कहानी की शुरुआत होती है और हमें दो बेस्ट फ्रेंड्स दिखाए जाते हैं उस टाइम वह दोनों एक रेस्टोरेंट में बैठे हुए थे और आपस में जरूरी बातें कर रहे थे और साथ ही साथ उनकी दोस्ती भी काफी गहरी थी अब यहां पर हमें उनके नाम भी पता चलते हैं अब उनमें से जो थोड़ा बहुत अच्छा इंसान था उसका नाम था डंबल डोर और जो दूसरा था यानी जो इतना अच्छा नहीं था जितना कि पहले वाला था उसका नाम होता है ग्रंड वर्ल्ड अब यहां पर वो अच्छा इसलिए नहीं था क्योंकि वो गलत रास्ते पर चल पड़ा था और यहां पर डम डोर उसे इसी बारे में समझा रहे थे कि देखो जो भी तुम कर रहे हो वो सही नहीं है वो गलत है इसीलिए तुम्हारे पास अभी भी टाइम है छोड़ दो ये सब तब ये सुनकर गंडो वर्ल्ड डंबल डोर से कहता है कि तुम मुझे यह बताओ कि आखिर मैं क्या गलत कर रहा हूं जो मैं कर रहा हूं तुम इसके बारे में बड़े अच्छे से जानते हो मैं वही तो कर रहा हूं जिसका ड्रीम कभी हमने देखा था जिसे हम पूरा करेंगे यानी कि मैं किसी ऐसी दुनिया की तलाश में हूं एक ऐसी दुनिया चाहता हूं जहां पर कोई भी मगलो ना पाया जाता हो अब अपने जवाब में गंडो वर्ल्ड यही कहकर वहां से चला जाता है अब यहां पर सवाल यह उठता है कि आखिर यह मगलू कौन है असल में जादूगरों की एक दुनिया पाई जाती है और ये दुनिया आम दुनिया के सामने नहीं होती बल्कि वो सीक्रेट होती है आम दुनिया से छुपी होती है और जो इंसान इस दुनिया में इनी जादू की दुनिया में रहते हुए भी जादू करना ना जानता हो या फिर जादू के बारे में उसे कुछ भी पता ना हो वो एक नॉर्मल इंसान हो तो ऐसे इंसान को ही मगलू कहते हैं फिर यहां से सीन शिफ्ट होकर जाता है कुछ टाइम के बाद जहां पर हम डंबल डोर को देखते हैं और उस टाइम उन्होंने अपने हाथ में एक लॉकेट पकड़ा होता है और ये लॉकेट कोई आम लॉकेट बिल्कुल भी नहीं था बल्कि ये लॉकेट तो खास था जो खुद डंबल डोर ने और गंडो वल्ड ने मिलकर बनाया था कुछ टाइम पहले ही ये लॉकेट असल में उन दोनों से जुड़ा हुआ था क्योंकि इसमें उन दोनों का खून था जब वो यंग थे तो उन्होंने एक त ली थी एक कसम ली थी वो भी अपने खून के जरिए उनकी कसम यह थी कि वो दोनों हमेशा एक दूसरे से अटैच रहेंगे और एक दूसरे के खिलाफ कभी भी नहीं जाएंगे और इस औत का इस कसम का एक रूल था कि अगर किसी ने भी आगे जाकर इस कसम को तोड़ने की कोशिश की तो ये लॉकेट उनके खिलाफ हो जाएगा और उन्हें ही मारने की कोशिश करेगा तो इसीलिए डंबल डोर ये बिल्कुल भी नहीं चाहते थे कि ऐसा कुछ भी हो और इसीलिए वो चाहते थे कि गंडो वर्ल्ड कोई भी गलत काम ना करें नेक्स्ट सीन में हमें दिखाया जाता है एक बहादुर लड़का जिसका नाम न्यूट होता है उस टाइम वो जंगलों में होता है क्योंकि यहां पर वो एक क्रिएचर को ढूंढने आया था और वो क्रिएचर कोई आं क्रिएचर बिल्कुल भी नहीं था बल्कि वो तो जादुई क्रिएचर था वो जादुई क्रिएचर इसलिए था क्योंकि उसमें खास किस्म की पावर्स थी और वो ये कि अगर उस क्रिएचर के खून को इंसानी खून के साथ मिला दिया जाए तो जिस इंसान के ब्लड को मिलाया गया होगा उसका फ्यूचर देखा जा सकता है यानी आगे उसके साथ क्या होने वाला है उसके साथ अच्छा होगा या फिर बुरा होगा तब यहां पर ढूंढते हुए न्यूड को एक क्रिएचर क्वीन मिल ही जाती है और उस टाइम उस क्रिएचर क्वीन का एक बेबी होता है ठीक उसी टाइम पर वहां एक और लड़का आ जाता आता है जो कि असल में एक शिकारी होता है और वो वहां पर अकेला नहीं आया होता बल्कि उसके साथ उसके साथी भी आए होते हैं बाद में हम यह जान पाते हैं कि असल में यह शिकारी ग्रंड वेल्ड के लिए काम करता है यह शिकारी वहां पर असल में उस क्रिएचर को मारने आया था अब यहां पर आने के बाद वो उस क्रिएचर को इनको मारता तो है और साथ ही साथ उसकी कोशिश होती है कि वो उसके बच्चे को अपने साथ ले जाए लेकिन वो जो बहादुर लड़का होता है न्यूट उसकी तो यही कोशिश होती है कि वो उस शिकारी से उस क्रिएचर को इनके बच्चे को बचा ले और इसी वजह से न्यूट उस बच्चे को अपने साथ लेकर वहां से भागता है तब शिकारी और उसके साथी भी न्यूट का पीछा करने लगते हैं और आखिरकार वो उसे पकड़ ही लेते हैं न्यूट को पकड़ने के बाद वो उसे जख्मी कर देते हैं और उसे उस क्रिएचर क्वीन का बच्चा भी ले लेते हैं इसके बाद न्यूट उठता है और सीधा उस क्रिएचर क्वीन के पास आता है लेकिन जो न्यूट अपने सामने देखता है वो उसे देखकर काफी हैरान हो जाता है क्योंकि वो देखता है कि वहां पर क्रिएचर क्वीन का एक और बच्चा भी है यानी इसका मतलब यह है कि उस क्रिएचर क्वीन ने एक नहीं बल्कि दो बच्चे पैदा किए थे अब न्यूड क्रिएचर क्वीन के उस दूसरे बच्चे को अपने सूटकेस में डाल लेता है उस सूटकेस में पहले से ही कुछ क्रिएचर्स मौजूद थे जो किसी एक दुनिया से नहीं आए थे बल्कि वो अलग-अलग दुनिया से थे उन्हीं क्रिएचर्स में होता है एक ड्रैगन जो कोई छोटा मोटा नहीं होता बल्कि वो काफी बड़ा होता है साइज में और इसी वजह से वो न्यूट को अपने साथ उड़ाकर वहां से ले जाता है उधर हम देखते हैं उस शिकारी को जो कि क्रिएचर क्वीन के उसी बच्चे को जिसे उसने चुराया था उसे जाकर वो वो गंडो वर्ल्ड के हवाले कर देता है अब जैसा कि मैंने आपको बताया था कि गंडो वर्ल्ड अच्छा इंसान नहीं है वो काफी बेरहम है इसीलिए वो उस क्रिएचर को इनके छोटे से बच्चे का गला काट देता है और उस बच्चे के खून में अपना खून मिलाता है ताकि वो अपना फ्यूचर देख सके और वो करता भी बिल्कुल ऐसा ही है वो अपना फ्यूचर उसमें देखता है उधर हम देखते हैं न्यूट को जो कि अपने भाई को लेकर डंबल डोर से मिलने आता है यहां पर डंबल डोर उन्हें वही लॉकेट दिखाते हुए कहते हैं कि ये लॉकेट कोई आम लॉकेट नहीं है बल्कि ये हमने खुद बनाया है यानी मैंने और गंडो वर्ल्ड ने क्योंकि इसमें हम दोनों का खून है इसीलिए यही वजह है कि चाहते हुए भी मैं इस लॉकेट को खुद से तो तोड़ नहीं सकता अब उन दोनों भाइयों को यानी न्यूट को और उसके भाई को डंबल डोर की इस बात पर यकीन नहीं होता कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है क्या कोई लॉकेट इतना मजबूत हो सकता है कि उसे कोई इंसान तोड़ ही ना सके तब इस बात को प्रूफ करने के लिए डंबल डोर उनके सामने प्रैक्टिकल करके भी दिखाता है यानी वो उस लॉकेट को तोड़ने की कोशिश करता है लेकिन अब क्योंकि डंबल डोर ने ओत को कसम को तोड़ने की की कोशिश की थी तो इसीलिए वो लॉकेट उनके ही खिलाफ होकर उन्हें मारने की कोशिश करता है अब क्योंकि यहां पर डंबल डोर की बात सच हो गई थी तो इसीलिए वो उन दोनों भाइयों से उनकी हेल्प करने के लिए कहते हैं कि मुझे तुम्हारी मदद चाहिए मैं गंडो वर्ल्ड को रोकने के लिए अकेला कुछ भी नहीं कर सकता अब उनकी बात सुनकर न्यूट और उनका भाई उनकी हेल्प करने के लिए एग्री हो जाते हैं इसके बाद कुछ टाइम गुजरता है और हम उसी शिकारी को देखते हैं जो कि उस टाइम कुछ अपसेट नजर आ रहा था क्योंकि असल में उसने जो किया था उसे उसकी गलती का पछतावा था यानी कि जो उसने क्रिएचर क्वीन की बेबी को चुराया था इसलिए यहां पर वो शिकारी अपने शीशे के सामने खड़ा होता है और उसके शीशे पर यह लिखा होता है फॉरगिव मी यानी मुझे माफ कर दीजिए इसके बाद अगले ही सीन में हम एक बेकर को देखते हैं यानी जो एक बेकरी को चलाया करता था यहां पर हम जान पाते हैं कि इस बेकर की एक बेस्ट फ्रेंड भी थी जो कि अब गंडो वेल के लिए काम करती थी और जब से वो गंडो वेल से मिली थी वो तभी से अपने इस फ्रेंड इन्हीं बेकर से नहीं मिली थी यहीं पर उस बेकर से मिलने एक प्र फैसर आती हैं जो पहले तो उस बेकर से थोड़ी बहुत बात करती हैं और बाद में खुद को और उस बेकर को टेलीप करके इन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाती हैं जहां पर ये दोनों टेलीप होते हैं वो असल में एक ट्रेन होती है और इस ट्रेन में न्यूट और उसका भाई पहले से ही मौजूद होते हैं और उनके साथ-साथ वहां पर दो और लोग भी थे जो कि असल में न्यूट के ही साथी थे उनमें से एक लड़की थी और एक लड़का था और ये दोनों यहां पर डंबल डोर के कहने पर आए थे यानी इन दोनों को डंबल डोर ने गंडो वेल के खिलाफ लड़ने के लिए भेजा है अब जब सारे लोग इकट्ठा होते हैं तो न्यूट उन सब से कहता है कि गंडो वेल के साथ फ्यूचर में क्या होने वाला है वो तो यह सब कुछ पहले ही देख चुका है और इसीलिए अब हमें उसके खिलाफ ऐसे लड़ना है कि हमें कोई प्लान नहीं बनाना है फिर न्यूट उन सभी को वो सारे गिफ्ट्स देता है जो डंबल डोर ने उसको दिए थे इन सभी लोगों को देने के लिए अब यहां पर जो बेकर होता है उसे मिलती है एक मैजिकल स्टिक हालांकि वो बेकर मगलो था इन्हे उसे कोई भी मैजिक नहीं आता था लेकिन फिर भी डंबल डोर ने उसे गिफ्ट दिया था और जो न्यूट का भाई होता है उसे मैं मिलती है एक जादुई टाई और जो न्यूट की साथी होती है उसे एक पेपर मिलता है और अब जैसे ही न्यूट की साथी उस पेपर को पढ़ने लगती है तो हम देखते हैं कि वो पेपर जल जाता है तो इसका मतलब यही था कि वो भी कोई आम पेपर नहीं था बल्कि जादुई पेपर था जो फीमेल प्रोफेसर होती है उसको डंबल डोर की तरफ से एक बुक मिलती है अब यहां पर न्यूट का साथी बोलता है कि जो मुझे चाहिए था वो मुझे मिल चुका है इसके बाद हम देखते हैं कि उनकी ट्रेन एक स्टेशन पर रुकती है और यहां पर जो न्यूट का साथी होता है वो बाकियों के साथ नहीं जाता बल्कि कि वो उन सबसे अलग होकर जाता है क्योंकि उसे यह काम दिया गया था कि वो ग्रंड ो वेल पर नजर रखे और जो न्यूट की साथी होती है वो न्यूट का वही वाला शॉर्ट केस लेकर उससे अलग हो जाती है यानी वही शॉर्ट केस जिसमें उस क्रिएचर क्वीन का बेबी था जबकि बाकी लोग मिनिस्टर के ऑफिस में आते हैं और ये ऑफिस असल में मैजिक ऑफिस होता है यहां पर न्यूट एक आदमी से मिलता है जो कि काफी अमीर होता है यानी कि इस पूरी जादुई दुनिया का ये लीडर होता है यहां पर वो अमीर आदमी न्यूट को डंबल डोर की तरफ से दिया गया एक मैसेज उसे देता है कि तुम किसी के भी कहने पर मत चलना हमेशा उसी का साथ देना जो ठीक है लेकिन बाद में हमें यहां पर अंदर की बात पता चलती है और वो यह कि यह अमीर आदमी भी गंडो वेल्ड के साथ मिला हुआ है और इसी वजह से वह गंडो वेल्ड के हक में एक काम करता है और वो यह कि वो ग्रंड वेल्ट के ऊपर लगे हुए सारे चार्जेस को खत्म कर देता है और यह चार्जेस गंडो वेल्ट पर इसीलिए लगे हुए थे क्योंकि जितने भी मगलू उस थे वह उन सभी से नफरत करता था उन्हें अच्छा नहीं समझता था यहां पर वह अमीर आदमी कुछ जादूगरों के नाम भी सिलेक्ट करता है यानी ये लोग अगले होने वाले इलेक्शंस में खड़े होंगे अब इसी दौरान न्यूट का भाई एक लड़की को वहां पर देखता है और ये लड़की भी असल में ग्रंड वेल्ड के लिए ही काम करती थी और यही बात सोचकर न्यूट का भाई उस लड़की का पीछा करने लगता है लेकिन इतनी ही देर में वहां पर पुलिस आ जाती है और वो न्यूट के भाई को पकड़ लेती है और यहां पर न्यूट और उसकी बाकी साथी जाते हुए भी अपने उस साथी को बचा नहीं पाते अगले दिन हम देखते हैं कि डंबल डोर न्यूट और बाकी साथियों के पास आता है और उनसे कहता है कि मैं जानता हूं कि न्यूट की भाई को कहां पर रखा हुआ है यहां पर डंबल डोर उस बेकर और उस प्रोफेसर को मैजिक ऑफिस में जाने के लिए कहते हैं फिर हमें न्यूट की वही साथी दिखाई जाती है जिसके पास सूटकेस था और वो सीधा एक वर्कर के पास जाती है और वो उस वर्कर को छह सूटकेस बनाने के लिए कहती है जो बिल्कुल न्यूट के सूटकेस जैसे ही होने चाहिए ताकि सबसे असली सूटकेस छुपाया जाए और किसी को भी पता ना चले कि आखिर असली सूट केस कौन सा है उधर न्यूट का जो मेल साथी होता है वो सीधा जाता है ग्रंड वेल्ड के पास उसे मिलने के लिए यानी वो वाला साथी जिसे गंडो वेल्ड पर नजर रखने के लिए कहा गया था वहां जाने के बाद न्यूट का साथी ग्रंड वेल से कहता है कि क्या आप जानते हैं कि मैं यहां पर क्यों आया हूं असल में मुझे यहां पर डंबल डोर ने भेजा है आप पर नजर रखने के लिए अब उसकी बात सुनकर ग्रंड वेल्ड को यकीन नहीं आता इसीलिए वो यह बात कंफर्म करने के लिए उसका माइंड रीड करता है जिससे उसे पता चल जाता है कि जो कुछ भी कह रहा है सच है यानी डंबल डोर ने ही इसे यहां पर भेजा है उस पर नजर रखने के लिए लेकिन साथ-साथ ग्रंड वेल्ड को यह बात भी पता चल जाती है कि न्यूट का ये जो साथी है ये अपनी मरी हुई बहन को अभी तक नहीं भूला और उसकी बहन भी किसी और की वजह से नहीं बल्कि ग्रोवल की वजह से ही मरी थी इसीलिए ग्रोवल यहां पर एक चालाकी करता है वो अपना मैजिक यूज करके उसके माइंड से उसकी बहन की सारी यादें सारी बातें मिटा देता है ताकि उसे उसकी बहन के बारे में कुछ भी याद ना आए जिसकी वजह से वो ग्रंड वेल्ड से नफरत करने लगे नेक्स्ट सीन में हम डंबल डोर को देखते हैं और उसे मारने के लिए ग्रंड वेल्ड ने एक आदमी को भेजा होता है और वो आदमी कोई और नहीं बल्कि वही शिकारी होता है यानी जिसने क्रिएचर क्वीन की बच्ची को चुराया था और उसे अपनी गलती का पछतावा था लेकिन यहां पर हम देखते हैं कि डंबल डोर भी काफी समझदार हैं उन्हें इस बारे में तो पहले ही पता चल चुका होता है और इसीलिए वो यहां पर अपना दिमाग लगाकर बड़ी चालाकी से उस शिकारी को एक दूसरी जगह पर ले आते हैं इस जगह पर कोई भी नहीं था इसीलिए यहां पर उन दोनों के बीच काफी जबरदस्त फाइट होती है लेकिन डंबल डोर और शिकारी की निस्बत काफी ताकतवर थे इसीलिए वो अपनी पावर्स का इस्तेमाल करके बड़े आसानी से उस शिकारी को हरा देते हैं उसे हराने के बाद डंबल डोर उसे कहते हैं कि ये तुम क्या बेवकूफी कर रहे हो तुम गलत आदमी का साथ दे रहे हो क्योंकि गंडो वेल्ड तुम्हें अपने मकसद के लिए इस्तेमाल कर रहा है तुम्हें वो कंट्रोल कर रहा है और क्या तुम जानते हो कि तुम हमारी फैमिली से ही बिलंग करते हो लेकिन हां हमें इस बारे में कुछ भी पता नहीं था आज से पहले ये कहने के बाद डंबल डोर उसे वापस से अपनी असली दुनिया में लाकर छोड़ देते हैं उधर हम देखते हैं न्यूट को जो कि उसी जगह पर चला जाता है जहां पर उसे डंबल डोर ने जाने के लिए कहा था जो कि के असल में एक जेल होती है लेकिन उसके वहां पर जाने से पहले ही जेलर एक चालाकी करता है वो उसके सारे मैजिकल गिफ्ट्स जो कि डंबल डोर ने उसे दिए थे वो हासिल कर लेता है अब यहां पर आने के बाद फाइनली न्यूट अपने भाई को ढूंढ लेता है यानी जिसको पुलिस पकड़ कर ले गई थी वो उसकी रस्सियों को खोलता हुआ उसे आजाद कर देता है लेकिन देखते ही देखते अचानक से वहां पर बहुत सारे क्रिएटर्स आ जाते हैं और उन पर हमला कर देते हैं लेकिन यहां पर जो न्यूट होता है वो क्रिएचर्स के बारे में बहुत कुछ जानता था इसीलिए वो यहां पर अपना दिमाग लगाते हुए एक टेक्निक का इस्तेमाल करते हुए उन क्रिएचर से बचते हुए वहां से निकल जाता है लेकिन जब वो आगे बढ़ रहे होते हैं तो तभी अचानक से उनके सामने एक बहुत ही बड़ा क्रिएचर आ जाता है लेकिन यहां पर भी न्यूट और उसका भाई किसी तरह करके खुद को उस क्रिएचर से बचाने में कामयाब हो जाते हैं इसके बाद न्यूट किसी तरह करके अपने सारे मैजिकल गिफ्ट्स फिर से हासिल कर लेता है और अब जैसे ही ये सारे लोग उस टाई को टच करते हैं तो ये लोग टेलीप होकर एक अलग जगह पर आ जाते हैं सीन चेंज होकर जाता है दोबारा से मिनिस्टर की मैजिक ऑफिस में और उस टाइम वहां पर एक पार्टी चल रही होती है लोग सेलिब्रेशन कर रहे होते हैं यहीं पर वो बेकर और प्रोफेसर भी आए होते हैं और सिर्फ यही नहीं बल्कि वहां पर गंडो वेल्ड भी आते हैं और उसके साथ बेकर की दोस्त भी आती है जो कि अब ग्रो वेल्ड के साथ मिली हुई थी लेकिन यहां पर आने के बाद बेकर की दोस्त उसकी तरफ देखती भी नहीं और उसका ऐसा बिहेव देखकर उस बेकर को दुख भी होता है और काफी बुरा भी लगता है उसे इस पार्टी में वो कैंडिडेट्स भी आए हुए थे जो अगले इलेक्शन में खड़े होने वाले थे उनमें से जो सबसे उसे सीनियर होती है वो एक लड़की होती है और उसे मारने के लिए गंडो वेल्ड उसके पास एक वेटर को भेजता है ड्रिंक देकर और उस ड्रिंक में जहर मिला होता है लेकिन जो प्रोफेसर होती हैं उन्हें इस बारे में पता चल जाता है और इससे पहले कि वो लड़की उस जहर वाले ड्रिंक को पीती प्रोफेसर अपनी मैजिक से उसे उससे दूर फेंक देती है तब ये देखकर इसी दौरान वो बेकर जल्दी से अपनी स्टिक लेकर खड़ा हो जाता है और वो उस स्टिक को ग्रंड वेल की तरफ कर देता है ये बताने के लिए ये सब कुछ इसने किया है अब ये देखकर वो सारे लोग बेकर को गलत समझने लगते हैं वो समझते हैं कि शायद ये बेकर ग्रंड वेल्ड को मारने वाला है लेकिन तभी यहां पर वो प्रोफेसर खुद को और उस बेकर को टेलीप करके वहां से कहीं और ले जाती है ये दोनों अब एक ऐसी जगह पर जाते हैं जहां पर डंबल डोर न्यूट और उसका भाई पहले से ही मौजूद होते हैं यहां पर वो प्रोफेसर न्यूट और उसके भाई को एक न्यूज़पेपर दिखाती है जिसमें यह लिखा होता है कि जो बेकर है वो इनोसेंट नहीं है बल्कि वो एक किलर है क्योंकि आज उसने ग्रंड वेल्ड को मारने की कोशिश की है तब डंबल डोर अपने बाकी साथि से कहते हैं कि असल में गंडो वेल्ड भी अब एक कैंडिडेट बन चुका है यानी कि अब वो भी जादुई दुनिया में होने वाले इलेक्शंस में हिस्सा लेगा ये कहते हुए डंबल डोर उन सभी को एक किंगडम दिखाते हैं और यही वो जगह थी जहां पर अब वाले इलेक्शंस होने थे अगले सीन में हम देखते हैं कि ये सारे लोग डंबल डोर के भाई से मिलने के लिए आते हैं यहां पर डंबल डोर अपने भाई को एक बात बताता है जो कि वो आज से पहले नहीं जानता था वो कहता है कि वो जो शिकारी है ना वो तुम्हारा बेटा है और यह बात हम आज से पहले नहीं जानते थे अब ये बात सुनने की की बाद डंबल डोर का भाई बहुत हैरान होता है क्योंकि उन्हें तो इस चीज का अंदाजा तक नहीं था फिर न्यूट को शिशे में कुछ लिखा हुआ दिखता है वहां पर लिखा हुआ था आई वांट टू कम टू होम अब ये बात न्यूट को अजीब लगती है इसलिए वो ये बात जाकर डंबल डोर को बताता है तब डंबल डोर उसकी बात सुनकर उसे कहते हैं कि ये असल में एक मैसेज है और ये मैसेज हमारे लिए ही भेजा गया है और मैं ये भी जानता हूं कि ये मैसेज हमारे लिए किसने भेजा है ये मैसेज हमारे लिए उसी शिकारी ने भेजा है लेकिन इसके साथ ही एक बुरी खबर भी है और वो यह कि वो शिकारी बहुत जल्द मरने वाला है क्योंकि मुझे पता चला है कि उसके आसपास एक खास किस्म का परिंदा घूम रहा है और वो परिंदा सिर्फ उसी इंसान के आसपास रहता है जिसकी बहुत जल्द मौत होने वाली होती है आगे बातें करते हुए डंबल डोर अपनी बहन की बारे में भी बताते हैं वो कहते हैं जो बात मैं तुम्हें बताने जा रहा हूं यह बात आज से तकरीबन काफी सालों पहले की है हुआ यह था कि मेरी और मेरे भाई की किसी बात को लेकर बहस हो गई और यह बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि लड़ाई में बद गई थी जिसकी वजह से हम दोनों भाई एक दूसरे पर छड़ी से अटैक करने वाले थे और यह छड़ी भी कोई आम छड़ी नहीं थी बल्कि जादुई चड़ी थी लेकिन तभी बदकिस्मती से हमारी बहन वहां से गुजर रही थी जिसकी वजह से हमारा वो अटैक जो एक दूसरे को लगना था वो हमारी बहन को लग गया जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई हम अपनी बहन की मरने की वजह से बहुत दुखी थे और उसकी मौत को हम आज तक नहीं भुला पाए और बस तभी से लेकर आज तक मेरा भाई और मैं एक दूसरे से बात नहीं करते उधर ग्रंड वर्ल्ड अपने जादू से दोबारा से क्रिएचर क्वीन के उसी बच्चे को दोबारा से जिंदा कर लेता है जिसे पहले उसने गला काट के मार दिया था लेकिन यहां पर साथ ही साथ ग्रंड वेल्ड को ये बात भी पता चल जाती है कि उस क्रिएचर क्वीन के उस दिन एक नहीं दो बचे हुए थे यानी क्रिएचर क्वीन का एक और बच्चा भी है यानी वही बच्चा जिसे न्यूट उठाकर ले गया था लेकिन उस दिन की लड़ाई में उस शिकारी को कुछ भी पता नहीं चल पाया एक क्रिएचर क्वीन का कोई दूसरा बच्चा भी है जिसे योट अपने साथ ले गया है अब इस बात की वजह से ग्रंड वल्ड उस शिकारी पर बहुत गुस्सा करता है वो उस पर हमला करते हुए उसे कहता है कि देखो तुमने कितनी बड़ी बेवकूफी कर दी आखिर तुम इतनी बड़ी लापरवाही कैसे कर सकते हो तुम्हें अंदाजा भी नहीं हुआ कि उस क्रिएचर क्वीन का एक और बच्चा भी है और न्यूट उसे अपने साथ ले गया है और हां बात सुनो तुम्हारे पास एक आखिरी मौका है अगर तुम बचना चाहते हो तो तुम्हें किसी भी तरह करके डंबल डोर को मारना होगा और हां सुन लो अगर तुम ऐसा ना कर पाए तो मैं तुम्हें मार डालूंगा उधर न्यूट की साथी पांच और सूटकेस लेकर आती है यानी कि जो उस ने उस वर्कर से बनवाए थे जो सेम टू सेम न्यूट के सूटकेस जैसे थे और वहां पर जो लोग होते हैं उन्हें ये बात नहीं पता चल पाती कि आखिर असली सूटकेस कौन सा है यानी वो वाला सूटकेस जिसमें उस क्रिएचर क्वीन का बच्चा है उधर डंबल डोर अपने साथियों से कहते हैं कि हमें किसी भी तरह करके क्रिएचर क्वीन के इस बच्चे को सही सलामत इलेक्शन वाली जगह पर ले जाना है क्योंकि ये एक ऐसा क्रिएचर है जो लोगों की सिर्फ सोल्स देखकर ही यह बात बता सकता है कि आखिर कौन सा इंसान अच्छा है और कौन कौन सा बुरा है और यह क्रिएचर जिस भी इंसान के सामने जाकर झुक जाएगा तो उसी इंसान को बगैर कोई सवाल किए जादुई दुनिया का लीडर बना दिया जाएगा और जैसा कि हम जानते हैं कि ग्रंड वेल्ड के पास भी क्रिएचर क्वीन का एक बच्चा है तो अब वो अपने जादू से उस क्रिएचर क्वीन के बच्चे को अपने कंट्रोल में कर लेगा और खुद लीडर बनने के लिए उसे इस्तेमाल करेगा इसीलिए डंबल डोर चाहते थे कि क्रिएचर क्वीन का ये बच्चा इलेक्शन वाली जगह पर जरूर पहुंचे क्योंकि एक असली क्रिएचर ही यह बात बता सकता है कि कौन सा इंसान अच्छा है और कौन सा बुरा है और कौन सा इंसान इस काबिल है जिसे लीडर बनाया जाए उधर वो सभी लोग अपना-अपना एक-एक सूटकेस लेकर टेलीप होकर इलेक्शन वाली जगह पर आते हैं इसी दौरान उस प्रोफेसर और न्यूड के भाई को गंडो वेल के लोग देख लेते हैं गंडो वेल के लोग उन दोनों का पीछा करते हैं इसी बीच उन लोगों की आपस में लड़ाई हो जाती है लेकिन अब क्योंकि ग्रंड वेल्ड की लोग तादाद में काफी ज्यादा थे इसीलिए वो उन दोनों पर भारी पड़ते हैं और फिर इसी बीच वो उन दोनों को पकड़ लेते हैं लेकिन अब जैसे उनकी के इसको खोला जाता है तो उसमें से निकलते हैं कुछ मैजिकल बॉल्स और वो मैजिकल बॉल्स एक-एक करके ग्रो वेल्ड के सभी लोगों पर फटने लगती है अब इसी सब के दौरान उस बेकर का सूटकेस भी पकड़ा जाता है लेकिन वो सूटकेस खाली होता है यानी उसमें तो कुछ भी नहीं होता अब इसी दौरान बेकर की वो फ्रेंड जो गंडो वेल्ड के साथ मिल गई थी वो बेकर से मिलने आती है और वो उस बेकर से कहती है कि प्लीज मुझे माफ कर दो मैं तुम्हें छोड़कर चली गई थी और गंडो वेल के साथ शामिल हो गई थी अभी वो दोनों बातें कर ही रहे होते हैं कि तभी व यहां पर गंडो वेल्ड के लोग आकर उन्हें पकड़ लेते हैं उधर प्रोफेसर और न्यूट के भाई के पीछे कुछ और लोग लगे हुए थे लेकिन तभी यहां पर एंट्री होती है न्यूट के उसी साथी की यानी जिसने ग्रंड वेल्ड को सब कुछ बता दिया था यहां पर आकर वो अपने साथियों को बचाता है और उन सभी को हरा देता है क्योंकि अभी भी वो डंबल डोर के लिए ही काम करता है उसी के साथ है और उसने उस दिन ग्रीडो वेल्ड का साथ देने का छोटा-मोटा ड्रामा किया था उधर न्यूट भी अपने हिस्से का सूटकेस लेकर इलेक्शन वाली जगह पर जा रहा होता है लेकिन तभी अचानक से गंडो वेल की एक साथी उसके सामने आती है उस पर अटैक करती है उसे बेहोश करके उससे उसका सूटकेस ले लेती है और अब अगले ही सीन में जैसे ही न्यूड को होश आता है तो वो औरत वापस से उसके पास आती है और उसे उसका सूटकेस वापस लुटाती है लेकिन तभी हम यहां पर एक बड़ी ही हैरान कर देने वाली चीज देखते हैं न्यूड जैसे ही उस सूटकेस को पकड़ता है वो सूटकेस जल जाता है अब इसी सब के बीच यहां पर हम देखते हैं कि गंडो वेल्ड ने एक चालाकी की है असल में वो यहां पर अपने साथ क्रिएचर क्वीन का जो बच्चा लाया होता है वो उसकी मदद से खुद को इलेक्शन में जितवा चुका होता है यानी कि अब ग्रो वेल्डी जादुई दुनिया का लीडर है और अब जाहिर सी बात है जब वो लीडर बन गया है तो सभी उसकी बात मानेंगे और लीडर बनते ही व सबसे पहले उस बेकर पर इल्जाम लगाता है वो कहता है कि इसे मत छोड़ो इसने मुझे मारने की कोशिश की थी साथ ही साथ वो उस पर अपने जादू से भी हमला करता है लेकिन इतनी ही देर में वहां पर जादूगरनी आ जाती है और वो ग्रिटो वेल्ड की जादू से उस बेकर की जान बचा लेती है अब ठीक उसी टाइम वहां पर शिकारी भी आ जाता है और वो सभी लोगों को कहता है कि मैं आपको एक जरूरी बात बताने वाला हूं असल में जो ग्रंड वर्ल्ड है ना ये एक धोखेबाज इंसान है क्योंकि इसके पास क्रिएचर क्वीन का जो बच्चा है वो असली क्रिएचर नहीं है इतनी ही देर में न्यूट की साथी भी अपने फाइनल सूटकेस के साथ वहां पर आती है यानी कि असली सूटकेस जिसमें क्रिएचर क्वीन का वो बच्चा था और अब हम यहां पर बड़ी ही हैरान कर देने वाली चीज देखते हैं क्रिएचर क्वीन का वो बच्चा जाकर डंबल डोर के सामने जो जाता है यानी इसका मतलब यह है कि डंबल डोर ही एक अच्छा इंसान है वोही इस काबिल है कि अगला लीडर वही बने तब ये देखकर डंबल डोर उस क्रिएचर से कहता है तुमने मुझे चूज किया है मुझे इस काबिल समझा है कि अगला लीडर मैं ही बनूं तो अब चलो तुम मुझे एक बात बताओ कि क्या यहां पर मेरे अलावा कोई और ऐसा इंसान है जो अच्छा हो और लीडर बनने के काबिल हो अब डंबल डोर की ये बात सुनकर वो क्रिएचर उस जादूगरनी के आगे जाकर झुक जाता है यानी वही जादूगर ने जिसने उस बेकर की जान बचाई थी और अब यहां पर जादू गरने को जादूई दुनिया की अगली लीडर बना दिया जाता है अब यह सब कुछ देखकर ग्रोवल को बहुत बुरा लगता है उसे काफी गुस्सा आता है उसे इतना गुस्सा आता है कि वो अपने जादू से उस शिकारी पर अटैक कर देता है इस हमले की वजह से वो शिकारी काफी कमजोर हो जाता है और काफी जख्मी भी और अब यहां पर डंबल डोर और उसका भाई उस शिकारी की जान बचाने के लिए कुछ स्पेल्स यानी मैजिकल वर्ड्स का हमला करते हैं जिससे होता यह है कि वो मैजिकल वर्ड्स आपस में ही टकरा जाते हैं और अब ऐसा होते ही वहां व पर एक काफी बड़ा ब्लास्ट होता है जिसकी वजह से उनका वो लॉकेट भी टूट जाता है यानी जिस पर डंबल डोर और गंडो वेल्ड की ब्लड अर्थ हुई हुई थी यानी कि अपने अपने खून से जो कसम उन्होंने ली थी वो यहां पर आज टूट जाती है और अब यहां पर डंबल डोर और गंडो वेल्ड एक दूसरे के खिलाफ लड़ने लगते हैं यानी कि जो चीज वो आज तक नहीं कर पाए थे और अब यहां पर उन दोनों के बीच बहुत ही बड़ी लड़ाई होती है लेकिन इस लड़ाई के दौरान एक टाइम ऐसा भी आता है जब दोनों रुक जाते हैं और तब इस लड़ाई को यहीं पर खत्म करके डंबल डोर वहां से जाने लगते हैं तब ग्रंड वेल्ड उसे रोकता है और उसे पूछता है कि क्या तुम अब भी मुझसे उतना ही प्यार करोगे जितना पहले करते थे तब उसकी बात सुनकर डंबल डोर उसे कहता है कि नहीं बिल्कुल भी नहीं ऐसा कहने के बाद डंबल डोर वहां से चले जाते हैं अब बाद में ग्रंड वेल्ड भी वहां से जाने लगता है उधर डंबल डोर का भाई भी उस शिकारी को कबूल कर लेता है कि यह मेरा बेटा है और यहां पर वो शिकारी काफी जख्मी होता है वो मरने वाला होता है तो यहां पर डंबल डोर का भाई सबसे पहले उस शिकारी से माफ मा मांगता है और बाद में उसे अपने घर लेकर जाता है अगले सीन में हम उस बेकर और उसकी फ्रेंड को देखते हैं जिनकी अब शादी हो गई थी और वो दोनों बड़ी खुशी-खुशी अपनी जिंदगी गुजार रहे थे यहीं पर न्यूट से मिलने एक लड़की आती है जो कि असल में इन्हीं की साथी थी और उनको दिखाते हुए ही ये मूवी यहीं पर एंड हो जाती है और उनको दिखाते हुए ही ये मूवी यहीं पर एंड हो जाती है थैंक यू फॉर वाचिंग