हम मास का क्या बदला लेगा तुर्की मार दिए तीन कमांडर क्या तुर्की के राष्ट्रपति रेजे हमस के तीन कमांडरों की मौत का बदला लेंगे इजराइल से दावा किया जा रहा है कि तुर्की ने इराल से दो टूक कह दिया है कि वह फिलिस्तीनिज्म हों के एक शिविर पर जबरदस्त स्ट्राइक इजराइली सेना ने की है इस आठ सेकंड के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग तंबू वाले शिविर में अंदर की ओर जा रहे हैं तभी एक मिसाइल ऊपर आकर गिरती है मौके पर मजदूर हमास के लड़ाके मारे जाते हैं और साथ ही एनीमेशंस के जरिए अब आपको पूरा समझाते हैं कि आखिर क्यों तुर्की हमास के कमांडरों के मारे जाने से नाराज है और इजराइल ने कैसे हमस के तीन कमांडरों को मार डाला है दावा के मुताबिक जिस वक्त हमास के तीन कमांडर गाजा पट्टी के अल मवासी शिविर में मौजूद थे ठीक उसी वक्त इजराइली सेना ने अल मवासी शिविर पर हमला कर दिया दावा किया गया है कि इजराइली हवाई हमले में हमास के तीन टॉप कमांडर मौके पर ही मारे गए जबकि 40 से ज्यादा लोग ऐसे भी मारे गए जो शिविर के आसपास मौजूद थे इजराइली सेना का दावा है कि इस हमले में हमास का कमांडर कमांड सेंटर भी तबाह कर दिया गया है पूरे गाजा में हमलों को कंट्रोल किया जा रहा था अब आप हमास के उन तीन कमांडर के नाम भी जान लीजिए जिनके मारे जाने से तुर्की पूरी तरह से बदला लेने पर उतारू हो गया है इजराइली सेना के दावों के मुताबिक दक्षिणी गाजा के रफ्फाह में हमास के तेल अल सुल्तान बटालियन के कमांडर महमूद हमदान और उसने उसके साथी मार गिराए गए हैं 48 घंटे की अगर बात करें पिछले तो पिछले 48 घंटे में इजराइली सेना के हमले में गाजा पट्टी में 67 से भी ज्यादा लोग मारे गए हैं जिसमें लगभग एक दर्जन के करीब हम मास लड़ाके और उनके कमांडर्स मारे गए हैं सबसे ताजा हमले में इजराइल ने 27 फिलिस्तीनिज्म यूनुस की एक इमारत में 13 लोग मारे गए इजराइली हमले में सुरक्षित माने जाने वाले अल मवासी कैंप में इजराइली सेना ने सबसे भीषण हमले किए दावा किया गया है कि इजराइली सेना के इस हमले में हमास की हवाई इकाई के प्रमुख समर इस्माइल खादर अबू दक्का हमास के सैन्य खुफिया मुख्यालय के प्रमुख ओसामा ताबिश और हमास के एक टॉप कमांडर अयमान मब को मार दिया गया है मिडिल ईस्ट की मीडिया के मुताबिक इजराइल ने अल मवासी में अमेरिका निर्मित एमके 84 बमों से हमला किया 907 किलो के अमेरिकी एमके 87 बमों से ही हमास के तीन कमांडर मारे गए हैं इजराइल गाजा की तरह ही अपने लड़ाकू विमान मिसाइल टैंक और बख्तरबंद वाहनों से पूरे वेस्ट बैंक में जबरदस्त हमले कर रहा है इधर तुर्की शुरू से ही इजराइल को चेतावनी दे रहा है कि वेस्ट बैंक को गाजा बनाने की जरा भी भूल मत करना वरना तुर्की चुप नहीं बैठेगा कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया कि तुर्की के हजारों सैनिक टैंक तोप लड़ाकू विमान जंगी तैयारी करने लगे हैं अब ऐसे सवाल उठता है कि क्या तुर्की सैन्य तौर पर इतना ताकतवर है कि तुर्की के इस्तांबुल से इजराइल की राजधानी तेल अवीव पर हमला कर सकता है तुर्की के राष्ट्रपति ने मिस्र के साथ मिलकर एक ऐसा बयान दिया जिसने इजराइल को अमेरिका के होश उड़ा दिए हैं इजराइल किसी भी खतरे के लिए तैयार है रक्षात्मक आक्रमक दोनों तरह से हम अपनी रक्षा करने के लिए दृढ़ है हम किसी भी इलाके से हमला करने वालों पर हमला करने की हिम्मत रखते हैं हमला करने पर दुश्मनों को भारी कीमत भी चुकानी पड़ेगी तुर्की के राष्ट्रपति रेजिब का यह बयान कई माइनों में हैरान करने वाला है अभी तक नेटो देश तुर्की को लगता था कि अमेरिका इजराइली हमलो को रोकने के लिए कुछ ना कुछ जरूर करेगा लेकिन अमेरिका ने उस वक्त अपना असली चेहरा तुर्की को दिखा दिया जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडर ने दो टूक कह दिया कि वेस्ट बैंक में इजराइली हमले में मारी गई तुर्की अमेरिकी महिला आयसी नूर एजगी ईगी की मौत महज एक इत्तफाक है वो गलती से हमले की जद में आ गई यानी अमेरिका और तुर्की की दोहरी नागरिकता रखने वाली महिला एजगी की मौत पर राष्ट्रपति बाइडर ने इजराइल को ही क्लीन चिट दे दी 6 सितंबर को मारी गई अमेरिकी तुर्की महिला आयसी नूर को 6 सितंबर को उस वक्त इजराइली सेना ने सिर में गोली मार दी थी जिस वक्त वो फिलिस्तीनिज्म मेरिका के दोहरे मापदंड को देखकर ही तुर्की अब इजराइल के खिलाफ खुलकर जंग के मैदान में कूद पड़ा है कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तुर्की के हजारों सैनिक टैंक टोप लड़ाकू विमान जंगी तैयारी करने लगे हैं अब ऐसे सवाल उठता है कि क्या तुर्की सैन्य तौर पर इतना ताकतवर है तुर्की के इस्तांबुल से इजराइल की राजधानी तेल अवी पर हमला कर सकता है जानकारों के मुताबिक इजराइल के तेल अीव से तुर्की के इस्तांबुल की दूरी लगभग 1200 किमी है इतनी दूरी तक तुर्की आसानी से इजराइल पर अपने घातक टीवी ट ड्रोन फाइटर जट और मिसाइलों से हमला कर सकता है पहले आप यह जान लीजिए कि तुर्की और इजराइल की सैन्य ताकत में कौन बाजी मार रहा है ग्लोबल फायर पावर 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक 145 देशों की सैन्य रैंकिंग की सूची में तुर्की 11वें स्थान पर है इजराइल इस सूची में 18वें नंबर पर है यानी तुर्की यहां इजराइल पर भारी साबित हो रहा है तुर्की के कुल सैनिकों की संख्या 7 75000 है इसमें 20000 से इसमें 2 लाख लगभग जो सैनिक हैं वो शामिल हैं इजराइल के कुल सैनिकों की संख्या 66000 है इसमें रिजर्व सैनिकों की संख्या 4 65000 है तुर्की की सेना में कुल टैंकों की संख्या 2269 है वहीं इजराइल सेना में टैंकों की संख्या 2200 है तुर्की की सेना में कुल आम आर्म्ड व्हीकल जो है वो 1 लाख से ज्यादा है और इजराइल सेना में आर्म्ड व्हीकल की संख्या 56000 है तुर्की की सेना में खींच कर ले जाने वाली तोपों की कुल संख्या 1938 है तो इजराइली सेना में इन तोपों की संख्या सिर्फ 300 है तुर्की की सेना में कुल रॉकेट आर्टिलरी की संख्या 516 है तो इजराइल सेना में टॉयड आर्टिलरी की संख्या 300 है इजराइली वायु सेना में कुल विमानों की संख्या 601 है तो तुर्की की वायु सेना में कुल विमानों की संख्या 1065 है तुर्की के पास 478 हेलीकॉप्टर्स हैं जिनमें से 110 अटैक हेलीकॉप्टर हैं तुर्की के पास कुल 126 हेलीकॉप्टर हैं इनमें 48 अटैक हेलीकॉप्टर भी शामिल है तुर्की की नौसेना के पास कुल नौ सैनिक पोत की संख्या 154 है तो इजराइली नौसेना के पास कुल नौ सैनिकों की जो पोत की संख्या है वो 67 है तुर्की की नौसेना में 16 फ्रीगेट शामिल है तो वहीं इजराइल के पास एक भी फ्रिग नहीं है तुर्की के पास कुल 205 लड़ाकू विमान हैं उनमें एक भी हमलावर विमान नहीं है वहीं इजराइल के पास 241 लड़ाकू विमान है और 32 हमलावर विमान है इस बीच ट्रंप ने ऐसी भविष्यवाणी की जिसकी चर्चा होने लगी है ट्रंप ने कहा 2 साल में खत्म हो जाएगा इजराइल जी हां आंकड़ों को देखकर साफ कहा जा सकता है कि इजराइल की तुलना में तुर्की सैन्य लिहाज से जरा भी कमजोर नहीं इस वक्त तुर्की मिस्र ईरान लेबनान सीरिया और ईरान जैसे देशों को एकजुट करने में लगा है तो उधर रूस के राष्ट्रपति पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति एर्दमान गाज लेबनान और सीरिया पर हो रहे इजराइली हमलों को लेकर कई गुप्त प्लान बना चुके हैं दावा तो यहां किया गया कि नेटो के कई देशों को पुतिन ने अपनी तरफ मिला लिया है पुतिन के इस मिशन को पूरा करने में तुर्की का भी बड़ा हाथ माना जा रहा है नेटो देश होने के बावजूद तुर्की के संबंध रूस से जबरदस्त है और यही वजह है कि तुर्की रूस के इशारे पर इजराइल को गंभीर चेतावनी देने लगा है 41000 के करीब अब तक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस वक्त अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में गाज युद्ध और पूरे मिडिल ईस्ट को लेकर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वर्तमान में अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच भयंकर जुबानी जंग चल रही है ट्रंप ने तो दो टू कह दिया कमला हैरिस इजराइल से नफरत करती हैं और अगर कमला हैरिस राष्ट्रपति का चुनाव जीत गई तो 2 साल में इजराइल का वजूद खत्म हो जाएगा पब्लिक डिबेट में ट्रंप का यह हैरान कर देने वाला बयान इजराइल के लिए गंभीर खतरे की घंटी बना हुआ है ट्रंप के बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इजराइल गाजा युद्ध में बुरी तरह से फंस गया नेटो देश तुर्की भी इजराइल से दो-दो हाथ करने को तैयार है ऐसे हालात में भी इजराइली सेना गाजा से लेकर वेस्ट बैंक तक ताबड़ तोड़ हमले कर रही है इधर खबरें यह आ रही है कि नेतनयाहू ने अपने टॉप कमांडरों को साफ समझा दिया है कि अगर हम सीज फायर करते हैं तो हमास को दोबारा जिंदा और अपनी ताकत हासिल करने का मौका मिल जाएगा इसीलिए इजराइली सेना ने पिछले आठ दिनों से गाजा और वेस्ट बैंक में हमले तेज कर दिए हैं हालांकि आपको याद होगा अ बीते ही कुछ दिनों में इजराइल और ईरान में भी एक जो समझौता हुआ था मिसाइलों को लेकर बैलिस्टिक मिसाइलों को लेकर जहां ईरान ने रूस को कई सारे ऐसे बैलिस्टिक मिसाइल दिए जो कि काफी ज्यादा क्षमता के हैं लेकिन इन सबके बीच अब तुर्की को लेकर और इजराइल को लेकर जो है चर्चा काफी ज्यादा हो रही है और कई सवाल खड़े हो रहे हैं इस बीच जो ट्रंप की भविष्यवाणी है व खास तौर पर सुर्खियां बटोर रही है