आईएएस अधिकारी टीना दाबी को बामर जिले का कलेक्टर नियुक्त किया गया है जबकि उनके पति प्रदीप गवांडे को जलर जिले का कलेक्टर बनाया गया है दोनों जिले एक दूसरे के पड़ोसी हैं और जलर का मुख्यालय बामर से केवल 150 किमी दूर है टीना दाबी पहले जैसल मर की कलेक्टर रह चुकी हैं और जयपुर में ईजीएस की कमिश्नर के रूप में कार्य कर चुकी है [संगीत]