India Wins four medals on 2nd Day of Paris Paralympics 2024.#ytshorts #shorts #avanilekhara #paris

नमस्कार दोस्तों देश का आम आदमी चैनल में आप सबका फिर से स्वागत है आज हम बात करेंगे पेरिस पैरा ओलंपिक गेम्स के बारे में जिसमें कल हमारे देश की महिलाओं और पुरुषों ने भारत का नाम रोशन किया चार मेडल्स जीते जिसमें सबसे ज्यादा बड़ी भूमिका थी हमारे अवनी लेखरा जी को जिन्होंने बैक टू बैक गोल्ड मेडल जीते हैं और हमारी मोना अग्रवाल मनीष नरवाल और प्रीतिपाल जी आप सबको भी कांस और सिल्वर मेडल जीतने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं हार्दिक बधाई दिव्यांगता के क्षेत्र में जितने लोग भी जुड़े हैं जितने लोग दिव्यांग हैं उन सबके लिए आप लोग प्रेरणा स्रोत हो आप सबको उन पूरे भारतवर्ष की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं क्योंकि हमारे देश के तो जो नौजवान है जो लड़के हैं वो कुछ निकम में जो गलत काम कर रहे हैं लड़कियों के साथ मर्डर रेप कर रहे हैं उन सबको तो ऐसी सजा मिले कि जिसकी हम कल्पना भी ना कर सके फिर भी वीडियो अच्छा लगे तो लाइक कीजिए शेयर कीजिए और सब्सक्राइब कीजिए थैंक यू सो मच

Share your thoughts