i 814 द कांडाहर हाईजैक मुझे तो एक बढ़िया सीरीज लगी इस सीरीज ने बड़े ही अच्छे से ड्रामा और थ्रिल का बैलेंस मेंटेन किया है ड्रामा के सींस जहां आपको कैरेक्टर्स के लिए फील करवाते हैं वहीं पर थ्रिल की वजह से आप इस सीरीज में डटे रहते हो सिनेमेट ग्राफी और वीएफ भी इस सीरीज को एक अलग लेवल पर लेके जाते हैं कास्ट मेंबर्स के उम्दा परफॉर्मेंसेस की वजह से यह सीरीज काफी ज्यादा ऑथेंटिक लगता है अगर आपको थ्रिलर जॉनर बड़ा पस है तो इस सीरीज को मिस मत कीजिएगा