वड़ोदरा में सर्जन ते विसर्जन की थीम पर फोटो एग्जिबिशन | VNM TV

Published: Sep 10, 2024 Duration: 00:07:53 Category: News & Politics

Trending searches: colombia national football team vs argentina national football team lineups
वड़ोदरा के जानेमाने तस्वीर का विपुल माने के सोलो फोटोग्राफी एग्जिबिशन का आज से शुभारंभ हुआ है जिसमें गणेश विसर्जन की रंगबिरंगी तस्वीरें संजो गई हैं गणेश उत्सव को सब अलग-अलग अंदाज में मना रहे हैं गणेश चतुर्थी के इस मौके पर पीएन गार्गिल एंड संस में एक खास फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया वड़ोदरा के जानेमाने फोटोग्राफर विपुल मानी की सोलो फोटोग्राफी का एग्जिबिशन यहां पर किया गया है जहां पर टाइटल दिया गया है सर्जन दे विसर्जन यानी कि गणेश प्रतिमाओं को बनाने से लेकर गणेश उत्सव के दौरान जो माहौल होता है गणेश प्रतिमाओं को जब लोग अपने घर लेकर जाते हैं जब गणपति बापा को अपने हाथों से सजाते हैं उस वक्त जो माहौल होता है वहां से लेकर गणेश विसर्जन तक की सभी तस्वीरों को यहां पर संजोया गया है इस फोटो एग्जिबिशन का उद्घाटन कथाकार नयन कुमार महाराज और गुजरात विधानसभा के मुख्य दंडक बालकृष्ण शुक्ल द्वारा किया गया इस मौके पर वड़ोदरा के वीएनएम टीवी के सीएमडी नफीस खान सहित अन्य फोटोग्राफ्स भी मौजूद रहे 11 सितंबर से 15 सितंबर तक फोटो एग्जिबिशन जारी रहेगा जिसमें सुबह 11 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक विजिट की जा सकती है भगवान श्री गणेश जी का उत्सव चल रहा है और भगवान गणेश जी का जो उत्सव है व हम सर्जन से विसर्जन की यात्रा हमारे मनुष्य जीवन की ही है यही दर्शाता है और यही थीम पर हमारे मित्र श्री विपुल भाई माने ने यह एग्जिबिशन के अंदर सर्जन से विसर्जन की गणेश जी की यात्रा बिल्कुल ऐसे उन्होंने चित्र सब कंडारे है ऐसे सब चित्र लिए हैं के हर एक पिक्चर के अंदर एक हृदय स्पर्शी भाव है और वह भाव हमें स्पर्श करने वाला होता है श्री विपुल भाई महाने द्वारा ली गई सारी तस्वीरें जीवन तस्वीर है और वड़ोदरा की जो संस्कारी नगरी है इसमें गणेश उत्सव चाहे कोविड टाइम रहा हो चाहे बारिश हुई हो तब भी भक्तों ने बहुत ही भक्ति भाव पूर्वक किया है और यह थीम से सर्जन से लेकर विसर्जन त की गणेश जी की जो पूरी यात्रा है हर एक पहलू में बहुत ही हृदय स्पर्शी है जिसे हमें बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए देखना ही चाहिए अवश्य यह एग्जिबिशन हमें गणेश जी के सर्जन से विसर्जन की यात्रा का सुखद अनुभव करवाने वाली है वैसे विपुल माने के साथ हमने लगभग छ सात साल साथ में काम किया है दिव्य भास्कर में जब मैं वहां पर न्यूज एडिटर था सीनियर एडिटर था तब यही फोटोग्राफ लेकर आता था और मैं ही उसमें से सिलेक्ट करता था जो दूसरे दिन अखबार में छपते थे तो यहां भी कुछ तस्वीर ऐसी है जिसमें से मैंने ही कुछल की हुई है और वो छपी भी है तो जो सर्जन से विसर्जन की यात्रा है गणेश जी की गणेश जी का नाम ही गणपति है यानी हम जिस गणतंत्र में जीते हैं उसी गणतंत्र के देव है ये और गणेश जी का सर्जन यानी गणतंत्र का सर्जन कोई देश बने कोई गांव बने कोई शहर बने तो उसमें गणपति का ही विचार होता है और वही विचार सर्जन का भी है विसर्जन का भी है मिट्टी के गणपति बनाने से लेकर उनको पानी में बहाने तक का जो तस्वीरों का या समूह प्रदर्शित किया हुआ है वो लाजवाब है बहुत बढ़िया है और विपुल ने जो कैमरे के पीछे की नजर से यह दृश्यों को देखा है और सारे लोगों को यह दृश्य दिखाने के लिए जो तस्वीरों में उनको पर पिरोया है और यह जो एग्जिबिशन है वो मेरे ख्याल में पूरे बड़ोदरा वासियों को देखना चाहिए और बहुत बढ़िया एग्जिबिशन है और इसके कारण बड़ोदरा की संस्कृति का भी पता चलता है कि वड़ोदरा 10 दिन गणेश जी के और उसके पहले गणेश जी मूर्तिया बनने से लेकर कितना गणेश मय हो जाता है उसकी पूरी तासीर इसमें है [संगीत] बड़ौदा शहर जो कि सार्वजनिक गणेश उत्सव के बाद सवा स साल से बहुत जानामाना शहर है महाराष्ट्र के बाहर अगर पहली बार कहे गणेश जी की स्थापना सार्वजनिक गणेश जी की स्थापना हुई होगी तो बड़ौदा शहर में ई लोकमान्य तिलक जी द्वारा सर सहजी राव गायकवाड़ जी को विनती करने के बाद सहजी राव गायकवाड़ महाराज के जो सबसे अच्छे उनके जो बाशिंदे थे पहलवान जुमा दादा उन्होने सबसे पहली बार जुमा दादा मंदिर में गणेश जी की स्थापना करी थी तब से लेकर आज तक पूरे बड़ोदा शहर में एक अलग माहौल में श्री जी की स्थापना होती है और इस बार पुना की सबसे बड़ी ज्वेलरी शोरूम जोक बड़ौदा में अभी शुरू हुआ है पीएन गाडगिल उनके गैलरी में बड़ौदा के जाने माने प्रेस फोटोग्राफर एक फ्रीलांस फोटोग्राफर भी है विपुल माने जी जो अभी तक गुजरात में राजस्थान में अलग-अलग जगह प बड़े-बड़े एक्जन ने किए है और इनका एक सोलो एग्जिबिशन सर्जन से विसर्जन तक की जो आज यहां शुरुआत हुई है एक मंजा फोटोग्राफर जब उसकी नजर से देखता है तो कैमरा में से तो किस तरह से देखता है वो समझने के लिए हम सभी को यह पीएन गाडगिल शोरूम प आना चाहिए और इस गैलरी में विपुल माने जी का जो एकिशन उसको देखना चाहिए ये गणेश उत्सव के ऊपर मैंने एग्जिबिशन किया है ये चित्तपुर रोड पर पीएन डकल जो आर्ट गैलरी है वहां पर है वहां पर मैंने गणेश उत्सव का सर्जन से लेक विसर्जन तक की यात्रा दिखाई है उसमें मैंने करीबन 21 फोटोग्राफ रखे हुए हैं जी ये आईडिया आपको कहां से आया कि इस तरह का एग्जिबिशन करना चाहिए आपको आईडिया यानी सब सब गणेश जी का उत्सव है तो कभी मैंने भी नहीं देखा हम लोग कैमरामैन है फोटोग्राफी करते हैं तो हम सभी तरह की तस्वीरें लेते हैं तो एक ही जगह पर सर्जन से लेके विसर्जन की तस्वीरें देखने को मिले वड़ोदरा वासियों को वही इंटेंस था तो एक कर दिया एग्जिबिशन यहां पर जो फोटोग्राफ डिस्प्ले करी गई है उसमें कुछ ऐसा फिक्स है कि ये कितने साल लगे हो आपको उसको इस फोटो को कलेक्ट करने में में या आपके कलेक्शन में से आपने यहां पे डिस्प्ले करी है नहीं ऐसा कोई डिसाइड नहीं है अभी रिसेंट इस साल के भी है कहीं फोटोग्राफ अ जब फोटो क्लिक होता है तो अच्छी तस्वीर होती है तो हम साइड प निकाल के रख देते हैं कि भाई ये कहीं कंपटीशन में डालेंगे या कहीं डिस्प्ले में रखेंगे तो उस तरह से कलेक्शन हुआ था मेरे पास वैसे तो एक फोटोग्राफर के लिए उसकी सारी तस्वीरें बहुत खास होती है लेकिन यहां पर डिस्प्ले की गई कोई ऐसी तस्वीर जो आपको बहुत ज्यादा पसंद हो या जिसमें आपने बहुत अलग नजरिया रखा हो ऐसी कोई है तस्वीर ऐसी दो तीन तस्वीर या ऐसे एग्जिबिशन में सिलेक्टेड ही मैंने रखी हुई है पर उसमें भी एक कपल है जो गणेश विसन के लिए बाइक पर आते हैं पर वो जो लेडी पीछे बैठी है तो उनकी जो पल्लू है व गणेश जी के हाथ में अटक जाता है तो गणेश जी का वो फीलिंग आ है कि मुझे विसन के लिए नहीं जाना है वो फैमिलियर हो गए उस तरह से एक फीलिंग है

Share your thoughts