दोस्तों रूस के बैलिस्टिक मिसाइलों ने यूक्रेन के शहर पुताओ में वाकया एक फौजी तरबियती मरकज और एक करीबी हस्पताल को निशाना बना लिया है फजाईले से मुतालिक खतरे की घंटी बजने के बाद लोगों के पास बचने के लिए पनाहगाह तक जाने का वक्त बहुत कम था जिसकी वजह से कम से कम 47 अफराद हलाक और 206 जख्मी हो गए हैं यूक्रेन सरजमीन पर यह हमला अब तक का मोहल तरीन रूसी हमला था सदर जेलेंस्की ने कहा है कि को इन हमलो की कीमत अदा करनी पड़ेगी याद रहे दोस्तों कि सदर जेलेंस्की रूस के हमलो को रूसी स्कीम कहते हैं