क्या नल एमसीयू के अब तक के सबसे पावरफुल विलन थनोस से भी ज्यादा पावरफुल है और क्या नल थनोस को हरा सकता है एक तरफ है थनोस जो एमसीयू का सबसे पावरफुल विलन है जिसने सारे अवेंजर्स को हरा दिया और एक चुटकी में आधे यूनिवर्स को खत्म कर दिया और कॉमिक्स में भी नोस बहुत ही ज्यादा पावरफुल है और दूसरी तरफ है सारे सिंट्स का राजा नल जो तब से एक्जिस्ट करता है जब सब तरफ डार्कनेस का राज था नल इतना ज्यादा पावरफुल है कि उसने अपने ही डार्कनेस से नेकरोस फड बनाया था जो देवताओं को हमेशा के लिए खत्म कर सकता है जो हमें थॉर लव एंड थंडर में देखने को भी मिला था जिससे गौर देवताओं को मार रहा था नल सारे सिंबोस का क्रिएटर है और उनको कंट्रोल कर सकते ता है नल इतना ज्यादा पावरफुल है कि उसने अपने पावर से क्लिंट नाम का एक पूरा प्लानेट ही बना दिया था तो क्या होगा अगर थनोस और नल फाइट करें इसमें कोई शक नहीं कि नल थनोस से बहुत ज्यादा पावरफुल है तो थनोस को हराना उसके लिए मुश्किल नहीं होगा पर अगर थनोस सारे इंफिनिटी स्टोन के साथ फाइट में आए तो ये लड़ाई काफी इंटरेस्टिंग होगी बाकि तुम बताओ दोनों में से कौन जीतेगा