[संगीत] डेली करंट न्यूज़ में अभी की खबर है एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम के मामलों में वृद्धि हाल ही में गुजरात राज्य में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम यानी ईएस के मामलों में वृद्धि हुई है इस कारण राज्य में बड़ा स्वास्थ्य संकट पैदा हो गया है दरअसल इसका असर मुख्य रूप से बच्चों पर पड़ा है जिसमें अब तक लगभग 50 बच्चों की मृत्यु हो गई है बता दें कि गुजरात में ईएस लगभग 26 जिलों में फैल गया है जिस कारण ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र प्रभावित हुए हैं हालांकि एईएससी राजस्थान मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे पड़ोसी राज्यों में भी होने लगा है चलिए अब जानते हैं एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम यानी ईएस के बारे में यह मच्छरों द्वारा प्रेषित इंसेफेलाइटिस का एक गंभीर मामला है यह विभिन्न प्रकार के रोगाणुओं के कारण भी होता है इनमें वायरस बैक्टीरिया कवक और परजीवी इत्यादि शामिल है इसमें तेज बुखार मस्तिष्क में सूजन ऐठन संवेदी अंगों में बदलाव एवं अंगों की शिथिलता का अचानक शुरू होना है साथ ही अन्य लक्षणों में उल्टी डायरिया एवं कई गंभीर मामलों में नाक से खून बहने के साथ श्वसन में समस्या इत्यादि शामिल है बता दें कि ईएस के साथ कुछ स्थानों पर चांदी पूरा वेस कुलो वायरस एंटरोवायरस मेनिनजाइटिस एव एवं जापानी इंसेफेलाइटिस जैसे अन्य वायरल संक्रमण के लक्षणों की समानता के कारण इसका निदान चुनौतीपूर्ण हो रहा है तो चलिए अंत में देखते हैं आज के अभ्यास प्रश्न को एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए एक हाल ही में गुजरात राज्य में इसके मामलों में वृद्धि हुई है दो यह रबड रिडे परिवार का वायरस है उपर्युक्त में से कौन सा या कौन से कथन सही है या सही है ए केवल एक बी केवल दो सी एक और दो दोनों डी ना तो एक और ना ही दो इस प्रश्न का उत्तर कमेंट बॉक्स में जरूर दें अभी के लिए बस इतना ही धन्यवाद डियर व्यूवर्स अपने एग्जाम की तैयारी को और बेहतर करने के लिए हमारे चैनल को लाइक शेयर और सब्सक्राइब करना ना भूले