और अब आपको बताएं कि इंटरनेट बंदिश की वजह से करोड़ों रुपए का नुकसान बना बोल के प्रोग्राम ब्यापार का मौजू आईटी एक्सपर्ट डॉक्टर सुहेल मुनीर ने कहा पाकिस्तानी फ्रीलांसर्स के लिए बैनल अकवाबा हो चुका है बैरून दुनिया में यह तासुर दिया जा रहा है कि पाकिस्तान में इंटरनेट सुस्त है बड़ शदीद हमारी इकॉनमी को नुकसान हुआ देखिए हम ये कहते हैं कि हमारी नॉलेज एक्सपोर्ट्स या आईटी एक्सपोर्ट्स 3 बिलियन डॉलर से ऊपर है गवर्नमेंट की डिजायर है कि इसको भी 10 तक लेके जाए जाए बहुत मुश्किल टारगेट है बट चार से पाच बिलियन तक लेके जाना है एक पाकिस्तानी कंपनी जो पाकिस्तान में बैठ के फ्रीलांसर जो पाकिस्तान में बैठ के सर्विस दे रहा है उसका इस वक्त सबसे बड़ा मसला यह है कि जब वो अपनी सर्विस कैपेबिलिटी बेचता है किसी फॉरेन कस्टमर को तो उसके पास वैसी परसेप्शन का इशू है वो से पाकिस्तान और पाकिस्तान की कैपेबिलिटी बेचना है जो कि एक अच्छा इमेज ऑलरेडी नहीं है टॉप ट ऑफ जब वो मार्केटिंग कर रहा है और उसको कस्टमर यह कहता है कि पाकिस्तान में तो इंटरनेट के भी इशू है तो तुम ये सर्विस कैसे प्रोवाइड करोगे एंड दैट बिकम अ वेरी बिग इशू फॉर तो जो ये परसेप्शन क्रिएट हो रही है और ओवरऑल जो इसका नुकसान सिर्फ आज नहीं हो रहा इसको ओवरकम करना बहुत मुश्किल हो जाएगा इसीलिए इट इ नॉट समथिंग ट शुड बी टेकन लाइटली सब्सक्राइब करें और बेल दबाए ताकि कोई खबर रह ना जाए