Trending searches: japanese man sleeps 30 minutes reason
तो सुनो यह है वह बात जिसकी वजह से जापान के डायू के होरी सिर्फ 30 मिनट्स होते हैं हां बिल्कुल सही सुना डायू के भाई तो कमाल के आदमी हैं पिछले 12 साल से बस आधे घंटे की नींद और बस अब सोचो जरा क्यों ऐसा करते होंगे डायस सुके कहते हैं कि इस तरह वह अपनी जिंदगी जीने का वक्त डबल कर रहे हैं उनका मानना है कि हम शरीर को जितनी नींद चाहिए उससे कहीं ज्यादा घोंघे बेचते रहते हैं उन्होंने नींद के बारे में खूब पढ़ाई की और पता चला कि कम सोकर भी वो बिल्कुल फ्रेश रह सकते हैं अब जरा सोचो दिन के 23.5 घंटे मिले तो क्या-क्या करोगे वैसे यह स्टाइल हर किसी के बस की बात नहीं पर डाइस सुके ने तो करके दिखा दिया तो क्या आप भी कम सोने की जुगत लगाओगे नीचे कमेंट करके बताओ और हां चैनल को सब्सक्राइब करना मत भूलना