Worldwide Microsoft Outage Explained

19 जुलाई 2024 इस दिन पूरी दुनिया में अचानक से सभी माइक्रोसॉफ्ट की सर्विसेस जैसे ऑफि 365 टीम्स आउटलुक वन ड्राइव एंड अजूरी ने काम करना बंद कर दिया एंड कंप्यूटर स्क्रीन्स पर एक डेडली एरर शो हुआ जिसे हम ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ भी कहते हैं तो आज की इस वीडियो में हम जानेंगे कि यह आउटेज कैसे और क्यों हुआ एंड इसका ओवरऑल इंपैक्ट क्या पड़ा तो चलिए शुरू करते हैं आज की इस वीडियो को पहले जानते हैं कि व्हाट एक्चुअली हैपेंड क्राउड स्ट्राइक नाम की एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी है जिन्होंने एक रूटीन सॉफ्टवेयर अपडेट रिलीज किया था इस अपडेट का मेन ऑब्जेक्टिव था नए थ्रेट्स को डिटेक्ट करना एंड उनके बारे में इंफॉर्मेशन गैदर करना बट अनफॉर्चूनेटली इस अपडेट में कुछ बग होने की वजह से वर्ल्ड वाइड बहुत सारे सेक्टर्स पे इफेक्ट पड़ा लाइक एयरलाइंस एंड एयरपोर्ट्स में स्टाफ स्लिप्स के मदद से स्केड्यूल टाइमिंग एंड बोर्डिंग पास डिस्ट्रीब्यूशन कर रहे थे एंड अकॉर्डिंग टू फ्लाइट अवे ट्रैकर 21000 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले हुई एंड फ्लाइट्स कैंस लेशन भी देखने को मिली हॉस्पिटल्स एंड बैंक्स में चीजों को मैनुअली किया जा रहा था बट इसका इंडियन स्टॉक मार्केट पर कुछ असर नहीं पड़ा एंड जैसे ही ये आउटेज हुआ उसके कुछ टाइम बाद क्राउड स्ट्राइक के सीईओ जॉर्ज ने यूजर्स को एक ट्वीट करके बताया कि यह कोई सिक्योरिटी इंसीडेंट या साइबर अटैक नहीं है और उन्होंने प्रॉब्लम ढूंढ ली है एंड उसका सलूशन भी जारी कर दिया है इसके साथ ही उन्होंने कस्टमर्स को लेटेस्ट अपडेट्स के लिए उनके सपोर्ट पोर्टल को विजिट करने के लिए कहा लद यह कोई साइबर अटैक नहीं था बट है हैकर्स इस सिचुएशन का पूरा फायदा उठा रहे थे वो लोग फिशिंग अटैक्स जैसे सोशल इंजीनियरिंग टेक्निक्स यूज कर रहे थे ताकि लोग मालवेयर डाउनलोड कर ले क्राउड स्ट्राइक ने इससे रिलेटेड यह भी बताया कि हैकर्स क्राउड स्ट्राइक हाई फन h नाम की एक मशियल जिप फाइल भी सर्कुलेट कर रहे हैं टू टारगेट लेटिन अमेरिकन कस्टमर्स बट यह सब होने के बाद पैच अपडेट रिलीज कर दिया गया एंड सिस्टम्स रिकवर होना शुरू हो गए फिर क्राउड स्ट्राइक ने अपडेट देते हुए 26 जुलाई को ट्वीट करके बताया कि 97 पर से ज्यादा विंडो सेंसर सही हो गए हैं लद सभी चीजें लगभग नॉर्मल हो चुकी है बट टू मेक श्योर कि ऐसी चीजें दोबारा ना हो उसके लिए क्राउड स्ट्राइक को किसी भी अपडेट को रिलीज करने से पहले और अच्छे से टेस्टिंग करने की जरूरत है क्योंकि ऐसे सिचुएशंस लिटरली केस क्रिएट कर सकते हैं स्पेशली जब हम सब इतना डिपेंडेंट हैं इन टेक्नोलॉजीज पे सो यह थी कंप्लीट स्टोरी ऑफ वर्ल्ड वाइड माइक्रोसॉफ्ट आउटेज आई होप यह वीडियो आपको फॉर्मेटिव लगी होगी तो आज के लिए बस इतना ही मैं मिलता हूं आपको नेक्स्ट वीडियो में तब तक के लिए टेक केयर एंड गुड बाय

Share your thoughts