The Kandahar Hijack web series review in hindi | IC 814 review By Kamal Arora

साल 1999 में एयर इंडिया का एक प्लेन हाईजैक हुआ था जिसे कंधार में लैंड करवाकर प्लेन में सवार लोगों के बदले हाईजैकर्स ने इंडियन गवर्नमेंट के सामने कुछ शर्तें रखी थी अब वह प्लेन कैसे हाईजैक हुआ और कंधार में लैंड करने से पहले उस प्लेन और उसमें सवार लोगों के साथ क्या हुआ और आखिरकार इंडियन गवर्नमेंट की तरफ से क्या बातचीत और कारवाही हुई यह आपको इस वेब सीरीज में देखने को मिलेगा देखो यह वेब सीरीज उसी प्लेन के पायलट की लिखी हुई किताब फ्लाइट इनटू फियर के बेसिस पर बनाई गई है जिसमें हाईजैकर्स का फ्लाइट क्रू और पैसेंजर के साथ रवैया और केविन क्रू के सामने आई मुश्किलें वहीं भारत सरकार के अधिकारियों की कोशिश और मीडिया का क्या रोल रहा ऐसी कई चीजें दिखाई गई है जिसके पहले दो एपिसोड पूरी कहानी को गणने में दिए गए हैं जो कुछ लोगों को थोड़े स्लो लग सकते हैं पर उसके बाद इसमें वो इंटेंसिटी बनती है कि इसे बीच में स्किप करना मुश्किल हो जाता है बाकी इस सीरीज का मकसद मसाला एंटरटेनमेंट नहीं है बल्कि इसका सब्जेक्ट है और प्रेजेंटेशन के दम पर वह सब्जेक्ट और भी दमदार बन जाता है तो इसे रियल इवेंट पर बनी बढ़िया वेब सीरीज कहना गलत नहीं होगा

Share your thoughts