पर भरोसा नहीं किया जा सकता कांग्रेस के यहां पर उत्तर प्रदेश के भी सांसद हैं और उन लोगों के घरों में छिपा के रखे हो अपने घर में छिपा के रखे हो ताकि योगी की सरकार को बदनाम किया जाए ये अविश्वसनीय नहीं है क्योंकि इन लोगों ने कई कांपस की है इसलिए योगी से पहली बार सीधे तौर पर राहुल गांधी ने पंगा लिया है इन्होंने चिट्ठी लिखी है सवाल उठाया है कानून व्यवस्था के ऊपर अब उस सवाल का जवाब देने के लिए योगी आदित्यनाथ तैयार हैं कि कहां-कहां अब वारंट जाएगा समन भेजा जाएगा यह अब राहुल गांधी गिनती करते रहे आगे कुछ दिनों में कि किन-किन लोगों के घरों पर समन भेजा गया है कि इस मर्डर कांड में कौन-कौन शामिल है है किसका संरक्षण किसके पास है और इस पर अब इस चिट्ठी का जवाब का इंतजार राहुल गांधी को थोड़े समय के लिए कर आदित्यनाथ की तरफ से कोई भी जवाब आएगा वो तो तगड़ा ही आएगा लेकिन दूसरी तरफ मायावती ने भी जवाब दे दिया है जो जुडो यात्रा का वीडियो शेयर कर रहे हैं बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं उसपे उन्होंने करारा हमला बोल दिया है बिल्कुल और बोलना चाहिए क्योंकि मायावती कांग्रेस को समझती है जितने समय से अभी कांग्रेस के खिलाफ वो बातें बोल रही है कांग्रेस को सबसे बड़ी धोखेबाज पार्टी बताई अपने गेस्ट हाउस कांड के बारे में भी चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस उस समय कहां थी इससे पहले कांग्रेस को सबसे बड़े धोखेबाज पार्टी इसलिए कही क्योंकि राजस्थान में एक बार मायावती ने गहलौत की सरकार को समर्थन दिया और वह समर्थन अनकंडीशनल था कोई भी कंडीशन नहीं लगाया कि मेरे विधायकों को मंत्री बनाए छह विधायक थे बसपा के लेकिन गहलौत ने क्या किया कांग्रेस ने क्या किया एक साल के अंदर बसपा के सारे छह विधायक जो थे उसको अपनी पा पाटी में शामिल कर लिया वहां बहुजन समाज पार्टी खत्म हो गई मतलब एक राजनेता जिसने बिना शर्त समर्थन दिया और उसकी पार्टी को आप हड़प लिए वहां पर सारे विधायकों को अपनी पार्टी में मिला दिए उसको मंत्री पद का किसी को कमेटी का किसी को पैसे का लोभ देकर और यह कहते हैं कि अलग-अलग जगहों पर ऑपरेशन कमल होता है ऑपरेशन पंजा कहां-कहां हो रहा है यह तो इनकी जहां सरकार है वहां देखना चाहिए कि तेलंगाना में कितने विधायक कितने राज्यसभा सांसद सारे के सारे बीआरएस के जो थे वह भागकर कांग्रेस में जा रहे हैं वह कांग्रेस के खिलाफ बीआरएस है जो हाई कोर्ट में याचिका दायर की है कि देखिए यहां पर प्रलोभन देके हमारे विधायकों को तोड़ा जा रहा है तो यह स्थिति कांग्रेस की है मायावती इसी बात को लेकर राहुल गांधी को गालियां दे रहे हैं कि आप डोजो जोड़ो ये सारी यात्राएं मार्शल आर्ट सिखाएंगे लोगों को मार्शल आर्ट सिखाएंगे लेकिन उसके सर्वाइवल के लिए गरीबों को अपने जीवन यापन के लिए कैसे काम किया जाना चाहिए उसकी व्यवस्था नहीं होगी तो मार्शल आर्ट सीखेंगे वह कौन सीखेगा वह जो अपर मिडिल क्लास का लोग होगा जिसके पास सारे संसाधन होंगे वही इसका आनंद ले सकते हैं इसीलिए राहुल गांधी को इन्होंने कहा कि खेलों का राजनीतिकरण ना करें क्योंकि इन्होंने तो किया अभी विनेश फोगाट को देखिए यह खेल-खेल की बात करते हुए पीएम मोदी की आलोचना करते-करते अब कांग्रेस में जा रही और हरियाणा विधानसभा में चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रही हैं तो एक-एक कर जिस तरीके से राहुल गांधी की रणनीति की पोल खुल रही है अब इनके साथ आने की कोशिश करने वाले और जो पहले से साथ हैं वो सब एक-एक करके बाहर जा रहे हैं यही मसला कमेटियों में भी चला पार्लियामेंट कमटी कमेटी बननी है 2424 कमेटी है अब ये मांग कर रही है कि पांच कमेटी हमें चाहिए सरकार ने कह दिया पांच कमेटी नहीं मिलेगी क्योंकि पूरे विपक्ष को छह पार्लियामेंट्री कमेटी का चेयरमैनशिप मिलना है है और छह में हम तीन आपको देंगे तीन देंगे अलग-अलग पार्टियों को यानी समाजवादी पार्टी को टीएमसी को और डीएमके को अब इस बात को लेकर डीएम के समाजवादी पार्टी और टीएमसी यह तीनों कांग्रेस को कह रही है कि यह तो हमें विपक्ष विपक्ष का लालच देकर हमारे ही अधिकार के साथ खिलवाड़ कर रहा है हमारा ही जो मिलना चाहिए पार्लियामेंट के अंदर जगह वह जगह भी छीन कर ले रही है तो यह स्थितियां इस इंडी एलायस के लिए है राहुल गांधी का साथ धीरे-धीरे बाहर के नेता और फिर इनके करीबी लोग छोड़कर जाएंगे बिल्कुल सर बहुत-बहुत धन्यवाद सर समझाने के लिए तो राहुल गांधी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को अर्जुन पासी के हथियारों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर पत्र लिखा है पर राजनीति देखिए कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी को लेकर राहुल गांधी चुप है तो दूसरी तरफ वो जिस तरह की राजनीति करते हैं उसे मायावती भी समझ गई हैं और मायावती ने करारा हमला बोलते हुए राहुल गांधी को कहा है कि गरीबों का मजाक उड़ाना बंद करें और साथ ही राहुल गांधी के झूठ पर भी मायावती ने करारा तमाचा मारा है तो इन तमाम मुद्दों पर आप अपनी राय कमेंट कर लिखें देखते र कैटल टीवी नमस्कार [संगीत]

Share your thoughts