पाकिस्तान और बांग्लादेश के दरमियान सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कल 30 अगस्त से रावलपिंडी में शुरू होगा इस मैच के हवाले से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने 12 प्लेयर्स का तो ऐलान कर दिया है लेकिन अहम चीज यह है कि इनमें से कौन से 11 खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे और किन प्लेयर के साथ ज्यादती होती हुई दिखाई दे रही है और इसके साथ-साथ सबसे जो अहम बात है वह यह कि क्या रावलपिंडी का जो वेदर है यह मैच मुकम्मल होने की इजाजत देगा क्या पाकिस्तान को तारीखी जो शिकस्त है पाकिस्तान को तारीख में पहली बार जो शिकस्त से बचने की कोशिश है क्या पाकिस्तान टीम उसमें कामयाब हो सकेगी यह वह चीजें हैं जो कि डिस्कस करनी है आज अगर बात करें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हसबे तव को प्लेइंग 11 के बजय 12 प्लेयर्स के नामों का ऐलान किया है जिनमें शाहीन शाह अफरीदी को ड्रॉप कर दिया गया है शाहिन शह अफरीदी को ड्रॉप करने के हवाले से ऑलरेडी माइंड बना हुआ था जेसन गिलेस्पी सीरीज के आगाज से बहुत पहले कह चुके थे कि चूंकि उनके यहां बच्चे की विलादत का इमकान है इसलिए शायद वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज ना खेल सके लेकिन क्योंकि शाहिन शह अफरीदी ने आज खुद दस्तयाब का ऐलान कर दिया था और दौरान टेस्ट ही वह बाप बने लेकिन अब उन्हें दूसरे टेस्ट में से ड्रॉप कर दिया गया है एक तो यह कि जब से वह उनका कम बैक हुआ है तो टेस्ट फॉर्मेट में उनकी कारक दगी मास वाय आखिरी टेस्ट मैच के दौरा ऑस्ट्रेलिया में इस मैच में तो नहीं इससे पिछले में वरना उनकी कारक दगी ज्यादा बेहतर नहीं रही है 10 टेस्ट इनिंग्स में सिर्फ 16 विकट हासिल की है और जो गुस्ता मैच में विकट हासिल की वो आख जो बांग्लादेश की इनिंग्स के आखिरी पांच ओवर्स हैं उस दौरान हासिल की थी यानी कि ज्यादा यूजफुल विकेट नहीं थी और दूसरी अहम बात यह है कि शाहीन शह अफरीदी का जो रवैया है जैसा कि शान मसूद के साथ सोशल मीडिया पर आपने वीडियो देखी होगी उसके हवाले से भी मसला मौजूद है तो इसलिए भी शाहिन शाह अफरीदी को ड्रॉप कर दिया गया है अब आते हैं कि पाकिस्तान की बैटिंग लाइन में ना ही बाबर आजम टेस्ट फॉर्मेट में परफॉर्मेंस दे रहे हैं ना ही शान मसूद परफॉर्मेंस दे रहे हैं लेकिन दोनों पाकिस्तान टीम में मौजूद हैं उसकी वजह यह के बाबर आजम का नाम है शान मसूद कैप्टन है तो इस लिहाज से देखा जाए तो मोहम्मद हुरैरा के साथ किसी हद तक कहा जा सकता है कि ज्यादती हो रही है मोहम्मद हुरैरा को लाजब बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में मौका देना चाहिए था कामरान गुलाम का मौका देना बनता था लेकिन पाकिस्तान की टीम मैनेजमेंट ने ऐसा नहीं किया अब आते हैं पाकिस्तान के 12 खिलाड़ी कौन से होंगे फिर हम जायजा लेते हैं कि इनमें से किस खिलाड़ी को ड्रॉप किया जाएगा उनकी परफॉर्मेंस की बात करेंगे उसके बाद आखिर में वेदर की जिन 12 प्लेयर्स के नामों का ऐलान हुआ है इनमें शान मसूद कैप्टन वाइस कैप्टन साउद शकील फिर इबरार अहमद मोहम्मद अली सलमान अली आगा समम अयूब और उसके साथ-साथ बाबर आजम मीर हमजा मोहम्मद रिजवान अब्दुल्ला शफीक नसीम शाह और खुरम शहजाद अब इस 12 प्लेयर्स को देखते हुए बा आसानी कहा जा सकता है कि पाकिस्तान की जो बैटिंग लाइन है वह कमो बेज फाइनलाइज है अलबत्ता जो पाकिस्तान के बलर हैं उनके ऊपर बात की जा सकती है शाहिन शह अफरीदी की जगह तो सीधे आ रहे हैं इबरार अहमद और उसके अलावा जो फास्ट बॉलर हैं उनमें मुकाबला है अगर हम मोहम्मद अली की बात करें तो ओवरऑल उनकी परफॉर्मेंस मिलीजुली रही है रावलपिंडी टेस्ट में जब उन्हें डेब्यू कराया गया था इंग्लैंड खिलाफ दोनों इनिंग्स में दो-दो विकेट हासिल की फिर अगले मैच में दोनों टेस्ट इनिंग्स में मुल्तान में कोई विकेट हासिल नहीं कर सके थे और अब रावलपिंडी टेस्ट मैच में उन्हें जि बॉलिंग कराने का मौका मिला तो दो विकेट हासिल की बहुत ज्यादा आउट क्लास परफॉर्मेंस नहीं है और उसके साथ-साथ मीर हमजा गो के उनका आगाज बहुत भयानक था करियर की पहली पांच टेस्ट इनिंग्स में सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके थे और सिडनी टेस्ट जो कि उनका आखिरी टेस्ट मेंच साबित हुआ उसकी पहली इनिंग्स में विकेट मिली दूसरी इनिंग में विकेट लेस रहे अलबत्ता उससे पहले मिलबर्न टेस्ट मैच में आखरी इनिंग्स में चार और पहली इनिंग्स में दो विकेट हासिल करने में कामयाब रहे थे है तो उनकी ओवरऑल कार कर्दगी मिलीजुली है पहले से बेहतर जरूर हो रहे हैं लेकिन ओवरऑल उनके टेस्ट करियर की जो एवरेज है 45 रन फ्री विकेट है जो कि बहुत ज्यादा महंगी है इसकी वजह से मीर हमजा को भी आउट क्लास बॉलर नहीं कहा जा सकता उसके बाद आते हैं खुरम शहजाद ठीक है वो भी आउट क्लास परफॉर्मेंस नहीं दे सके हैं लेकिन हर इनिंग्स में कम से कम अपना इंपैक्ट छोड़ा है उन्हें पर्थ टेस्ट मैच में मौका दिया गया था डेब्यू कराया गया था पहली इंग्स में दो दूसरी इनिंग्स में तीन विकट हासिल की जबकि हालिया रावलपिंडी टेस्ट मैच में भी वह दो विकट हासिल करने में कामयाब रहे एक इनिंग्स में मजम तौर पर 31 की उनकी एवरेज है तो इस लिहाज से कहा जा सकता है कि शायद खुरम शहजाद को ड्रॉप नहीं किया जाएगा और मीर हमजा को अगर चांस दिया भी गया तो उसके लिए शायद मोहम्मद अली को बाहर बिठाना पड़े तो यह इस सरत हाल में तो यही ज्यादा लग रहा है कि मोहम्मद अली बहर बैठेंगे या फिर ज्यादा से ज्यादा खुरम शहजाद मीर हमजा को शायद मौका दिया जाएगा लेकिन मेरे ख्याल में मीर हमजा की कारक दगी वैसे तो थोड़ी पीछे है लेकिन लेफ्ट आर्म चूंकि शाहीन अफरीदी नहीं खेल रहे तो इसलिए लेफ्ट आर्म प्रेसर के तौर पर मीर हमजा को टीम में लाजमा लिया जाएगा जो मुझे लग रहा है अब आते हैं वेदर की जानिब आज इस्लामाबाद रावलपिंडी में बारिश हो रही है कल हसबे तव को जिस तरह गुजर्ता मैच हुआ था ग्राउंड गीला होने की वजह से मैच भी ताखी का शिकार हो सकता है यानी कि आगाज टास भी खीर का शिकार हो सकती है और उसके साथ-साथ यह है कि कल पूरे दिन में 74 फ बारिश का इमकान है कल का पूरा दिन बारिश की नजर होने का भी इमकान है तो यह पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ी बैड न्यूज़ इसलिए है कि पाकिस्तान को यह जो टेस्ट मैच है यह जीतना हर हाल में है वरना पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाएगी पाकिस्तान को तारीख में पहली बार बांग्लादेश के हाथों किसी टेस्ट सीरीज में शिकस्त का सामना करना पड़ेगा अब आते हैं अगला दिन उसमें सिर्फ 3 फीसद इमकान है बारिश का और तीसरे दिन यानी के यकम सितंबर को इतवार को भी सिर्फ 3 फीसद इमकान है बारिश का तो इसलिए कम से कम दूसरा और तीसरा दिन यह तो खेल होगा उसके बाद आगे फिर बारिश आ रही है मंडे को यानी कि जो मेज का चौथा दिन होगा 48 फ इमकान जाहिर किया गया है बारिश का और आखिरी दिन भी 64 फीस बारिश का इमकान है और यह जो वेदर रिपोर्ट है ये ज्यादा बेहतर नहीं है इसको देखकर कहा जा सकता है कि पाकिस्तान टीम को आखरी टेस्ट मैच में ना सिर्फ बांग्लादेश के प्लेयर्स का मुकाबला करना है बल्कि वेदर का भी मुकाबला करना है वेदर से भी लड़ना है उसके मुताबिक अपनी पॉलिसी तैयार करनी है तो इस लिहाज से देखा जाए तो दूसरा टेस्ट मैच पाकिस्तान के लिए बहुत ज्यादा एक मुश्किल टास्क बन चुका है खास तौर पर वेदर की वजह से भी और पहला टेस्ट मैच हारने की वजह से जो पाकिस्तान टीम का मोराल डाउन है है दूसरी जानिब बांग्लादेश का मोराल हाई है तो इसका भी इंपैक्ट पड़ेगा और पाकिस्तान के बहुत सारे प्लेयर्स खास तौर पर कप्तान शान मसूद अब्दुल्ला शफीक बाबर आजम इनकी बैटिंग के ऊपर सवाल या निशान मौजूद है इनकी कारक दगी में या तो तस सुल नहीं है या फिर कोई बड़ी इनिंग्स खास तौर पर 2023 से वो नहीं खेल सके तो इसकी वजह से इन बैटर्स को भी परफॉर्मेंस देनी है और अगर बॉलर्स की बात करें तो पाकिस्तान के बॉलर्स ने जिस तरह गुस्ता रावलपिंडी टेस्ट में में मायूस किया तो उसकी वजह से भी हमारा जो पेस अटैक है उसके ऊपर एतमाद कम होता हुआ दिखाई दे रहा है तो इसलिए पाकिस्तान के पेसर्स को इस टेस्ट मैच में अपनी अहमियत को अपनी क्लास को साबित करना है खास तौर पर वो प्लेयर जिनकी परफॉर्मेंस में तस सुल नहीं है नसीम शाह का कम बैक हुआ है और उसके साथ-साथ मीर हमजा ज्यादा अच्छा इंपैक्ट नहीं डाल सके हैं मोहम्मद अली और खुरम शहजाद अभी तक मामूली या ऑर्डिनरी बॉलर साबित हुए हैं आउट क्लास बॉलर साबित नहीं हुए हैं तो इन तमाम पैसर को परफॉर्मेंस देनी है और देखना होगा कि इबरार अहमद के इस मैच में जब उनकी वापसी होती है तो उनकी कारक दगी कैसी रहती है इससे पहले वह जो उनका डेब्यू हुआ था या उससे पहले जितनी होम कंडीशन में मैचेस खेले हैं या फिर श्रीलंका में खेले हैं एशिया में बराल उन्होंने अच्छी परफॉर्मेंस दी हुई है इसलिए पाकिस्तान की बॉलिंग लाइन से जो ज्यादा उम्मीदें हैं वो इबरार अहमद से हैं बैटिंग में साउथ शकील मोहम्मद रिजवान से तो उम्मीदें है ही हैं इसके साथ-साथ बाबर आजम शान मसूद और अब्दुल्ला शफीक के ऊपर भी प्रेशर है कि वह परफॉर्म करें और मेरे ख्याल में पाकिस्तान को यह मैच जीतने के लिए जो प्रेशर होगा वह एक अलग चीज है तो इन तमाम चैलेंज से निपटना है अब देखना यह है कि पाकिस्तान टीम इस मैच में कैसी परफॉर्मेंस देती है