तो यार आज ना यह बना रहे हैं एकदम फ्रेश फ्रेश डोनट चॉकलेट में डुबकी लगवा दे रहे हैं चॉकलेट लिक्विड इसमें नीचे है अभी इसे अपनी ट्रे में ये डाल लेंगे ट्रे में डालने के बाद यह अगले प्रोसेस के लिए रेडी हो जाएगा यह देखिए ट्रे में डाल दिया गया है चॉकलेट में डीप हो चुका है लबालब चॉकलेट इसम लग गई है अब ये अपने दूसरे प्रोसीजर के लिए रेडी है अब इसम स्प्रिंकल्स की बारिश हो रही है और स्प्रिंकल्स डलते ही डोनट्स अपना खाने के लिए रेडी हो जाएगा बेकरी में सर्व करने के लिए चला जाएगा