एक आदमी को रेत में कुछ चमकता हुआ दिखाई देता है पूरी तरीके से रेत हटाने पे वो कुछ एक रिमोट की तरह लग रहा था अब वो आदमी रिमोट के बारे में थोड़ा बहुत कुछ सोचने लगता है और रिमोट को साफ करने के चक्कर में उससे एक बटन दब जाती है जिससे कि वहां पे बना एक पिरामिड धरती के ऊपर आ जाता है ये सब देख के आदमी का तो मुंह खुला का खुला रह जाता है वो एक और बटन दबाता है और पिरामिड के अंदर से सीढ़ियां निकल के आ जाती हैं आदमी को उसके अंदर जाने की खुजली होती है और वो जैसे ही पिरामिड के अंदर घुसता है दरवाजा अपने आप बंद हो जाता है क्योंकि उस रिमोट को तो ट चबा चबा के कंट्रोल कर रहा था और उसकी वजह से ही पिरामिड का पूरा नक्शा इधर का उधर हो जाता है और कुछ देर बाद पिरामिड भी धरती के अंदर चला जाता है अब आदमी का क्या हाल हुआ होगा कमेंट करके जरूर बताना