TMC's governance in West Bengal reflects authoritarian mindset: BJP's Shehzad Poonawalla

टीएमसी का मतलब तानाशाही मानसिकता और कल्चर बन चुका है ममता बैनर्जी की सरकार की प्राथमिकता बेटी को न्याय दिलाओ नहीं बल्कि सबूत मिटाओ बलात्कारी बचाओ और किसी प्रकार से सत्य की आवाज दबाओ है और इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए ममता बैनर्जी ने आज पत्रकारों को जेल में डालने का भी एक प्रावधान लाया है जिसमें कि दिखाई देता है कि ममता बैनर्जी किस प्रकार से चाहती है कि अगर कोई भी बलात्कार के मामले में बेटी को न्याय दिलाने के लिए रिपोर्टिंग करें केस के ऊपर लिखे न्याय की मांग करें अपराधियों के खिलाफ लिखे तो ऐसे पत्रकारों को तीन से 5 साल की सजा हो जाएगी मतलब कि पत्रकार अपने संवैधानिक अधिकार का भी इस्तेमाल ना करें पत्रकार अपने बोलने की आजादी का इस्तेमाल ना करें आज संविधान बचाओ की जो ब्रिगेड है इंडिया एलायंस की वोह पूर्ण तरीके से खामोश है बोलने

Share your thoughts