Haryana Election 2024: हरियाणा CM नायब सैनी ने इशारों ही इशारों में दे दिया बड़ा संकेत #bjpharyana

Published: Sep 12, 2024 Duration: 00:00:58 Category: News & Politics

Trending searches: when is the election 2024
जबरदस्त रिस्पांस है लोगों का एक तरफा माहौल है लोगों का जो आशीर्वाद जो प्यार है 2024 के तीसरी टाइम की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के ऊपर मोहर है और जब 8 तारीख को रिजल्ट आएंगे एक तरफा भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार सरकार बना रही है सभी नॉमिनेशन हो गए और कल प्रधानमंत्री जी की रैली है हां सभी हमारे प्रत्याशियों ने 9 के 9 स्थानों प नॉमिनेशन फाइल किए हैं मैं सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं शुभकामनाएं देता हूं और हरियाणा प्रदेश के लोगों से अपील करूंगा कि इस विकास की गति को और तेज करते हुए आदरणीय नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं हरियाणा में भी भारतीय जनता पार्टी की तीसरी बार सरकार बने और हरियाणा और नई विकास की ऊंचाइयों को छुए ऐसा मैं लोगों से अपील करूंगा कि कमल के फूल को डट करके वो वोट दें

Share your thoughts