टीएमसी का मतलब तानाशाही मानसिकता और कल्चर बन चुका है ममता बैनर्जी की सरकार की प्राथमिकता बेटी को न्याय दिलाओ नहीं बल्कि सबूत मिटाओ बलात्कारी बचाओ और किसी प्रकार से सत्य की आवाज दबाओ है और इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए ममता बैनर्जी ने आज पत्रकारों को जेल में डालने का भी एक प्रावधान लाया है जिसमें कि दिखाई देता है कि ममता बैनर्जी किस प्रकार से चाहती है कि अगर कोई भी बलात्कार के मामले में बेटी को न्याय दिलाने के लिए रिपोर्टिंग करें केस के ऊपर लिखे न्याय की मांग करें अपराधियों के खिलाफ लिखे तो ऐसे पत्रकारों को तीन से 5 साल की सजा हो जाएगी मतलब कि पत्रकार अपने संवैधानिक अधिकार का भी इस्तेमाल ना करें पत्रकार अपने बोलने की आजादी का इस्तेमाल ना करें आज संविधान बचाओ की जो ब्रिगेड है इंडिया एलायंस की वोह पूर्ण तरीके से खामोश है बोलने