The Perfect Couple Series Review | Netflix | Murder Mystery | Fiction Fan

संडे के दिन एक मॉडर्न मिस्ट्री बीन वच करने को मिल जाए उससे अच्छा और क्या चाहिए और मैं बात कर रहा हूं परफेक्ट कपल की जो कि [संगीत] के साथ जिसमें इंडियन एक्टर यानी कि ईशान खट्टर भी शामिल है और एक अच्छी मिसरी सीरीज वो होती है जो एपिसोड के एंड में दूसरे एपिसोड तक आपको खींच के ले गए और ये सीरीज सक्सेसफुल साबित होती है इसमें जहां पे हर एपिसोड के एंड में आपका शक अलग-अलग कैरेक्टर के ऊपर जाता है और जल्द से जल्द आप अगला एपिसोड देख के इस केमिस्ट्री को खत्म करना चाहोगे और सीरीज के अंदर कैरेक्टर्स की कमी नहीं है पर अच्छी बात ये है कि उन सभी कैरेक्टर्स की कहानी काफी अच्छी तरीके से दिखाई गई है जिसके चलते आप हर एक कैरेक्टर से अच्छे से कनेक्ट कर पाते हो और ी सीरीज ही बन जाती है अभी थ्रू आउट द सीरीज हम ये देखते रहते हैं कि इसमें होमोसेक्सुअल कपल कौन सा दिखाया जाएगा जो कि [संगीत] [संगीत] इस मर्डर को एक एक्सीडेंट बता देती है और इन्वेस्टिगेशन जो है वो फैमिली का एक मेंबर कर रहा होता है अब वो कौन सा मेंबर है ये मैं नहीं बताऊंगा पर सीरीज के अंदर पुलिस इन्वेस्टिगेशन का काम कर रही होती है और आपकी तरह वो भी हर एक कैरेक्टर के ऊपर डाउट करते हैं दूसरा बड़ा चेन था कुछ कैरेक्टर्स के ऐड होने में और कुछ कैरेक्टर्स के चेंज होने में जो कि बुक के अंदर कुछ और था और सीरीज के अंदर कुछ और नाम से उनको इंट्रोड्यूस किया गया है तीसरा और सबसे बड़ा मेजर चेंज था टैक के कैरेक्टर में जो कि निकोल किडमैन का हस्बैंड दिखाया गया है सीरीज के अंदर वो एक गंजेड़ी दिखाया गया है जो कि हमेशा [संगीत] फूंकतायन आपको देखने को नहीं मिलेगा और चौथा सबसे बड़ा चेंज था मर्डर में अब मर्डर तो दोनों ही जगह पे सेम रखा गया है पर उस मर्डर के पीछे की जो कहानी है वो चेंज कर दी गई है हल्की-फुल्की दोनों ही जगह पे जहां बुक के अंदर वो कैरेक्टर किसी और मोटिव के लिए मर्डर करता है वहीं पे सीरीज के अंदर उसका मोटिव चेंज कर दिया गया है अगर आपने बुक पढ़ रखी है तो कमेंट्स में बिना स्पॉयलर दिए बताना तो अगर आप मर्डर मिस्ट्री के फैन हो और कुछ देखना चाहते हो इस संडे को तो डेफिनेटली आप ये सीरीज शुरू कर सकते हो और पाच घंटे तक आप इसको देखते ही रहोगे जब तक आप इसको खत्म ना कर लो तो इसी के साथ ये था मेरा रिव्यू सीरीज के रिगार्डिंग अगर आपने य देख रखे है तो बिना स्पॉइल किए कमेंट्स में शेयर कर देना अपना ओपिनियन वीडियो पसंद आया तो लाइक कर देना चैनल पे नए हो तो सब्सक्राइब भी कर लेना मैं मिलता हूं एक और वीडियो में तब तक कीप बीइंग फिक्शन फैंस [संगीत]

Share your thoughts