Flood 2024 Update: बिहार से आई खौफनाक तस्वीर! Weather Today | Heavy Rain | Monsoon |Hindi News Bihar

बिहार के भागलपुर में गंगा नदी उफान पर है मसाड़ा में बाढ़ से हालात बेहद खराब हो गए हैं और यहां देखते ही देखते एक मकान बाढ़ के पानी में कैसे समा किया उसकी तस्वीरें देखिए पानी के प्रहार में देखते ही देखते पूरा का पूरा मकान कागज के खिलौने की तरह बह गया गनीमत रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ घर के अंदर कोई मौजूद नहीं था घर को पहले ही खाली कर दिया गया था लेकिन स्थानीय प्रशासन स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अब मदद की गुहार लगाई है अभी तक कोई मदद नहीं मिल पा रही है लेकिन लोगों तक कोई मदद नहीं पहुंची गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर से यहां किसानों की कई एकड़ फसल चौपट हो गई है और जो कटान का डर है वह लोगों को सता रहा है क्योंकि जो नदी किनारे घर बने हुए हैं यह कटाव की वजह से पानी में समा रहे हैं पूरा घर पानी में समा गया कुछ ही सेकंड्स के अंदर नीचे पानी में बहता हुआ यह घर आपके सामने और अब बात उत्तर प्रदेश के सीतापुर से बड़ी खबर आपको बता रहे हैं भारी बारिश के बाद हालात यहां बहुत खराब हो गए हैं शारदा नदी उफान पर है और बाढ़ का पानी यहां कई गांव तक पहुंच गया आप तस्वीरें देखिए पानी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है लहरपुर इलाके में घर के घर पानी में डूब गए इन तस्वीरों को देखिए घर के आगे सैलाब का आपको कब्जा दिखाई दे रहा होगा पानी के प्रहार में सड़कें पूरी तरह से डूबी हुई है सड़क नजर भी नहीं आ रही है रास्ते नजर नहीं आ रहे लोग बेहद परेशान है बाढ़ के कारण कई गांव का संपर्क भी जिला मुख्यालय से टूट गया है जी न्यूज

Share your thoughts