Pakistani Spinner Saeed Ajmal जब England Cricket Team को बेवकूफ बनाया ! TEESRA Bowling Story ! #yt

Published: Sep 07, 2024 Duration: 00:00:59 Category: Sports

Trending searches: england
एक पाकिस्तानी स्पिनर ने पूरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बेवकूफ बनाकर इस तरह से 10 विकेट हासिल करी थी देखिए कहानी है साल 2012 में हुए पाकिस्तान टूर ऑफ इंग्लैंड की यहां पर इन दोनों टीम्स के बीच पहले टेस्ट मैच खेला जाना था और उस समय सईद अजमल दुनिया के नंबर वन बॉलर्स में से एक थे ऐसे में मैच से पहले फर्राटे दार इंग्लिश बोलने वाले गोरो ने सईद अजमल को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुलाया और इनसे सवाल पूछने लगे सईद अजमल को तो वैसे भी टूटी-फूटी इंग्लिश आती थी और इनके मैनेजर ने भी बोल रखा था कि सईद तुमने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ ऐसा बोलना है कि गोरे परेशान हो जाए कि ये आगे करने क्या वाला है अब सईद मिया ने बहुत सोचा और गोरो के सामने बोल दिया कि मैं बहुत जल्द तीसरा लाने वाला हूं वेल आपको बता दूं ती एक बॉलिंग टाइप होता है जिसे पाकिस्तानी स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने इजात किया था और कुछ समय बाद इस बॉलिंग पैटर्न को लोग भूल भी गए और सईद अजमल केस में इंग्लैंड वर्सेस पाकिस्तान के पहले टेस्ट मैच में सईद मिया 10 विकेट ले लेते हैं और इस टेस्ट सीरीज के दौरान सबको यही लगता था कि सईद अजमल तीसरा पैटर्न वाली बॉलिंग ार रहे हैं और इसीलिए इनको इतनी विकेट्स भी मिल रही है लेकिन जब ये पूरा टूर खत्म होता है और सईद अजमल को उनके तीसरे बॉलिंग पैटर्न के बारे में पूछा जाता है तब सईद बताते हैं कि मैंने तीसरा बॉलिंग पैटर्न कभी डाला ही नहीं फिर लोगों ने सईद से कहा कि आप तो कह रहे थे कि आप तीसरा डालने वाले हैं इस पर सईद कहते हैं कि मैंने सिर्फ तीसरा कहा वो भी इसीलिए क्योंकि मुझे तीसरा बच्चा होने वाला है

Share your thoughts