3 धमाकेदार मैच जो WWE Bad Blood के मेन इवेंट में अब तक देखने को मिले हैं #wwe #badblood #wwewrestler

Published: Sep 12, 2024 Duration: 00:00:52 Category: Sports

Trending searches: wwe bad blood 2024
ड्यूड बैड ब्लड 2024 का आयोजन 5 अक्टूबर को होगा इससे पहले इस इवेंट को केवल तीन बार बुक किया गया है इन शो के मेन इवेंट में फैंस को तगड़ा एंटरटेनमेंट मिला अब तक के तीन मेन इवेंट्स में ट्रिपल एच शॉन माइकल केविन एश और द अंडरटेकर जैसे दिगर सुपरस्टार शामिल रहे हैं इनमें से ट्रिपल एच और शॉन माइकल अब भी डब्ल्यूडब्ल्यूई के साथ बैकस्टेज काम कर रहे हैं 1997 में बैड ब्रेट इन योर हाउस के मेन इवेंट में शॉन माइकल और अंडरटेकर के बीच पहला हेल इन सेल मैच हुआ था 2003 में बैड ब्लड में ट्रिपल एच ने ने के खिलाफ अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हैली नसल मैच पर डिफेंड की जिससे मिक फॉली स्पेशल गेस्ट रेफरी थे 2004 में बैड ब्लड के मेन इवेंट में ट्रिपल एच और शॉन माइकल का मुकाबला हेली सन मैच में हुआ था रेसल मेरिया डबल एक्स और बैकल 2004 के बाद यह मुकाबला हुआ जिसमें ट्रिपल एच ने शॉन माइकल को कैटेगरी देकर जीत हासिल की

Share your thoughts