व्लादिमीर पुतिन के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पूरे वेस्टर्न ग्लोबल वर्ल्ड ऑर्डर को रुक के पॉज करके सोचना पड़ा कि आगे हम क्या करने वाले हैं क्योंकि उन्होंने बुलाया प्रेस को क्रेमलिन में आराम से वो बात कर रहे थे बात करते करते कह दिया कि अगर आपने लॉन्ग रेंज मिसाइल्स अपने बच्चे जेलेंस्की को दिया और अगर उसको और पैंपर किया आपने तो हिट्स आएंगे रशिया पे बट वो आराम से रशिया पे हिट नहीं कर सकता क्योंकि उसके पास एग्जैक्ट प्रेसा इज कोऑर्डिनेट्स नहीं होंगे और ये सैटेलाइट डेटा अगर वस से मिला तो मैं मान लूंगा कि आप लोग हमारे साथ डायरेक्ट वॉर पे हो एंड आई विल डिक्लेयर अ वॉर अगेंस्ट नाटो सोचिए मतलब नो जेलेंस्की नो पपेट नो यूक्रेन पुतिन वर्सेस नाटो और उसके बाद एज अ मैसेजिंग वो छह ब्रिटिश डिप्लोमेट को उठा के बाहर एक्सपेल कर देते हैं कहते हैं कि ये लोग यहां पे एस्पी अनाज कर रहे थे इसके बाद पूरी सिक्योरिटी एस्टेब्लिशमेंट वो कांप जाती है जस्टिन टूरो की स्टार्मर जो बाइड ये सब सोच रहे थे लॉन्ग रेंज वेपंस का बट जब वाशिंगटन में मिलते हैं तो ये बोल देते हैं ना नहीं नहीं लेट्स नॉट एस्केलेट पुतिन इज वेरी सीरियस और इसे बोलते हैं फियर ऑफ अ स्पाई ऐसे शॉट्स के लिए सब्सक्राइब करिए कनेक्टिंग डॉट्स को