जब काम वाली पोछा लगा रही हो और मुझसे गलती से फर्श गंदा हो जाता है तो वह कहती है कि कोई बात नहीं आप जाओ मैं यहां दोबारा साफ कर दूंगी और जब मम्मी पोछा लगा रही होती है और मुझसे गलती से फर्श गंदा हो जाता है तो वो कहती है कि बेवकूफ देखकर नहीं चल सकता सारा दिन मोबाइल में घुसा रहता है और जब बहन पोछा लगा रही होती है और मुझसे पर गलती से गंदा हो जाता है तो तब वो कुछ कहती नहीं बल्कि मुझे ही पोछा बनाकर सारा एरिया साफ करती है