सो एक बड़े गैप डाउन के बाद बाजार में एक अच्छा खासा डाउन साइड से रिकवरी आया और 25000 के लेवल को मार्केट ने डिफेंड किया कल है वीकली एक्सपायरी सो देखते हैं कि कल मार्केट इन लेवल्स को डिफेंड कर पाता है कि नहीं लेकिन अगर अभी की बात करें तो यहां पे इंस्टिट्यूशन पॉइंट ऑफ व्यू से अगर आप देखोगे तो एफ आई ने यहां पे लगभग 975 करोड़ का बाय किया है कैश में 97 करोड़ का यहां डीआई ने बाइंग किया लेकिन यहां पे वहीं एफ आई ने स्टॉक फ्यूचर्स ऑप्शंस को मिलाकर टोटल लगभग 6700 करोड़ के आसपास की नेट सेलिंग की है नेटली आज के बाजार में आईटी हो गए पीएससी हो गए मेटल हो गए सभी सेक्टर में एक सेलिंग का प्रेशर देखने को मिल रहा था लेकिन जहां क्रूड ऑयल में गिरावट थी उसका फायदा सीधा पेंट इंडस्ट्री को आज देखने को मिला और पेंट इंडस्ट्री में आप देख सकते हो एक अच्छा खासा अपसाइट था ग्लोबल अपडेट की बात करें तो अभी अगर आप देखोगे तो यूएस के मार्केट कल की गिरावट के बाद आज थोड़ा बहुत संभलने की कोशिश कर रहे हैं एंड उसके बेसिस प गिफ्ट निफ्टी अभी लगभग 87 पॉइंट आपको अब देखने को मिलेगा तो इन लेवल्स पर थोड़ा सावधान रहना है अपने को