हे गाइज हमारे चैनल में आपका स्वागत है गाइ netflix's के बारे में उस फ्लाइट में लगभग 175 पैसेंजर थे और जिन्होंने फ्लाइट को हाईजैक किया था वो लोग चाहते थे फ्लाइट को डायरेक्ट काबुल में लैंड कराएं लेकिन फ्यूल की कमी के कारण उन्हें अमृतसर में पहले लैंड कराना पड़ा बट वहां भी वह ज्यादा देर तक नहीं रुके और बिना फ्यूल के ही वह वहां से निकल गए फिर वह लाहौर दुबई होते हुए कांधल जाकर पहुंचे और वहां पर फ्लाइट को वो लैंड कराते हैं कांधल जो कि अफगानिस्तान की एक सिटी है और कंधार पहुंचने के बाद वहां से इंडियन गवर्नमेंट से उनकी नेगोशिएट स्टार्ट होती है और उनकी डिमांड का पता चलता है कि वह क्या चाहते हैं आप में से काफी सारे लोगों को यह न्यूज़ पहले से पता होगी या यह जो घटना घटी है यह सारी चीजें पहले से पता होगी बट मैं पर्सनली बोलूं तो मुझे इस सीरीज के जरिए पता चला और गाइस सीरीज देख के उन सारे लोगों को सैल्यूट है जिन्होंने सात दिनों तक उस फ्लाइट में सरवाइव किया एंड स्पेशली पायलट देवी शरण जिन्होंने हिम्मत नहीं हारी और बहुत ही समझदारी से उस टाइम को हैंडल किया और सबको साथ लेके चले जो भी उनसे बन पाया वो किए गवर्नमेंट ने उनकी डिमांड तो पूरी कर दी थी जिसके कारण उन्होंने सारे लोगों को रिहा कर दिया बट उनकी डिमांड पूरी करने में थोड़ा सा समय लग गया क्यों क्योंकि उस टाइम पे अटल बिहारी वाजपेई जी की गठबंधन की सरकार थी जिस कारण से उन्हें सबकी सहमति लेनी जरूरी थी उस कारण से थोड़ा सा टाइम लग गया उस फ्लाइट के पायलट कैप्टन देवी शरण जिन्होंने एक बुक लिखी थी फ्लाइट इन टू फियर उसी बुक से इस सीरीज की कहानी ली गई है गाइस सीरीज देख के आपको इसकी स्टोरी का पता लग जाएगा और यह भी पता लग जाएगा कि असल में स्टोरी तो चलो वैसे सबको ही पता होगी कि न्यूज़ कंधार हाईजैक जो भी हुआ था बट असल में इस घटना के पीछे किसका हाथ था और उनकी डिमांड क्या थी ये सारी चीजें आपको पता लगेगी सीरीज देखने के बाद और भी बहुत सारी सच्चाई यां पता चलेंगी आपको इस सीरीज के जरिए लेकिन उसके लिए आपको एक बार तो इसे देखना पड़ेगा इस सीरीज में पायलट कैप्टन देवी सरण का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं विजय वर्मा विजय वर्मा के साथ-साथ नसरुद्दीन साहब पंकज कपूर दिया मिर्चा और भी काफी लंबी चौड़ी कास्ट है इस सीरीज में जो कि काफी इंप्रेसिव भी लगी एंड सबके कैरेक्टर बहुत ही अच्छे लगे सबने अपनी परफॉर्मेंस एक्टिंग काफी अच्छी की है एंड राजीव ठाकुर को भाई कौन नहीं जानता कपिल के शो में वो जिस तरह से कॉमेडी करते हैं लोगों को हंसाते हैं इस सीरीज में उनका अलग ही कैरेक्टर निकड़ के आया है और उन्होंने क्या कमाल की एक्टिंग की है गाइस उनका बिल्कुल भी जो कॉमेडी वाला होता है ना उससे अलग ही हट के कैरेक्टर वो तो मेरे लिए सरप्राइज वाली बात थी कि राजीव ठाकुर भी इसमें है मैंने मुझे पहले से नहीं पता था राजीव ठाकुर इस सीरीज में है बट आप जरूर देखना उनका कैरेक्टर भी बहुत अच्छा है इस घटना को लगभग 25 साल हो चुके हैं और 25 साल बाद भी जैसा कि सीरीज के एंड में भी लिखा था कि जो जो उस टाइम पे शामिल थे या तो जिन्होंने सरवाइव किया है सात दिन उस फ्लाइट में उनके लिए आज भी वो दिन याद करना बहुत मुश्किल है और हो भी क्यों ना अगर आप सीरीज देखेंगे या आपने देखा है तो आपको पता होगा कि उन्होंने सात दिन उस फ्लाइट में कैसे सरवाइव किया तो गाइस जिन्होंने सीरीज देखा है वो कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं कि आपका क्या कहना है इस सीरीज को लेके एंड कैरेक्टर किसका आपको सबसे ज्यादा पसंद आया और आपने स्टोरी तो समझ ही गई होगी कि क्या है ये स्टोरी और जिन्होंने नहीं देखा प्लीज मैं आपसे बोलूंगी कि [संगीत] i