अर्लिंग हालन द 21 ऑफ जुलाई 2000 को नॉर्वे के शहर लीड्स में पैदा हुए वो एक फेमस फुटबॉलर है जो स्ट्राइकर के तौर पर खेलते हैं हालन ने अपनी फुटबॉल की शुरुआत ग्राइन फुटबॉल क्लब से की उसके बाद मोल्डर रेड बुल साल्टस बर्ग और फिर बरसिया डॉर्टमुंड के लिए खेला 2022 में मैनचेस्टर सिटी ने हलन को साइन किया और वहान एन्हो ने अपनी टीम के लिए बहुत गोल स्कोर किए हालैंड अपने स्पीड स्ट्रेंथ और गोलस ंग टैलेंट के लिए मशहूर है उनकी उम्र के बावजूद वह दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर्स में से एक समझे जाते हैं हालैंड अपने करियर में कई अवार्ड जीत चुके हैं और आने वाले वक्त में उनसे और भी ज्यादा अचीवमेंट की उम्मीद है