Zelensky gives Biggest Challenge to Putin #india #shorts #geopolitics #putin #zelensky

Published: Sep 13, 2024 Duration: 00:00:58 Category: Education

Trending searches: president zelensky
व्लादिमीर पुतिन के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पूरे वेस्टर्न ग्लोबल वर्ल्ड ऑर्डर को रुक के पॉज करके सोचना पड़ा कि आगे हम क्या करने वाले हैं क्योंकि उन्होंने बुलाया प्रेस को क्रेमलिन में आराम से वो बात कर रहे थे बात करते करते कह दिया कि अगर आपने लॉन्ग रेंज मिसाइल्स अपने बच्चे जेलेंस्की को दिया और अगर उसको और पैंपर किया आपने तो हिट्स आएंगे रशिया पे बट वो आराम से रशिया पे हिट नहीं कर सकता क्योंकि उसके पास एग्जैक्ट प्रेसा इज कोऑर्डिनेट्स नहीं होंगे और ये सैटेलाइट डेटा अगर वस से मिला तो मैं मान लूंगा कि आप लोग हमारे साथ डायरेक्ट वॉर पे हो एंड आई विल डिक्लेयर अ वॉर अगेंस्ट नाटो सोचिए मतलब नो जेलेंस्की नो पपेट नो यूक्रेन पुतिन वर्सेस नाटो और उसके बाद एज अ मैसेजिंग वो छह ब्रिटिश डिप्लोमेट को उठा के बाहर एक्सपेल कर देते हैं कहते हैं कि ये लोग यहां पे एस्पी अनाज कर रहे थे इसके बाद पूरी सिक्योरिटी एस्टेब्लिशमेंट वो कांप जाती है जस्टिन टूरो की स्टार्मर जो बाइड ये सब सोच रहे थे लॉन्ग रेंज वेपंस का बट जब वाशिंगटन में मिलते हैं तो ये बोल देते हैं ना नहीं नहीं लेट्स नॉट एस्केलेट पुतिन इज वेरी सीरियस और इसे बोलते हैं फियर ऑफ अ स्पाई ऐसे शॉट्स के लिए सब्सक्राइब करिए कनेक्टिंग डॉट्स को

Share your thoughts