interview of Executive Director of Red Film Sibte Hassan From Pakistan with Shahid Ghumman 92 News

Published: Sep 04, 2024 Duration: 00:03:30 Category: People & Blogs

Trending searches: red film
रूस के शहर विलाद व स्टॉक में जारी ईस्टर्न इकोनॉमिक फरम में पाकिस्तान से शिरकत करने वाले रेड फिल्म्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सत हसन का कहना है कि यह बहुत जबरदस्त फॉर्म है और यहां पर नेटवर्किंग के साथ-साथ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और नए-नए बिजनेस को समझने के मके मिल रहे हैं उन्होंने कहा कि इस तरह के फरम से पाकिस्तान की भरपूर नुमाइंदगी होनी चाहिए लेकिन हुकूम सतह पर हमारे नौजवानों को आगाही नहीं दी जाती उन्होंने नुमाइंदा 92 न्यूज शाहिद घुमन के साथ गुफ्तगू करते हुए मजीद क्या कहा आइए जानते हैं जी मैं इस वक्त मौजूद हूं ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम लादी बस्तक में और मेरे साथ मौजूद है सिते हसन जो खुसूसी तौर पर पाकिस्तान से इस फोरम में शिरकत कर रहे हैं इनसे पूछते हैं कि इन्होंने इस फरम से क्या हासिल किया फरम के क्या मकास है इ इनका पाकिस्तान जाके इस फोरम के बारे में क्या ख्यालात होंगे और इस फोरम को व कैसा देख रहे हैं जी सर थैंक यू सो मच और यह फरम बहुत ही जबरदस्त है और यहां पर नेटवर्किंग के मौके मिल रहे हैं यहां पर न बिजनेसेस को समझने के मौके मिल रहे हैं जो आईटी और इंफॉर्मेशन टेक्न ी में दुनिया जिस तरह बढ़ रही है उसकी ननी इनोवेशंस क्या है उसमें न बिजनेस स्ट्रेटेजी क्या है और इसके साथ जो दूसरा सेगमेंट है जिस सेगमेंट में मैं आया हूं वो एंटरप्रेन्योरशिप का है एंटरप्रेन्योर्स जो है वो जो ईस्टर्न कंट्री से ताल्लुक रखते हैं वो किस तरह से आपस में एक कोलैबोरेशन बना के नेटवर्किंग बना के अपने अपने बिजनेसेस को अपने अपने इनिशिएटिव को वो आगे जो है ना वो ऑ फ्रंट करें आप ये बताइएगा कि आप अपने खर्चे पे आए हैं यहां कैसे आए इस फरम में कैसे हिस्सा लिया मुझे इन्होंने स्पंस किया है मुझे इन्विटेशन आया था इनका और चूंकि मेरा काम जो है पाकिस्तान में वो क्रिएटिव इंडस्ट्री से से जुड़ा हुआ है और हम लोग आर्ट एडवोकेसी करते हैं और उसमें ह्यूमन राइट्स पर बात करते हैं कॉर्पोरेट सेक्टर को हम सर्विसेस देते हैं जिसके अंदर परफॉर्मिंग आर्ट है फिल्म मेकिंग है तो उस तनाज से उस पर्सपेक्टिव से इन्होंने मुझे यहां प मदु किया है तो ऑर्गेनाइजर्स की तरफ से यहां प बुलाया गया यानी पाकिस्तानी और पाकिस्तानी भी यहां शिरकत कर सकते थे बिल्कुल कर सकते थे लेकिन मैटर ये है कि हमारे वहां पर अलमिया है कि इंफॉर्मेशन नहीं दी जाती है यहां पर आप देखिए कि हर स्टेट के जितने भी ईस्टर्न मु मालिक हैं उनके रिप्रेजेंटेटिव मौजूद है गवर्नमेंट की लेकिन अनफॉर्चूनेटली हमारे पाकिस्तान से यहां पे कोई रिप्रेजेंटेशन नहीं है ये सिर्फ हाल आई थिंक सिर्फ इस फरम का नहीं है हमें मेजर जितने भी फॉर्म नजर आते हैं वहां पर पाकिस्तान की रिप्रेजेंटेशन नहीं है जिसका खम याज जो है आई थिंक सिर्फ हुकूमत के साथ-साथ हमारी नई नौजवान नस्ल को भगना पड़ र है अच्छा ये बताइएगा कि आपने मुख्तलिफ सेशन में हिस्सा लिया और कैसा लगा कि क्या कोई फायदा हुआ आपको कुछ जी बिल्कुल फायदा हुआ है जैसे अभी हम लोग अभी एक सेशन था क्लाइमेट चेंज के ऊपर और उसमें जितने भी डिग्निटी थे उन्होंने क्लाइमेट चेंज के ऊपर बात रखी फैक्ट फिगर्स रखे और हम क्योंकि जो पार्टिसिपेंट मुख्तलिफ कंट्री से यहां पर आए हुए हैं उनके सामने उन्होने प्रपोजल रखा है कि आप अपने प्रपोजल दें कि आप अपने अपने कंट्री में क्लाइमेट चेंज प किस तरह से काम कर सकते हैं तो उसके अंदर हम वापस जाके उसका फॉलो अप करेंगे उसपे अपनी तरफ से हम प्रपोजल भी भेजेंगे कि हम पाकिस्तान में किस तरह से क्लाइमेट चेंज प जाना काम करके वहां पर जो पोल्यूशन है उसको हम किस तरह से जना कंट्रोल कर सकते हैं इस फरम के हवाले से आप पाकिस्तानियों को क्या मैसेज देंगे जी मेरा मैसेज यही है सबसे पहले तो पाकिस्तान गवर्नमेंट को है कि हमारे पास यूथ का बेहद बे बेहद टैलेंट मौजूद है वो आप आईटी की बात करें आप क्रिएटिव इंडस्ट्री की बात करें आप जो सी मर्जी इंडस्ट्री उठा के देखने टैलेंट मौजूद है उनके लिए प्लेटफार्म नहीं है और जो हमारे एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स हैं उनको चाहिए जैसे यहां पर इन्होने सारा अ इंतजाम जो है अपने एक फेडरल यूनिवर्सिटी में किया हुआ और यहां पर पूरी दुनिया के लोग मौजूद हैं हमें भी अपनी एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स को इतना एंपावर करना चाहिए उनको ये हेडिक लेनी चाहिए कि हम अपने यूथ को इंटरनेशनल प्लेटफार्म लेके जाएं बाहर के लोगों को वहां प मदूर करें ताकि एक्सपोजर मिले ताकि नई-नई चीजें देखने को मिले तो ये तो पाकिस्तान गवर्नमेंट से एक रिक्वेस्ट है और यूथ से मैं बोलूंगा कि इंस्टेड ऑफ दिस कि आप अपनी तवाना इयां जो है वो आप इस जुमर में लगाए कि हम बाहर जाएं लाखों रुपए लगा के बाहर जाए पाकिस्तान में रहे पाकिस्तान को कल्ट वेट करें वहां पे अपॉर्चुनिटी निकाल बहुत ज्यादा अपॉर्चुनिटी हैं सिर्फ एक देखने की नजर चाहिए और एक हिम्मत चाहिए

Share your thoughts